Homeटेक्निकलOnePlus Nord CE 4 Price and Specification: बेहतरीन फीचर और कम कीमत...

OnePlus Nord CE 4 Price and Specification: बेहतरीन फीचर और कम कीमत पर लॉन्च हुआ वनप्लस का फोन, जाने Features, Specifications, Price और सब कुछ

OnePlus Nord CE 4 Price and Specification: हेलो दोस्तों जैसा की भारत में हर किसी को नए स्मार्टफोन खरीदने का शोंक है। और यह बात स्मार्ट फोन कंपनी को अच्छे से पता है। जिस वजह से कंपनी अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्किट में उतारती रहती है। जिनमे हमें लेटिस्ट प्रोसेसर और बेस्ट फीचर देखने को मिलते है। और आज Oneplus ने अपना बजट सीरीज का नया फोन OnePlus Nord CE 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है।

बता दे Oneplus भारत में एक जाना माना स्मार्टफोन ब्रांड है। और लोग इस ब्रांड के फोन पर आंख बंद करके भरोसा करते है। क्योकि Oneplus हमेशा बेहतरीन फोन बनाता है। Oneplus एक चीनी कंपनी है। लेकिन फिर भी लोग Oneplus ब्रांड पर काफी भरोसा करते है। और कई लोगो के लिए Oneplus का फ़ोन उनकी पहली पसंद होता है। और आज हम आपको Oneplus के OnePlus Nord CE 4 के प्राइस और फीचर के बारे में बताएंगे।

OnePlus Nord CE 4 Price and Specification

Androidv14
Fingerprint SensorUnder Display Fingerprint Sensor
Display6.7 inch, AMOLED Screen
Camera50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS
Front Camera16 MP Front Camera
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset
RAM8 GB RAM 
ROM128 GB 
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi 5,
Battery5500 
Charging100W 
Price24999 /-

इसे भी पढ़े:- Nothing Phone 2a Price and Specifications: Nothing ने मचा दिया तहलका, इतनी कम कीमत पर किया फोन लॉन्च, जाने फुल स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 4 Display

OnePlus Nord CE 4 Price and Specification 1

OnePlus की तरफ से आने वाला यह फोन 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। जो की 120 Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। साथ ही इस डिस्प्ले में हमें Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलती है। यह डिस्प्ले AI Color Enhancement और HDR10+ जैसे फीचर के साथ आती है। जिस वजह से इस डिस्प्ले में हमें बेहतरीन कंटेंट दिखाई देता है।

OnePlus Nord CE 4 Camera

अगर OnePlus Nord CE 4 के कैमरे की बात करे. तो इसमें हमें रियर की तरफ 50 MP + 8 MP का डियूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जो एक OIS कैमरा है जिस वजह से इस फ़ोन में एक स्टेबल वीडियो बनती है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें हमें फ्रंट में 16 MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। जो बहुत अच्छी फोटो खींचता है।

इसे भी पढ़े:- Poco X6 Neo Price in India: Features, Design, Specifications, Launch Date and Price

OnePlus Nord CE 4 Storage

OnePlus का यह फोन UFS 3.1 स्टोरेज टाइप के साथ आता है। इस वजह से यह फोन काफी फास्ट वर्क करता है। और इसमें हमें LPDDR4X वाली RAM भी दी गई है। यह फोन अलग-अलग वेरियंट के साथ मिलता है। जिसमे की इसका बेस वेरियंट 8 GB RAM और 128 GB ROM के साथ आता है।

OnePlus Nord CE 4 Processor

OnePlus Nord CE 4 Price and Specification 2

जैसा की वनप्लस ने अपना एक और जबरदस्त फोन OnePlus Nord CE 4 जिसके प्रोसेसर की बात करे तो वह भी हमें काफी फास्ट देखने को मिलता है। क्योकि इस इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है जो इस फोन को जबरदस्त ताकत देता है। और इस फोन में आप थोड़ी गेमिंग भी कर सकते है।

OnePlus Nord CE 4 Price

अगर वनप्लस के OnePlus Nord CE 4 फोन की कीमत की बात करे तो इस फोन को भारत में 24999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। जो की इस फोन के फीचर को देखते हुए काफी सही है। और यह फोन 25 हजार रूपये की कीमत वाले सभी फोनो को आराम से टक्कर देगा।


इसे भी पढ़े:- Realme 12 Plus 5G Price in India: Price, Specifications, Features and Design

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here