Chardham Yatra registration of 50 Devotees of Madhya Pradesh Found Fake Case Registered: इन दिनों चारधाम यात्रा पर जाने के लिए पंजीकरण करवाना बहुत जरुरी है। जिसके बिना चारधाम की यात्रा करना असंभव है। जिसके चलते काफी फ्रॉड भी देखने को मिल रहा है। और ऐसी ही कुछ घटना रुड़की से सामने आई है। जहां पर एक व्यक्ति पर आरोप है। की उसने छह पंजीकरण के लिए छह हजार रुपये लिए और पंजीकरण की पीडीएफ उनके फोन पर भेज दी। जाँच के बाद पता चला की वह पंजीकरण फर्जी थे।
मध्य प्रदेश के 50 श्रद्धालुओं का पंजीकरण निकला फर्जी | Chardham Yatra registration of 50 Devotees of Madhya Pradesh Found Fake Case Registered
मध्य प्रदेश में इंदौर जिले में पड़ने वाले सुनाला गांव के निवासी उमराव सिंह ने 25 मई शनिवार रात को मंगलौर कोतवाली की पुलिस को बताया कि उनके साथ बस में 50 श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए निकले थे। जिसके बाद उन्होंने एक आदमी से संपर्क किया ताकि वह चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा सके। और उस व्यक्ति ने कहा की वह चारधाम यात्रा के लिए सभी लोगो का पंजीकरण करवा देगा।
इसे भी पढ़े:- ढाबे पर खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर, उत्तराखंड में पूर्णागिरी आ रहे 12 श्रद्धालुओं की मौत और 23 हुए घायल
उस व्यक्ति ने 6 हजार रुपये 6 लोगो के पंजीकरण कराने के लिए अपने अकाउंट में ऑनलाइन ट्रासंफर करवा लिए और उनके फोन पर पंजीकरण की पीडीएफ भेज दी। जिसके बाद जब वह लोग 25 मई की शाम को नारसन बॉर्डर पर पहुंचे और पुलिस ने जब उनके पंजीकरण की जाँच करी तो जाँच के दौरान वह पंजीकरण फर्जी निकले। इस घटना को लेकर पुलिस ने फर्जी पंजीकरण करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया। और उस अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर के सहारे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
श्रद्धालुओं को दिक्कतों का करना पड़ा सामना
पंजीकरण फर्जी होने के कारण पुलिस के द्वारा पूरी बस को नारसन बॉर्डर पर आगे जाने से रोक लिया गया। जिससे बस में बैठे सभी श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन ज्यादा देर तक उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा क्योकि कुछ देर बाद सभी श्रद्धालुओं के पंजीकरण करवाने का काम शुरू करवा दिया गया। और उन्हें पुलिस ने चारधाम के लिए रवाना कर दिया।
इसे भी पढ़े:- चारधाम पर 15 दिन में व्यापार 200 करोड़ के पार, 2 से 3 गुना अधिक हुई भीड़