HomeUttarakhandचारधाम यात्रा के सभी रास्तों के अस्पतालों में मिलेंगे MBBS डॉक्टर, तैनात...

चारधाम यात्रा के सभी रास्तों के अस्पतालों में मिलेंगे MBBS डॉक्टर, तैनात हुए 246 नए डॉक्टर

246 New MBBS Doctors Appointed in Uttarakhand: धन सिंह रावत जो उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री भी है। उनकी तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. की वह चार धाम यात्रा के रास्तो में आने वाले अस्पतालों और पर्वतीय क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों में हाल ही में बने MBBS डॉक्टर्स को प्राथमिकता के आधार पर भेजे।

246 MBBS डॉक्टर्स हुए पास | 246 New MBBS Doctors Appointed in Uttarakhand

उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा. की उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत और कुशल बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार मेहनत के साथ जुटी हुई है। और हाल ही में उत्तराखंड के बॉन्ड व्यवस्था के अंतर्गत सभी अलग-अलग राजकीय मेडिकल कॉलेजों से अभी-अभी 246 MBBS डॉक्टर्स पास आउट हुए हैं। जिन डॉक्टरों की ड्यूटी उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों व सरकारी अस्पतालों में लगाई जाएगी।

जिलों के विभिन्न अस्पतालों में होगी नए डॉक्टरों की तैनाती

अस्पतालों में रिक्तियों के आधार पर बांड धारक डॉक्टरों को तैनात करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मार्च 2024 को उत्तराखंड के नौ पर्वतीय जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को हाल ही में पास हुए MBBS डॉक्टरों की लिस्ट दी गई। ताकि वह चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने जिलों के अस्पतालों में रिक्तियों के अनुसार भर्ती करें।

धन सिंह रावत जी ने कहा की स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में हाल ही में पास हुए MBBS चिकित्सकों की तैनाती के लिये निर्वाचन आयोग से इजाजत मांगी थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग की तरफ से इजाजत भी दे दी गई थी। निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली इस इजाजत के बाद ही स्वास्थ्य महा निदेशालय ने संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को अभी-अभी बने चिकित्सकों की लिस्ट दे दी।

इसे भी पढ़े:- पहले दिन इतने भक्तो ने किये दर्शन, टूट गए पिछले सभी रिकॉर्ड, और बढ़ेगी भक्तो की संख्या

इन जिलों में हुए इतने डॉक्टरों की तैनाती

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा की उत्तराखंड में बॉन्ड व्यवस्था के अंदर कुमाऊं मंडल में 85 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई। वहीं गढ़वाल मंडल में 161 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया। और इनमे से किन जिलों में कितने नए चिकित्सकों की भर्ती हुई इसकी लिस्ट हमने नीचे दी है।

NO.DistrictNumber of Doctors
1टिहरी53 चिकित्सक
2पौड़ी38 चिकित्सक
3अल्मोड़ा33 चिकित्सक
4रूद्रप्रयाग30 चिकित्सक
5चमोली30 चिकित्सक
6पिथौरागढ़27 चिकित्सक
7बागेश्वर22 चिकित्सक
8उत्तरकाशी10 चिकित्सक
9चम्पावत03 चिकित्सक

इसे भी पढ़े:- हाईकोर्ट को नैनीताल से किया जाएगा शिफ्ट, नहीं मिल रही है नैनीताल में सुविधाए, जाने कहाँ बनेगा नया हाईकोर्ट

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here