VIP Darshan Arrangement Ended in Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम से एक खबर सामने आई है। 12 तारीख को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। जिसके बाद 13 मई को सुबह स्थानीय लोगों, पंडा समाज, होटल व्यवसायी और तीर्थ पुरोहित ने धाम में वीआईपी व्यवस्था समाप्त करने के लिए प्रदर्शन किया था। जिसके कुछ ही देर बाद बामणी गांव की रहने वाली महिलाएँ भी वहां पर आ गई और उन्होंने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
वीआईपी व्यवस्था के खिलाफ हुआ प्रदर्शन | Demonstration Against VIP System
वीआईपी व्यवस्था को बंद करने को लेकर स्थानीय लोगों, पंडा समाज, होटल व्यवसायी और तीर्थ पुरोहितों ने कल जमकर प्रदर्शन किया। जिन्होंने प्रदर्शन करने के लिए साकेत तिराहे को चुना। जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन और बदरी-केदार मंदिर समिति के खिलाफ जोर शोर के साथ नारेबाजी की। बदरी-केदार मंदिर समिति(BKTC) और जिला प्रशासन के खिलाफ किये गए इस प्रदर्शन में।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, गौरव पंचभैया, अतुल टोडरिया, अशोक टोडरिया, उमेश सती, नीरज मोतीवाल, संदीप भट्ट, नरेशानंद, सुधाकर सहित बामणी गांव की महिलाएं, धाम के तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोगो ने भी हिस्सा लिया। और अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर बदरी-केदार मंदिर समिति और जिला प्रशासन को अपनी बात मानने पर विवश कर दिया।
इसे भी पढ़े:- रुद्रप्रयाग के शिवम ने किया उत्तराखंड टॉप, 3 विषयों में आए पुरे 100 अंक
हटा दी गई VIP व्यवस्था | VIP Darshan Arrangement Ended in Badrinath Dham
बद्रीनाथ धाम में वीआईपी लोगो को दर्शन कराने के लिए कुबेर गली से मंदिर के अंदर लिजाया जाता था। लेकिन कल सुबह से ही गली के बहार स्थानीय लोगो ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। जिस वजह से 13 मई को कोई भी वीआईपी व्यक्ति मंदिर तक नहीं पहुँच पाया। साथ ही साकेत तिराहे पर हो रहे धरना प्रदर्शनकारियों के गुस्से को देखते हुए किसी भी वीआईपी व्यक्ति को कल मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
इस प्रदर्शन के कारण इस वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को कल 13 मई से समाप्त कर दिया गया। और जिसके चलते कल श्रद्धालुओं ने आसानी से बद्रीनाथ में दर्शन किये। बता दे की वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया गया है। क्योकि जिन वीआईपी लोगो को सरकार की तरफ से प्रोटोकॉल जारी होगा। वह लोग वीआईपी दर्शन कर सकेंगे।
इसे भी पढ़े:- केदारनाथ में होगी दोगुना भीड़, यात्रा को सुगम बनाने में फेल हुआ प्रशासन, घंटो लगा रहा जाम
स्थानीय लोगों पर अब कोई रोक टोक नहीं | No Restrictions on Local People Now
बदरीनाथ में जबरदस्त प्रदर्शन और विरोद के बाद बीकेटीसी ने वीआईपी दर्शन करवाने वाली व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इस वीआईपी दर्शन सेवा को धामों पर बीकेटीसी के द्वारा चलाया गया था। जिसके बाद से ही वीआईपी दर्शन कराए जाने लगे। लेकिन अब वही लोग वीआईपी दर्शन कर पाएंगे जिन लोगो के लिए सरकार की तरफ से प्रोटोकॉल जारी किये जाएंगे। इसी के साथ अब स्थानीय लोगो पर भी बदरीनाथ धाम आने-जाने पर कोई रोक टोक नहीं लगाई जाएगी। बता दे इस वीआईपी दर्शन सेवा के नियमो में बदलाव से प्रदर्शन करने वाले सभी लोग संतुष्ट हो गए है।
आज आयोजित हुई आमसभा | General Meeting Held Today
तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने बताया की मंदिर की समिति द्वारा यह VIP दर्शन सेवा शुरू की गई थी। जिसके बाद इसे अब खत्म कर दिया गया है। साथ ही बदरीश पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने भी सूचना देते हुए बताया की बदरीनाथ धाम को लेकर जो भी परेशानी है उसके लिए मंगलवार 14 मई को सुबह 11 बजे आमसभा आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़े:- लोहे के एंगल पर टिका है रास्ता, पुलिस ने अधिक भीड़ के कारण करी लोगो से अपील