Misbehavior With Jain Monks Video Goes Viral on Social Media and Uttarakhand Police Registered Case Against Youtuber: हेलो दोस्तों आज के इस सोशल मीडिया के दौर में लोग दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। और ऐसा ही कुछ हमें उत्तराखंड में देखने को मिला है।
जहां पर एक यूट्यूबर ने बिना सोचे समझे जैन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जिसने कपड़े न पहनने के लिए सड़क के किनारे बैठे दो जैन संतों से अभद्रता की। जिसके बाद यह घटना एसटीएफ के संज्ञान में आते ही उस यूट्यूबर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।
यूट्यूबर के द्वारा मुनियों को परेशान करने पर केस हुआ दर्ज | Misbehavior With Jain Monks Video Goes Viral on Social Media and Uttarakhand Police Registered Case Against Youtuber
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक यूट्यूबर की वीडियो आग की तरह फ़ैल रही है। इस वीडियो में एक युवक के द्वारा दो जैन संतों को परेशान किया जा रहा था। और वह युवक उन संतों से सवाल पूछता है की तुम इस तरह से बिना कपड़ों के देवभूमि में क्यों घूम रहे हो। जिसके बाद वह उसके कुछ सवालों का जवाब भी देते है। लेकिन अंत में वह दोनों जैन संत परेशान होकर वहां से चले जाते है।
दिगंबर साधु अपनी कुछ मान्यताओं के अनुसार कपड़े नहीं पहनते हैं। और ना ही अपने पास कपडे रखते है। लेकिन पूरी दुनिया में अपने जैन संप्रदाय का नाम करने वाले दिगंबर जैन मुनियों को देवभूमि उत्तराखंड में आकर बेइज्जती सहनी पड़ी। परन्तु जैसे ही इस वीडियो पर एसटीएफ की नजर पड़ी उस यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इसे भी पढ़े:- गुजरात में 8 साल की बेटी ने मंदिरों में जाने की जताई इच्छा, साइकिल पर ही केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए ले आए पिता
मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी देनी पड़ी सफाई
जैसे ही सोशल मीडिया पर इस दिगंबर संतों के साथ हुए अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ तो उस यूट्यूबर सूरज सिंह के खिलाफ केस दर्ज हो गया। और उस पर धारा 153A, 295A आईपीसी और 67A लगाई गई। सूरज सिंह के पिता का नाम पृथ्वी सिंह है. और वह रतगांव चमोली के रहने वाले है। लेकिन हाल ही में वह देहरादून में रहते है।
यह वायरल वीडियो युवक के द्वारा ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के आसपास बनाया गया था। और इस वीडियो के वायरल होते ही मुख्यमंत्री सहित डीजीपी अभाव कुमार को भी इस मामले में सफाई देनी पड़ी। और इसी के साथ केस की जाँच करने के लिए एसटीएफ को कहा गया। और उन्हें निर्देश दिए गए की सभी तथ्यों की भली-भांति जांच करके व उचित कार्रवाई करे।
इसे भी पढ़े:- जमीन के लालच में आकर महिला ने कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप, सच पता चलने पर कोर्ट ने लगाई धारा 182
यूट्यूबर को मांगी पड़ी सभी से माफी
वीडियो के वायरल होते ही. जैसे ही सबने यूट्यूबर सूरज को वीडियो में दिगंबर संतों के साथ अभद्रता करते हुए देखा। तो वह सभी लोग बहुत नाराज हुए। जिसके बाद यूट्यूबर सूरज ने लोगो से अपनी इस गलती के लिए माफ़ी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया। उस वीडियो में सूरज सिंह ने कहा की वह जैन मुनियों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता है। वह तो सिर्फ उनके बारे में जानना चाहता था।
इस वीडियो में सूरज सिंह ने अपनी गलती के लिए पुरे जैन समुदाय से माफ़ी मांगी। साथ ही उसने यह भी कहा की वह यदि कभी उन मुनियों से दुबारा मिला. तो वह उनसे अपनी गलती के माफ़ी मांगेगा।
इसे भी पढ़े:- Chardham Yatra 2024: फर्जी पंजीकरण कर श्रद्धालुओं से लिए हजारो रुपये, रुड़की में चेकिंग के दौरान सच आया सामने