HomeUttarakhandरुद्रप्रयाग के शिवम ने किया उत्तराखंड टॉप, 3 विषयों में आए पुरे...

रुद्रप्रयाग के शिवम ने किया उत्तराखंड टॉप, 3 विषयों में आए पुरे 100 अंक

Shivam Sharma Got First Position in The State By Scoring 99.40 Percent: हेलो दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की कल CBSE का रिजाल जारी कर दिया गया था। जिसमे सभी अभ्यर्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन शिवम नाम के छात्र ने 10वीं में 99.40 प्रतिशत अंक लाकर उत्तराखंड टॉप कर लिया। और अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया है।

शिवम शर्मा ने किया उत्तराखंड टॉप | Shivam Sharma Got First Position in The State By Scoring 99.40 Percent

13 मई को CBSE का रिजल्ट आते ही शिवम ने पुरे परिवार सहित प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। हाईस्कूल में शिवम ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। शिवम उत्तराखंड के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रहे थे।

इसे भी पढ़े:- उत्तराखंड की शान बॉबी धामी ने रचा इतिहास, हॉकी में गोल्ड मेडल भी कर चुके है अपने नाम

जहाँ पर पढ़ाई करते हुए शिवम ने यह कारनामा करके दिखाया है। और पुरे उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है। शिवम की इस सफलता पर उनके परिवार, प्रदेश और गैरसैंण नगर को गर्व है। और सभी ने शुभकामनाओ के साथ उनके उज्वल भविष्य की प्रार्थना की।

रुद्रप्रयाग के कांडई गांव के रहने वाले है शिवम

शिवम का पूरा नाम शिवम शर्मा है. और वह रुद्रप्रयाग जिले के कांडई गांव के मूल निवासी है। जो की अपनी माँ जिनका नाम सीमा शर्मा है उनके साथ गैरसैंण में रहते है। और वही पर अपनी पढ़ाई भी करते है। शिवम की माँ एक टीचर है। जो की गैरसैंण नगर पंचायत क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांवली में बच्चो को पढ़ाती हैं।

शिवम के पिता का नाम रोहिन शर्मा है और वह अपने परिवार से दूर रहकर अमृतसर पंजाब की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। जो की अपने बेटे की इस सफलता से बहुत खुश है और उनके साथ उनके परिवार वाले भी बहुत खुश है।

इसे भी पढ़े:- हल्द्वानी की शेरनी ने जीती जु-जित्सु प्रतियोगिता, विदेश में भी लहराया भारत का परचम

इन विषयों में आए पुरे 100 अंक

सीबीएसई बोर्ड में उत्तराखंड टॉप करने वाले शिवम ने सभी विषयो में कुल 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। लेकिन इनमे से 3 विषय ऐसे है. जिनमे शिवम ने पुरे 100 अंक प्राप्त किये है। शिवम ने कंप्यूटर, एसएसटी और विज्ञान तीनो विषयों में पूरे 100 अंक प्राप्त कर सभी को चौका दिया। शिवम के स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद ने बताया की शिवम एक होनहार छात्र है और वह एक अच्छे बैडमिंटन के खिलाडी भी है।

बचपन से ही आते थे स्कूल में अव्वल

शिवम की माँ सीमा शर्मा ने भी शिवम के बारे में बताते हुए कहा की शिवम् बचपन से ही काफी होशियार थे। और वह शुरू से ही पढ़ाई में अपने स्कूल में प्रथम स्थान पर आते थे। इसी के साथ शिवम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ-साथ अपने गुरुजनों को भी दिया। शिवम ने अपने दिल की बात बताते हुए कहा की उन्हें आत्मविश्वास था की वह सफलता जरूर हासिल करेंगे। लेकिन उनको थोड़ा डर भी था। साथ ही उन्होंने बताया की वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहते है।


इसे भी पढ़े:- भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ हरिद्वार की मनीषा का चयन, अब बेल्जियम और इंग्लैंड में भी खेलती दिखेंगी मनीषा

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here