Uttarakhand Hidden Places दोस्तों अक्सर ज्यादातर लोगो का पहाड़ो में घूमने का सपना होता है, और जब हम पहाड़ो के बारे में सोचते है तो हमें अपने भारत का देवभूमि के नाम से जाना जाने वाला उत्तराखंड पहले याद आता है और उत्तराखंड की सुनहरी व शांत शुशोभित पहाड़ियों में घूमने का लगभग हर भारत वासी का सपना होता है। उसी से जुडी 5 सीक्रेट जगह के बारे में हम आपको अपने लेख में अच्छे से बताने की कोशिश करेंगे जिन जगह पर कुछ विशिस्ट लोग जिनकी सोच दुनिया से हटके व प्रकृति से ज्यादा प्रेम करने वाले लोग ही जाना पसंद करते है।
1. Golf Ground Ranikhet (गोल्फ ग्राउंड)
सबसे पहले हम आपको रानीखेत के प्रमुख स्थलों में से एक गोल्फ कोर्स के बारे में बताएँगे
रानीखेत का ये सुन्दर गोल्फ ग्राउंड चीड़ के पेड़ो से बहुत सुन्दर तरीके से घिरा हुआ है
तथा यह रानीखेत शहर से करीब 5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है और इस गोल्फ कोर्स को
गुलमर्ग गोल्फ कोर्स के बाद पुरे एशिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स माना गया है।
सुन्दर हरी व मखमली घास रहित यह गोल्फ मैदान भारतीयों को ही नहीं बल्कि विदेशी लोगो को भी लुभाता है,
9 होल्स वाले इस गोल्फ मैदान में खिलाड़ियों के आराम व खान पान करने की सुविधा व विश्राम गृह भी उपलब्ध है।
2. Kumaon Regiment Centre Ranikhet (KRC)
कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर भारतीय थल सेना की कुमाऊँ व नागा रेजिमेंट द्वारा संचालित एक फेमस ऐतिहासिक म्यूजियम है यहाँ जो अलग अलग युद्ध लड़ाइओ में पाए गए लड़ने वाले हथियार या मशीने और ध्वज प्रदर्शन के लिए रखे गए है
इसके आलावा इस म्यूजियम में Opretion Pawan के समय जो LTTE पकड़ी गयी थी उसकी एक नाव भी है
यह म्यूजियम 1970 के दशक में बनाया गया जिससे कुमाऊँ क्षेत्र की विरासत व रीती रिवाजो को यहाँ शानदार तरीके से प्रदर्शित किया जा सके। तथा यह अपनी सेना की ऐतिहासिक भव्यता व महत्व का परिचय देता है।
इसे भी पढ़ें – Mansa Devi Mandir Haridwar मंदिर आस्था का एक बड़ा केंद्र है, लाखो लोग मांगते है अपनी मनोकामना, जाने महत्वपूर्ण जानकारियां
3. Chaubatia Garden (चौबटिया गार्डन)
रानीखेत शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर चौबटिया गार्डन स्थित है और इसमें बादाम, सेब, खुमानी तथा आड़ू के कई सारे उद्यान मौजूद है जोकि एशिया के सबसे बड़े बगीचों में से एक माना जाता है,
यहाँ पर भारत सरकार द्वारा स्थापित बड़ा फल संरक्षण केंद्र भी मौजूद है तथा चौबटिया गार्डन में आपको फल और फूलो की लगभग 200 अलग अलग प्रजातिया भी देखने को मिल जाएंगी तथा इनके बगीचे यहाँ पर मौजूद है
और यहाँ से आप नीलकंठ, नंदादेवी, हिमालय और त्रिशूल के पहाड़ो का सुन्दर दृश्य भी देख सकते है
चौबटिया का हॉर्टिकल्चर गार्डन 265 एकड़ की जगह फैला हुआ है इस गार्डन में 36 किस्म के सेब उगाये जाते है
जिनमे से 4 किस्मो का निर्यात भी किया जाता है तथा इस गार्डन को बहुत से लोग पिकनिक के तौर पर भी देखते है।
4. Rani Jheel (रानी झील)
रानीझील जो रानीखेत शहर के सबसे पास लगभग 2 किलोमीटर में है रानीझील एक बड़ी झील है
जिसे बारिश के पानी को संचयन करने के लिए छावनी बोर्ड ने कृत्रिम रूप से विकसित किया था
तथा रानीझील समुद्र तल से 7500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह झील पिकनिक, नौका विहार के लिए
जानी जाने वाली रोमांटिक जगह है यह रानीखेत की सबसे रोमांटिक जगह के रूप में जानी जाती है।
आप यहाँ पर आराम से अपना समय व्यतीत कर सकते है।
इसे भी पढ़ें – Uttarakhand UCC Bill Latest News: हलाला पर लगेगी रोक, 6 फरवरी को सरकार पेश करेगी UCC बिल
5. Bhalu Dam (भालू डैम)
भालू डैम चौबटिया के बगीचों से नीचे की तरफ 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काफी प्रसिद्द पर्यटक स्थल है
इसे 1903 में ब्रिटिश सरकार ने बनवाया था, यह एक छोटी सी कृत्रिम झील है और इस जगह से आप हिमालय के सुन्दर पहाड़ो का नज़ारा भी बड़ी आसानी से देख सकते है तथा इस डैम के पास में छोटे छोटे बगीचे भी है
जहा पर आप अपना समय व्यतीत कर सकते है यह डैम मछली पकड़ने के लिए भी काफी मशहूर है
अगर आप चौबटिया में आएं तो भालू डैम भी जरूर देख सकते है ज्यादा दूर नहीं है। uttarakhandtourism
हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं तथा पोस्ट से जुडी कोई भी चीज़ पूछ सकते है हम आप तक पूरी जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे, हमारा लेख अच्छा लगा तो शेयर करें तथा और भी पोस्ट देखने के लिए जुड़े रहे addshine24x7 के साथ धन्यवाद।