HomeUttarakhandकारोबारी के घर में घुस कर बदमाशों ने करी लाखो की चोरी,...

कारोबारी के घर में घुस कर बदमाशों ने करी लाखो की चोरी, खुद को बताया क्राइम ब्रांच अधिकारी

Loot From A Businessman After Taking His Family Hostage In His House: हेलो दोस्तों देहरादून के विकासनगर में एक ऐसी घटना घटी है जिसने सभी को चौंका दिया है। सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में एक व्यापारी परिवार को अनजान चार बदमाशों ने बन्दुक दिखाकर और अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बंधक बना लिया। और फिर वह बदमाश लाखों के आभूषण, नगद रुपये और स्कूटी लेकर चले गए। जिनकी तलाश में पुलिस लगी है।

बदमाशों ने खुद को बताया क्राइम ब्रांच का अधिकारी Loot From A Businessman After Taking His Family Hostage In His House

खबर अनुसार बताया जा रहा है की कल 5 जून को खुशहालपुर में फुरकान अहमद नाम के एक कारोबारी के घर रात करीब डेढ़ बजे छत से चार बदमाश दाखिल हुए। और उन्होंने अंदर जाकर बरामदे में सोए हुए फुरकान, उसकी पत्नी और दो बेटियों सहित भतीजी में से दो बच्चो को छोड़कर बाकि सभी परिवार वालों को बन्दुक का डर दिखाकर कमरे में ले गए।

कमरे में ले जाने के बाद उन्होंने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए। कारोबारी फुरकान को बदमाश और नशे का कारोबारी कहकर धमकाने लगे। और कहने लगे की तू रोज 50 हजार रुपये कमाता है। साथ ही तेरे घर में लाखों के गहने और नगदी होने की खबर मिली है। और इस लूट के दौरान बदमाशों ने सोफे के सीट और गद्दे भी फाड़ दिए।

इसे भी पढ़े:- मैक्स गाड़ी खाई में गिरने से 6 की हुई मौत 7 हुए घायल, छुट्टी मनाने जा रहे एक परिवार के 3 सदस्यों की हुई मृत्यु

बदमाश कारोबारी की स्कूटी लेकर हुए फरार

घर में घुसे बदमाशों ने कमरे में परिवार के सभी सदस्यों के हाथ बांध दिए। लेकिन फुरकान की पत्नी के हाथ नहीं बांधे। जिसके बाद बच्चों को मारने की धमकी देने लगे और उसकी पत्नी को लेकर तिजोरी वाले कमरे में चले गए। जहां पर बदमाशों ने उससे तिजोरी खुलवाई और तिजोरी में पड़े 80 हजार रुपये नगद और आभूषण ले लिए।

पैसे और आभूषण लेने की बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और फुरकान अहमद की स्कूटी लेकर भाग गए। इस लूट की खबर मिलते ही एसपी देहात लोकजीत सिंह थाना पुलिस और सीओ विकासनगर घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद कारोबारी फुरकान अहमद ने पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुट गई।


इसे भी पढ़े:- धारी देवी मंदिर बनेगा वेडिंग डेस्टिनेशन, खाने रहने जैसी सभी व्यवस्था होंगी उपलब्ध

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here