HomeUttarakhandमधुर संगीत और रिमझिम बारिश के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट,...

मधुर संगीत और रिमझिम बारिश के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, 15 क्विंटल फूलों से की गई सजावट

Badrinath Doors open for pilgrims for 2024: आज श्रद्धालुओ के बीच एक बार फिर से खुशियों की लहर दौड़ गई। क्योंकि आज उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के द्वार खोल दिए गए। और इस ख़ुशी के मौके पर हजारो श्रद्धालु वहां मौजूद थे। अब से आने वाले अगले 6 महीने तक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले रहेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी।

खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट नारों से गूंजा पूरा मंदिर | Badrinath Doors open for pilgrims for 2024

जैसा की 10 तारीख को उत्तराखंड के चारों धामों में से तीन धामों के कपाट खोल दिए गए थे। लेकिन आज चौथे धाम बद्रीनाथ के कपाट भी खोल दिए गए। बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजे खोले गए जिन्हे पुरे विधि विधान से पूजा पाठ के बाद खोला गया। और कपाट खुलते ही वहां पर आए सभी श्रद्धालुओ ने ‘बदरी विशाल की जय’ बोलकर नारे लगाए। जिनसे पूरा बद्रीनाथ धाम गूंज गया।

कपाट खुलने के शुभ अवसर पर सेना ने भी अपने मधुर संगीत की धुनों से सभी का मन मोह लिया। साथ ही मधुर धुनों और बद्री विशाल के जयकारों ने धाम का एक अलग ही माहौल बना दिया। इसी के साथ अब उत्तराखंड के चारो धाम खुल चुके है। और अब सभी भक्त चारो धामों के दर्शन कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े:- पहले दिन इतने भक्तो ने किये दर्शन, टूट गए पिछले सभी रिकॉर्ड, और बढ़ेगी भक्तो की संख्या

मंदिर की सजावट में किया गया 15 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल

बद्रीनाथ धाम को श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पहले पुरे बद्रीनाथ धाम को अच्छे से सजाया गया। इसके लिए 15 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया। और मंदिर को फूलो से सजाया गया। जिसके बाद आज ब्रह्ममुहूर्त पर गणेश पूजन और द्वार पूजन के बाद मंदिर के द्वार खोल दिए गए। जहां अब 6 महीने तक भक्त भगवान् के दर्शन कर सकेंगे।

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के समय रिमझिम बारिश भी देखने को मिली. और साथ ही भक्तो में उत्साह भी काफी अधिक देखने को मिला। इस रिमझिम बारिश और जय बदरी विशाल के जयकारों के साथ आर्मी बैंड एवं ढोल नगाड़ों की मधुर धुनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक नृत्य व संगीत के साथ भगवान बदरी विशाल की स्तुति ने सभी भक्तो को खुश कर दिया।

इसे भी पढ़े:- केदारनाथ धाम की यात्रा हुई शुरू, पहले दिन केदारपुरी पहुंचे 16 हजार से अधिक भक्त

हर साल की तरह इस बार भी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

बद्रीनाथ में दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। और हर साल पहले से ज्यादा श्रद्धालु इस मंदिर में भगवान् के दर्शन कर रहे है। पिछले कुछ साल पहले करोना महामारी के कारण श्रद्धालुों की संख्या में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब एक दो साल से फिरसे श्रद्धालुों की संख्या काफी अधिक होती जा रही है।

जिसमे की पिछले साल 2023 में 18,39591 श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम में दर्शन किये थे जिसने पिछले सभी सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। और इस बार उम्मीद है की 2024 में बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या पिछले साल आए श्रद्धालुओं से ज्यादा होगी।


इसे भी पढ़े:- चारधाम यात्रा के सभी रास्तों के अस्पतालों में मिलेंगे MBBS डॉक्टर, तैनात हुए 246 नए डॉक्टर

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here