Tech Burner Net Worth: Tech Burner एक मशहूर डिजिटल मीडिया कंपनी है जो मानवीय टेक्नोलॉजी को सरल बनाने पर केंद्रित सामग्री(Content) बनाती है। टेक्नोलॉजी जानकारी इकट्ठी करके और जानकारी को आकर्षक बनाकर लोगो को प्रदर्शित करते है। टेक बर्नर का एक वाक्य है “Making Tech Simple and Fun” यानी आजकी टेक्नोलॉजी को सरल और मजेदार बनाना।
Tech Burner Net Worth
टेक बर्नर की नेटवर्थ आज मार्च 2024 में लगभग ($3 Million) यानी लगभग 22 करोड़ है।
इनकी महीने की कमाई लगभग 40 लाख – 90 लाख या उससे ज्यादा भी हो जाती है।
इसे भी पढ़े:- OPPO F25 5G Price in India: Oppo 5G लाया है कई सारे नए फीचर्स की भरमार जाने नये स्मार्टफ़ोन की कीमत
Tech Burner कौन है? असली नाम?
टेक बर्नर का असली नाम श्लोक श्रीवास्तव है। यह एक फेमस भारतीय टेक यूट्यूबर हैं जो टेक्नोलॉजी उत्पादों की Unboxing करने के अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते है। श्लोक श्रीवास्तव के यूट्यूब चैनल पर अभी 11.2M से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। और इनके टेकबर्नर के इंस्टाग्राम पर 4.1M से ज्यादा, फेसबुक पर 1.3M और ट्विटर पर 319K फॉलोअर्स हैं।
इसे भी पढ़े:- Asus ROG Phone 8 Series Launch: गेमिंग फोन की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है Asus यह स्मार्ट फोन, जाने कब होगा लॉन्च
Tech Burner Social Media Handels
Youtube | Tech Burner Shlok Srivastava |
techburner | |
Tech Burner | |
@tech_burner |
Tech Burner Career
श्लोक श्रीवास्तव का जन्म 28 नवंबर 1997 को उत्तरप्रदेश के नॉएडा शहर में हुआ इन्होने अपने स्कूल की पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी स्कूल के समय में श्लोक को गैजेट्स और विज्ञान से काफी लगाव था इनके घर में कुछ भी इलेक्ट्रिक चीज़ खराब होती थी तो ये उनको आसानी से ठीक कर देते थे श्लोक ने 11th क्लास में ही IIT की कोचिंग क्लास लगा ली थी।
इनका सपना था IIT Entrance Exam Qualify करना या JEE Qualify करना लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ 2014 में श्लोक IIT Qualify नहीं कर पाए Fail होने के बाद श्लोक 3 महीने परेशान रहे लेकिन बादमे इन्होने SRM University Chennai से B.Tech की डिग्री हासिल की अपनी पढाई ख़तम होने के बाद इन्होने वापस नॉएडा आकर अपना यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम Tech Burner रखा।
Tech Burner Other Youtube Channels
टेक बर्नर के 6 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनल हैं जिनपर लगभग 90 मिलियन व्यूज हर महीने आजाते है और टेक बर्नर ने बड़ी बड़ी कम्पनीज के साथ भी काम किया है जैसे Oppo,Vivo,Samsung or Apple आदि।
Tech Burner Clothing Brand
श्लोक श्रीवास्तव ने हाल ही में एक फैक्ट्री भी ओपन की है जिसका नाम Overlays “ओवरलेज़” हैं, जिसे श्लोक ने हाल ही में यूट्यूब पर लॉन्च किया है। ब्रांड का मुख्य उद्देश्य सही कीमत पर अच्छे फैब्रिक वाली स्पोर्ट्स टी-शर्ट और ट्रैक पैंट को बनाना है। अपने ब्रांड से वे Mens And Womens दोनों के लिए हुडी, टी-शर्ट, पैंट आदि बेचते हैं।
Shlok Srivastava’s Cars
श्लोक श्रीवास्तव कारों के बहुत शौक़ीन है उन्हें लग्जरी कार पसंद है उनकी पहली कार Tata Harrier थी जिसकी कीमत 15.49 लाख है हाल ही में श्लोक ने अपनी नयी कार ली है जिसका नाम “BMW X5 M Sport” है जिसकी कीमत 1.07 करोड़ है।
इसे भी पढ़े:- Google Gemini AI: ChatGPT का खेल हुआ खत्म AI की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है ये AI
Shlok Srivastava’s Girlfriend
सूत्रों से पता चला हैं की श्लोक श्रीवास्तव की Girfriend Siddhi Bhardwaj है लेकिन यह बात अभी कन्फर्म नहीं कह सकते इस बारे में अभी खुद श्लोक ने कुछ जानकारी नहीं दी है।
Companies and Business Names
1. Burner Digital Private Limited (बर्नर डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड)
2. Layers Electronic Private Limited (लेयर्स इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड)
3. Cruxcel Infratech Private Ltd (क्रक्ससेल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड)
4. Overlays Clothing Private Limited (ओवरले क्लोदिंग प्राइवेट लिमिटेड)
5. Enterprises SJS Dil Se Private Limited (एंटरप्राइजेज एसजेएस दिल से प्राइवेट लिमिटेड)
6. IBurner Digital Private Limited (आईबर्नर डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड)
image source- Social Media
हमारा लेख पसंद आये तो दोस्तों के साथ शेयर करें अगर हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट में बताये हम आपको सही जानकारी देने को प्रयास करेंगे।