750 Doctors Out Of Service In Six Districts Of Kumaon: इन दिनों कुमाऊ के अस्पताल चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे है जिसके चलते लोगो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका कारण 2 महीने पहले ख़त्म हुआ डॉक्टरों का बांड है। जिसके तहत कई डॉक्टर अस्पतालों से जा चुके है। लेकिन कुछ नए डॉक्टरों को भी रखा गया है। लेकिन उनकी संख्या न के बराबर है। जिस वजह से कुमाऊ के अस्पतालों में डॉक्टरों की बहुत कमी है।
कुमाऊं के छह जिलों में 750 डॉक्टर सेवा से बाहर | 750 Doctors Out Of Service In Six Districts Of Kumaon
हाल ही में कुमाऊँ मंडल के छह जनपदों के अस्पताल डॉक्टरों की कमी के चलते चिंता का विषय बने हुए है। जिनमे बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और नैनीताल शामिल है। इन जिलों में डॉक्टरों के बांड खत्म होने के कारण 750 डॉक्टर जा चुके है और उन्हें सेवा से बाहर कर दिया गया है।
लेकिन इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुछ नए डॉक्टरों को तैनात भी किया गया है जिनकी संख्या मात्र 150 ही है। जो की सेवा से बाहर किये गए चिकित्सकों की आधी से आधी संख्या के बराबर भी नहीं है। और इसी लिए अस्पतालों में जरुरत से कम चिकित्सकों के होने के कारण कुमाऊँ मंडल के छह जनपदों के मरीज बहुत परेशान है।
इसे भी पढ़े:- 1 घंटे में कर रहे है 1700 श्रद्धालु दर्शन, अब तक 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने से टुटा कई सालों का रिकॉर्ड
150 नए डॉक्टर ही हो पाए तैनात
जैसा की इन दिनों लोकसभा के चुनाव का दौर चल रहा था। और आचार संहिता भी लगी थी. जिसके कारण नए चिकित्सकों की तैनाती नहीं की जा सकी. और इतने में कुमाऊं के छह जिलों के अस्पतालों को चिकित्सकों की कमी से जूझना पड़ा। निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद नए चिकित्सकों को तैनात करने का काम शुरु हो गया है।
लेकिन अभी तक विभाग 150 डॉक्टरों को ही तैनात कर पाया है। और इन हालातो में मरीजों को अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिल रहे है। और वह दूसरे अस्पतालों में भागने पर मजबूर हो गए है।
दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती से बच रहे है डॉक्टर
कुमाऊ के 6 जिलों में पहले से चिकित्सकों की कमी है। और कुछ ऐसी खबरे सामने आ रही है जो इस चिकित्सकों की कमी से हो रही मुश्किलों को बढ़ाने में लगी है। बताया जा रहा है की जिन चिकित्सकों को कुमाऊ के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया है। वह जुगाड़ लगाकर चिकित्सक जिला या विकासखंड मुख्यालय के आस पास अपनी तैनाती करवा रहे है। जिस वजह से दूरस्थ क्षेत्रों को चिकित्सकों की कमी का और भी अधिक हर्जाना भुगतना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़े:- चारधाम यात्रा के सभी रास्तों के अस्पतालों में मिलेंगे MBBS डॉक्टर, तैनात हुए 246 नए डॉक्टर
चारधाम यात्रा के कारण कुमाऊं में बढ़ी डॉक्टरों की कमी
जैसा की आप सभी लोगो को पता होगा की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। और इधर कुमाऊ के 6 जिलों में पहले से ही चिकित्सकों की कमी चल रही थी। और ऐसे में चारधाम यात्रा में कुमाऊं के लगभग 120 चिकित्सक ड्यूटी में लगे हैं। और इस कारण कुमाऊं के छह जनपदों के अस्पताल की हालत बद से बदतर हो गई है।
नैनीताल स्वास्थ्य विभाग की निदेशक विनीता साह ने बताया की कुमाऊं के जिलों में जरुरत के अनुसार चिकित्सकों की तैनाती करी जा रही है। और चिकित्सकों की मांग सीएमओ से की गई थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की चिकित्सकों के तैनात करने का काम तेजी से हो रहा है।
इसे भी पढ़े:- लोहे के एंगल पर टिका है रास्ता, पुलिस ने अधिक भीड़ के कारण करी लोगो से अपील