HomeUttarakhand9 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, आधा शव...

9 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, आधा शव खाकर छोड़ा झाड़ियों में

Leopard Killed Nine Years Old Girl In Tehri Uttarakhand: टिहरी से एक खबर निकलकर आई है जहां पर एक 9 साल की बच्ची को एक गुलदार ने मार डाला। और उसके शव को आधा खा लिया और उसके शव को 30 मीटर दूर झाड़ियों में छोड़ दिया। जब से इस घटना की खबर परिवार को मिली है तब से परिवार में दुःख का माहौल बना हुआ है।

9 साल की पूनम को गुलदार ने बनाया अपना शिकार | Leopard Killed Nine Years Old Girl In Tehri Uttarakhand

यह पूरा मामला हिंदाव पट्टी के भौड गांव का है जहां पर रुकम सिंह की 9 साल की बेटी जिसका नाम पूनम था। वह अपने स्कूल से घर आ कर आंगन में खेल रही थी। और उसके 3 भाई बहन और भी थे जो घर के अंदर थे। जबकि पूनम की माँ जिनका नाम उषा देवी है वह खेतो में काम करने गई हुई थी।

पूनम की माँ उषा देवी जब शाम 4 बजे के आस पास घर पहुंची तो उषा देवी को अपनी बेटी पूनम घर में नहीं दिखाई दी. लेकिन पूनम की बड़ी बहन प्रियंका और छोटी बहन आराध्या व छोटा भाई प्रिंस तीनो घर पर ही सोए हुए थे। जब उषा देवी ने अपने बच्चों से पूनम के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की वह काफी देर से घर में दिखाई नहीं दी है।

इसे भी पढ़े:- कार के खाई में गिरने से हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 2 लोगों की गई जान, चार हुए घायल

उषा देवी ने जब पूनम को आस पास ढूंढा तो वह कही नहीं मिली। और जब गांव के लोगो ने भी उसे ढूंढ़ना शुरू किया तो घर से थोड़ी दूर पर ही लोगो को पूनम की चप्पल मिली। साथ ही खून के कुछ धब्बे भी देखने को मिले। जिसके बाद थोड़ा और ढूंढ़ने के बाद शाम 6 बजे के आस पास नौ साल की पूनम का शव 30 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला।

गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग ने लगाया पिंजरा

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गांव के विक्रम सिंह घणाता ने कहा की 9 साल की पूनम गांव के स्कूल में ही कक्षा चार में पढ़ती थी। और उसके पिता सऊदी अरब के एक होटल में काम करते है। इसी के साथ रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया की जैसे ही उन्हें पता चला की गुलदार ने एक 9 साल की बच्ची को मार दिया है तो विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंचकर उन्होंने मृतक पूनम के शव को कब्जे में ले लिया। गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा भी लगाया जा रहा है और साथ ही नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है की कई दिनों से गांव में गुलदार देखा जा रहा था और इस की शिकायत उन्होंने वन विभाग को भी की थी। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।


इसे भी पढ़े:- मेले में ढोल न बजाने पर SC जाति के ढोल वादक पर पंचायत ने लगाया जुर्माना, बहिष्कार करने का भी लगा आरोप

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here