Homeटेक्निकलAsus ROG Phone 8 Series Launch: गेमिंग फोन की दुनिया में तहलका...

Asus ROG Phone 8 Series Launch: गेमिंग फोन की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है Asus यह स्मार्ट फोन, जाने कब होगा लॉन्च

Asus ROG Phone 8 Series Launch: हेलो दोस्तों आपका स्वागत है। हमारी इस नई पोस्ट में आज कल मार्किट में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हो रहे है। जिनमे अच्छे कैमरे अच्छी डिस्प्ले और कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलते है। लेकिन अगर आप गेमिंग का शोक रखते हो। और गेम खेलने के लिए फ़ोन लेना चाहते हो। तो बता दे की Asus अपना गेमिंग फोन Asus ROG Phone 8 Series को लॉन्च करने जा रहा है। जिसमे आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह फोन खास तोर पर गेमर्स के लिए ही बनाया और डिजाइन किया गया है।

Asus ROG Phone 8 Series Launch Display

Asus ROG Phone 8 Series Launch 1

Asus के द्वारा लॉन्च किये जाने वाले इस Asus ROG Phone 8 में आपको काफी अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसमें आपको 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। जो 1080×2448 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। इस डिस्प्ले में आपको 165 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। साथ ही डिस्प्ले को टूटने से बचाने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास Victus की प्रोटेक्शन भी दी गई है।

Asus ROG Phone 8 Camera

वैसे तो Asus ROG Phone 8 एक गेमिंग स्माटफोन है। लेकिन इसमें आपको एक अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे पीछे की तरफ आपको 108 MP,13 MP, 8 MP का OIS ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 8K @30 fps तक की वीडियो बना सकता है। और सामने की तरफ सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे आप FHD @30 fps की वीडियो बना सकते हो।

Asus ROG Phone 8 Battery & Charger

Asus ROG Phone 8 Series Launch 2

जैसा की आपको अब तक पता चल गया होगा की Asus ROG Phone 8 एक गेमिंग फोन है। तो इसलिए कंपनी के द्वारा गेम खेलने के लिए आपको इसमें 6000 mAh की एक पावरफुल बैटरी दी गई है। और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 88W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलता है।

Asus ROG Phone 8 Specification

FeaturesSpecifications
Model NameAsus ROG Phone 8
Supported Network5G, 4G VoLTE, 3G, 2G
Display Screen6.82 inches, 1080×2448 Px, AMOLED Display, 165 Hz Refresh Rate
RAM16 GB RAM
Internal Storage512 GB
GPU/CPU ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core
Rear Camera108 MP, 13 MP, 8 MP, 8K @24fps Video Recording
Front Camera32 MP, Full HD @30 fps Video Recording
OSAndroid v14
IP RatingIP55
Fast Charging 88W Fast Charging
Battery6000 mAh, Li-Po Battery
3.5mm Headphone JackYes
Launch Date15 April, 2024 (Expected)
PricesRs. 79,990 (Expected)
Asus ROG Phone 8 Specification

Asus ROG Phone 8 Launch Date in India

Asus ने अभी तक अपने Asus ROG Phone 8 फोन के लॉन्च डेट की अधिकारीक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है। की इस फोन को अगले साल 2024 में 13 अप्रेल को लॉन्च किया जा सकता है।

Asus ROG Phone 8 Coming Soon

Asus India ने अपने गेमिंग फोन को लेकर आधिकारिक तौर पर X हैंडल पर टीजर डाल दिया है। जिससे पता चलता है। की Asus अपना Asus ROG Phone 8 फोन भारत में जल्द ही लॉन्च करेगा।

Asus ROG Phone 8 Series Launch 3

Asus ROG Phone 8 Price in India

Asus की तरफ से आने वाले इस गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो अभी तक Asus के द्वारा कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिर भी कुछ रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद करी जा रही है। की इस फोन को लगभग 79,990 रुपए के आस पास भारत में लॉन्च किया जा सकता है।


5 Upcoming Smartphone In India: iPhone को टक्कर देने आ रहे है ये 5 स्मार्टफोन

Xiaomi Launch Karne Ja Raha Hai India Me “Redmi Note 13” Series, Jane Sabhi Feature

Google Gemini AI: ChatGPT का खेल हुआ खत्म AI की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है ये AI

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here