Couple shoots bold video in public in Haridwar: भारत में रील बनाने का चलन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते कई लोग हर जगह रील बनाते रहते है। और फेमस होने के लिए उन वीडियो को सोशल मीडिआ पर डालते है। यह सब अब तीर्थ स्थलों पर भी काफी अधिक हो गया है। और ऐसा ही कुछ हरिद्वार के हर की पौड़ी पर देखने को मिला है। जहाँ पर एक युवक और युवती एक आपत्तिजनक रील बना रहे थे जिस पर विवाद खड़ा हो गया। आइये जानते है क्या है पूरी घटना।
अर्धनग्न होकर बना रहे थे वीडियो | Couple shoots bold video in public in Haridwar
रील बनाने के बढ़ते चलन का असर अब धार्मिक स्थलों पर काफी अधिक पड़ने लगा है। और कई लोग फेमस होने के लिए धार्मिक स्थानों पर रील व वीडियो बनाने लगे है। और साथ ही कई लोग इन रील व वीडियो में आपत्ति जनक हालत में दिखाई देते है। और ऐसा ही कुछ एक युवक और युवती ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर किया।
इसे भी पढ़े:- Nine Arrested For Betting On IPL 2024 in Dehradun: IPL में लगवाते थे करोडो का सट्टा, पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा
बताया जा रहा है की मंगलवार को दोपहर दो बजे कुछ युवक और युवती हर की पैड़ी पर आए और फिर उन्होंने घाट को खाली करवाया। जिसके बाद एक युवक और युवती रील बनाने के लिए नाचने लगे. जिसमे की युवक और युवती ने भगवा रंग के कपडे पहने थे। जिसके बाद अर्धनग्न साड़ी पहने युवती और युवक आपत्तिजनक वीडियो बनाने लगे। जिसे देख वहाँ पर भीड़ इकट्ठी हो गई।
आपत्तिजनक वीडियो बनाना पड़ा भारी
जब युवक और युवती भगवा कपड़े पहनकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने लगे. तो वहां पर आस पास इकट्ठे हुए कई लोगो ने इसका विरोध किया. और उन्हें खरी खोटी सुना दी। यह विवाद लगभग आधे घंटे तक चला। जिसके बाद युवक और युवती वहां से चले गए। और इसके बाद इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा।
इसे भी पढ़े:- पिथौरागढ़ में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा हुई आसान, कर सकेंगे हेलीकॉप्टर से दर्शन
रील बनाने पर की जाएगी कार्रवाई
इस घटना के बाद काफी विवाद चल रहा है। और कई लोगो का कहना है. की तीर्थ स्थलों पर अभद्र वीडियो नहीं बननी चाहिए। और घटना के बाद हरिद्वार गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा की धार्मिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने वाले और अभद्र वीडियो बनाने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। और इसी के साथ नितिन गौतम ने कहा की अब हरिद्वार गंगा सभा पोस्टर भी लगवाएगी. जिन पर लिखा होगा की हरकी पैड़ी क्षेत्र में रील्स बनाना आपराधिक श्रेणी में आता है।
इसे भी पढ़े:- IIT Roorkee Passed Student Modified Bolero To Autonomous Car: आई आई टी रूडकी से पास एक छात्र ने बनायीं भारत की टेस्ला