HomeखेलIPLRishabh Pant Banned for important Match: ऋषभ की एक छोटी सी गलती,...

Rishabh Pant Banned for important Match: ऋषभ की एक छोटी सी गलती, ऋषभ सहित पूरी टीम को भरना पड़ा हर्जाना, देने पड़े 30 लाख रुपये

Rishabh Pant Banned for important Match: हेलो दोस्तों उत्तराखंड की शान माने जाने वाले ऋषभ पंत को लेकर एक खबर सामने आई है। जिनको आईपीएल में एक गलती के कारण बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। जिस वजह से उनके फैन भी न खुश है। और इससे उनकी आईपीएल टीम को भी काफी नुकसान हुआ है। आइये जानते है क्या है पूरी घटना और क्या है वो गलती। जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा।

ऋषभ पर 1 मैच का बैन और 30 का लाख जुर्माना | Rishabh Pant Banned for important Match

ऋषभ पंत आज के समय में एक जाने माने क्रिकेटर है और उत्तराखंड में रुड़की के रहने वाले है। जो की आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के कप्तान भी है। हाल ही में एक आईपीएल मैच के दौरान ओवरों को डालने की गति धीमी होने के कारण उन पर कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद BCCI के द्वारा सजा दी गई।

इसे भी पढ़े:- ऋषभ की एक छोटी सी गलती का ऋषभ सहित पूरी टीम को भरना को पड़ा हर्जाना, ऋषभ को देने पड़े 30 लाख रुपये

जिसमे उन्हें आईपीएल के एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया। और ऋषभ पंत पर 30 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। इसी के साथ उनकी टीम पर भी जुर्माने के तोर पर उनके द्वारा ली जाने वाली मैच फीस का 50% या 12 लाख रुपये जो भी इनमे से कम होगा उतने रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

एक नहीं कई बार कर चुके है ये गलती

7 मई 2024 को दिल्ली कैपिटल्स(DC) का मैच आईपीएल की एक टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ था। जिसमे ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा धीमी गति से ओवर डाले गए। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी 2 बार धीमी गति से ओवर डालने को लेकर ऋषभ पर जुर्माना लगाया गया था। लेकिन तीसरी बार भी ऐसा होने पर ऋषभ पंत के साथ-साथ पूरी टीम को इसका हर्जाना भुगतना पड़ा है।

ऋषभ पंत ने धीमे ओवर डालने को लेकर लगाए आरोप के खिलाफ अपील भी करी थी। जिसके बाद यह अपील बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजी गई। इसके बाद इस अपील को लेकर बीसीसीआई लोकपाल ने सुनवाई की. जिसके बाद मैच रेफरी के फैसले को सही मानते हुए उन पर लगाए गए जुर्माने और मैच बैन की सजा को कम या खारिज नहीं किया गया।

इसे भी पढ़े:- उत्तराखंड की शान बॉबी धामी ने रचा इतिहास, हॉकी में गोल्ड मेडल भी कर चुके है अपने नाम

12 मई के मैच में नहीं खेलते दिखेंगे ऋषभ

दिल्ली कैपिटल्स टीम इस बार उत्तराखंड की शान ऋषभ पंत की कप्तानी में काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है। और अब मात्र 2 ही मैच रह गए है जिन्हे जीतकर व आगे जा सकती थी। लेकिन इससे पहले ही उन्हें सजा के तौर पर एक मैच से बहार कर दिया गया। यह मैच आज शाम यानी की 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के साथ खेला जाएगा। लेकिन यह मैच दिल्ली कैपिटल्स को बिना ऋषभ पंत के खेलना होगा। जबकि यह मैच दिल्ली के लिए जीतना बहुत जरुरी था।

धीमे ओवर डालने पर मिलती है ये सजा

क्रिकेट में कई तरह के नियम कानून होते है। जिसके अनुसार ही एक खिलाडी को खेलना होता है। और उन नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाडी को सजा भी दी जाती है। जिनमे से एक कानून यह भी है. की यदि किसी टीम के कप्तान पर पहली बार धीमे ओवर डालने का आरोप लगता है. तो उस पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।

वहीं अगर यही गलती वह कप्तान दूसरी बार करता है। तो उस पर 24 लाख का जुर्माना लगाया जाता है। और अगर यही गलती तीसरी बार भी होती है। तो कप्तान पर 30 लाख का जुर्माना और एक मैच का बैन लगाया जाता है। ऋषभ पंत ने यह गलती तीसरी बार करी थी. तो इस लिए उन पर एक मैच का बैन और 30 लाख का जुर्माना लगाया गया।


इसे भी पढ़े:- हल्द्वानी की शेरनी ने जीती जु-जित्सु प्रतियोगिता, विदेश में भी लहराया भारत का परचम

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here