Old Buses Of Uttarakhand Transport Corporation Will Not Be Allowed To Enter Delhi From October 1: उत्तराखंड की बसों से जुडी एक खबर सामने आई है जिसमे हो सकता है की अक्टूबर के महीने से उत्तराखंड की कई बसों को दिल्ली में एंट्री ना दी जाए। क्योकि दिल्ली में अक्तूबर से केवल बीएस-6, सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को ही एंट्री दी जाएगी।
दिल्ली में बीएस-4 बसों की एंट्री होगी बंद | Old Buses Of Uttarakhand Transport Corporation Will Not Be Allowed To Enter Delhi From October 1
दुनिया में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग जैसी कई समस्याएं देखने को मिल रही है। और भारत के दिल्ली शहर की बात करे तो वहां इतना अधिक प्रदुषण हो गया है। की लोगो को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। और प्रदुषण के खतरों को देखते हुए व प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में एक अहम फैसला लिया गया है। जिसमे अक्टूबर महीने से दिल्ली के अंदर सिर्फ बीएस-6, इलेक्ट्रिक या सीएनजी बसों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- एक लाख की सुपारी देकर सास को उतारा मौत के घाट, तकिया से दम घोटकर करी हत्या
लेकिन अगर उत्तराखंड की बसों की बात करे. तो उत्तराखंड में बीएस-4 इंजन वाली अधिक बसे है। और वहीं बीएस-6 इंजन वाली बहुत कम बसे है। और उत्तराखंड की बीएस-4 इंजन वाली बसों को दिल्ली के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिस वजह से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इस नियम से बस सेवा पर पड़ सकता है बुरा असर
दिल्ली में आए बसों के इस नए नियमों के चलते परिवहन निगम का कहना है। की नई बसों का इंतजाम अक्तूबर तक कर लिया जाएगा। लेकिन रोडवेज कर्मचारी यूनियन के द्वारा इस मामले पर चिंता जताई गई है। अशोक चौधरी जो की यूनियन के प्रदेश महामंत्री है उनका कहना है की निगम की बसों की गिनती निरन्तर कम होती जा रही है।
इसे भी पढ़े:- मैक्स गाड़ी खाई में गिरने से 6 की हुई मौत 7 हुए घायल, छुट्टी मनाने जा रहे एक परिवार के 3 सदस्यों की हुई मृत्यु
उन्होंने कहा की इजाज़त मिल जाने के बाद भी बसों को खरीदने की प्रक्रिया बहुत धीमी है। और ऐसा ही चलता रहा तो अक्तूबर से उत्तराखंड से दिल्ली की रोडवेज बस सेवा पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की दिसंबर में हरिद्वार-ऋषिकेश और दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाएगा। और यात्रा में लगने वाला समय अभी के अनुसार आधा हो जाएगा। और ऐसे में 24 घंटे यात्रियों को बस सुविधा देने के लिए आधुनिक बसों की जरूरत होगी।
निगम खरीद रहा है 120 नई बसें
परिवहन निगम प्रबंधन ने कहा है की अभी के समय में निगम के पास बीएस-6 इंजन वाली लगभग 180 बसें है। और हमने 120 नई बसों को खरीदने का काम शुरू कर दिया है। और नई बसों के ऑडर भी दिए जा चुके है। और इस महीने से बसें मिलनी भी शुरू हो जाएंगी। साथ ही 120 बसों में से ज्यादा तर बसों का संचालन पहाड़ से दिल्ली तक किया जाएगा। और अक्तूबर में बस सेवा में कोई भी कमी नहीं देखने को मिलेगी।
धारी देवी मंदिर बनेगा वेडिंग डेस्टिनेशन, खाने रहने जैसी सभी व्यवस्था होंगी उपलब्ध