HomeमनोरंजनWar 2 Release Date: स्पाई यूनिवर्स yrf की एक और मूवी जिसमे...

War 2 Release Date: स्पाई यूनिवर्स yrf की एक और मूवी जिसमे जूनियर एनटीआर का क्या रोल होगा?

War 2 Release Date: Spy Universe yrf की Pathan और Tiger3 मूवी देखने के बाद लोगो में स्पाई यूनिवर्स के प्रति उत्साह बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है लेकिन अभी खबर आयी है की स्पाई यूनिवर्स की एक और बवाल मूवी WAR 2 की स्टार कास्ट में एक बड़े स्टार भी देखने को मिलेंगे जो शायद विलन का किरदार निभाएंगे एक्टर का नाम “जूनियर एनटीआर” है जो हमें इस मूवी में देखने को मिलेंगे।

War 2 Release Date

इस फिल्म में ऋतिक रोशन के किरदार कबीर धालीवाल जो एक Raw Agent है उनकी स्टोरी को आगे बढ़ाया जाएगा War Part 1 में कबीर को विलेन दिखाया गया था सूत्रों से पता चला है की War 2 मूवी 14 अगस्त 2025 को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।

Spy Universe yrf Explained

जैसे हॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग अलग पर्सनल सिनेमेटिक यूनिवर्स बनते है वैसे ही अब आपको इंडिया में भी खुदके सिनेमेटिक यूनिवर्स बनते दिखेंगे जिसमे से कई यूनिवर्स की तो शुरुआत भी हो चुकी है उन्ही में से एक बॉलीवुड स्पाई यूनिवर्स है जोकि YRF (yash raj films) के द्वारा बनाया गया है इसको हम आज हम आपको अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे।

इस यूनिवर्स में सलमान खान की एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है और ऋतिक रोशन की वॉर और उसके बाद आयी शाह रुख खान की पठान ये तीनो फिल्में एक दूसरे से जुडी हुई होंगी।

इसे भी पढ़ें:- Best Time Travel Movies: टाइम ट्रेवल से जुड़ी 5 ऐसी फिल्में जिन्हें देख उड़ जाएंगे आपके होश

Yash Raj Films

yash chopra
image – social media

YRF यश राज फिल्म्स एक भारतीय फ़िल्ममेकर कंपनी है जिसकी शुरुआत 1970 में अनुभवी फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा ने की थी यश चोपड़ा की मृत्यु के बाद 2012 से उनके बेटे आदित्य चोपड़ा इस कंपनी का नेर्तत्व कर रहे है और कंपनी को आगे बढ़ा रहे है YRF कंपनी भारत की सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक बन गयी है।

Spy Universe First Movie

इस यूनिवर्स का खुलासा हुआ SRK की पठान जिसके डायरेक्टर सिद्धार्त आनंद थे, जिसमे हमें शुरुआत में किसी अफसर की आवाज सुनाई देती है जो वॉर मूवी के आशुतोष राणा जो कर्नल लूथरा का किरदार निभा रहे है उनके जैसी लगती है उससे पता चलता है की पठान में आशुतोष राणा यानी कर्नल लूथरा का रोल है फिल्म में हमें सलमान खान का कैमियो देखने को मिलता है फिर हमें पठान और टाइगर दोनों पहली बार फाइटिंग करते दीखते है।

पठान मूवी के लास्ट में कर्नल लूथरा पठान को बोलते भी है की “इस देश को नातो अकेला पठान बचा सकता है नाही टाइगर और ना ही कबीर इस देश को बचाने के लिए तुम तीनो को एक होना पड़ेगा” जिससे स्पाई यूनिवर्स कन्फर्म हो जाता है और लोगो में इस यूनिवर्स की अगली फिल्म देखने का उत्साह बढ़ गया अब लोग स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

इसे भी पढ़ें:- Upcoming 2024 Movies: साल 2024 में तहलका मचाने आ रही है ये बड़ी फिल्मे, देखे पूरी लिस्ट

Spy Universe Second Movie

यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाने के लिए इनकी दूसरी मूवी टाइगर 3 है जोकि काफी अच्छी रही बहुत से लोगो को पसंद आयी और इसमें जैसे पठान में टाइगर का कैमियो था वैसे ही इसमें पठान का कैमियो दिखा और एक बार फिरसे हमें सलमान खान और शाह रुख खान एक साथ एक्शन करते दिखे जिससे लोगो में फिर एक बार जोश भर गया।

लेकिन फिल्म के लास्ट के पोस्ट क्रेडिट सीन में जब ऋतिक रोशन यानी कबीर की एंट्री हुई थोड़ा एक्शन देखने को मिला तब लोगो में और भी उत्साह बढ़ गया तब सबको कन्फर्म हो गया की अगली मूवी वॉर 2 रहेगी जिसमे ऋतिक रोशन दिखेंगे लेकिन लोगो में इस बात का सस्पेंस भी था की वॉर 2 का विलन कौन बनेगा।

Spy Universe Third Movie

हाल ही में वॉर 2 मूवी की रिलीज़ डेट अन्नोउंस हुई है जोकि 2025 के Independence Day एक दिन पहले 14 अगस्त को रिलीज़ होगी और जैसा की आप अंदाज़ा लगा सकते है जो पोस्ट क्रेडिट सीन हमें टाइगर 3 मूवी में दिखाया गया था मूवी उसी सीन को आगे बढ़ाते हुए शुरू होगी बस अभी लोग यह जानने के लिए बहुत उत्सुक है की इस मूवी का विलन कौन रहेगा लेकिन इसका भी खुलासा हो चूका है।

बताया जा रहा है की इस मूवी में हमें साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलन के रूप में देखने को मिलेंगे यानी हमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का एक्शन देखने को मिलेगा जिसके लिए लोग सोच भी नहीं सकते थे लेकिग दर्शक इंतज़ार कर रहे है इस मूवी का जो हमें 2025 को ही देखने को मिलेगी।


हमारा लेख पसंद आये तो दोस्तों के साथ शेयर करें अगर हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट में बताये हम आपको सही जानकारी देने को प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here