HomeUttarakhandकेदारनाथ में होगी दोगुना भीड़, यात्रा को सुगम बनाने में फेल हुआ...

केदारनाथ में होगी दोगुना भीड़, यात्रा को सुगम बनाने में फेल हुआ प्रशासन, घंटो लगा रहा जाम

Pilgrims Inconvenience in Char Dhams Yatra 2024: हेलो दोस्तों चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। और हजारों लोग चारधाम के दर्शन करने के लिए वहां जा भी रहे है। जिसके कारण धामों के रास्तो पर जाम लगा हुआ है। और रास्तो व सड़कों की हालत अच्छी न होने की वजह से यह समस्या और अधिक बढ़ गई है। जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रा में तैयारियों की खुली पोल | Pilgrims Inconvenience in Char Dhams Yatra 2024

चारधाम यात्रा की तैयारियों में हुई कमियों की पोल रास्तों में लग रहे जाम ने खोल दी है। और कल यमुनोत्री धाम से आई पैदल मार्ग की तस्वीरों ने तो सभी को हैरान कर दिया है। लेकिन ऐसी ही कुछ हालत केदारनाथ यात्रा में कुंड से गुप्तकाशी सड़क, गंगोत्री में सुक्की टॉप और बदरीनाथ में आस्था पथ में भी देखने को मिल रही है। जिस वजह से कई यात्री परेशान है।

इसे भी पढ़े:- लोहे के एंगल पर टिका है रास्ता, पुलिस ने अधिक भीड़ के कारण करी लोगो से अपील

धनराशि मिली फिर भी नहीं बनी सड़के

चारधाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा कई तरह के दावे किये गए थे। जिसमे सरकार ने चारधाम यात्रा को सुगम बनाने की बात कही थी। लेकिन चारो धामों के यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बनाने के लिए सरकार के द्वारा 99 करोड़ रुपये की धनराशी के आदेश पिछले साल ही दे दिए गए थे।

यह धनराशी केदारनाथ धाम में कुंड से गुप्तकाशी और कुछ और अन्य जगहों पर रोड बनाने के लिए दी गई थी। लेकिन फिर भी इन जगहों पर रोड बनाने का काम पुरे साल रुका रहा। परन्तु जब आज के समय में भारत के कोने कोने से श्रद्धालु चारों धामों पर पहुंच रहे है। तो कुछ जगहों पर लापरवाही और काम में देरी के कारण लोगो को जाम का सामना करना पड़ रहा है।

केदारनाथ में होगी दोगुनी भीड़

माना जा रहा है की जाम की समस्या अब और भी बढ़ सकती है। क्योकि यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम में दर्शन करने के बाद केदारनाथ धाम के दर्शन किये जाते है। इसलिए जब 14 मई से यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन के बाद श्रद्धालु केदारनाथ जाएंगे. तो गंगोत्री से केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु और सीधे केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु एक साथ केदारनाथ पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़े:- मधुर संगीत और रिमझिम बारिश के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, 15 क्विंटल फूलों से की गई सजावट

जिससे केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या दोगुना हो सकती है। जिससे कुछ जगहों जैसे काकड़ा और कुंड के बीच,गुप्तकाशी कस्बे और सेमी गांव के पास जाम की समस्या और अधिक हो जाएगी। जिसके कारण चारधाम की यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को घंटो इंतजार भी करना पड़ सकता है।

बदरीनाथ हाइवे पर लगा जाम

चारधाम यात्रा को अच्छा और सुगम बनाने के वादे सरकार के द्वारा विश्वास के साथ किये जा रहे है। लेकिन धरातल पर आते-आते काम की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। जो श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर जा रहे है। उनके रास्तो में कई सड़के ऐसी है जिन पर जाना मुश्किल है। जिन्हे देखते हुए यह कहा जा सकता है की तीर्थयात्रियों के लिए धाम तक पहुंचना सुगम नहीं है।

बदरीनाथ जाने वाले हाइवे पर बीच-बीच में एक रोड परियोजना का काम हो रहा है। जिससे रविवार 12 मई को बदरीनाथ धाम जा रहे और बदरीनाथ से आ रहे यात्रियों को रस्ते में कई जगह जाम के कारण घंटो रुकना पड़ा। हाइवे पर पुश्ता निर्माण और हाईवे सुधारीकरण कार्य अभी भी चल रहा है। और कई स्थानों पर पत्थरों को बिछाने का काम भी चल रहा है। इस लिए चमोली चाड़े से बदरीनाथ धाम तक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


इसे भी पढ़े:- पहले दिन इतने भक्तो ने किये दर्शन, टूट गए पिछले सभी रिकॉर्ड, और बढ़ेगी भक्तो की संख्या

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here