Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर के 20 साल कम्पलीट होने की ख़ुशी मनाई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में ककुसुम से की और फिर उन्हें अपने करियर में लगातार सफलता मिलती गयी। ये कब हुआ उन्हें ये पता ही नहीं चला। दर्शक भी उनके किरदार को काफी पसंद किया और फिर Jennifer Mistry Bansiwal की फैन फोल्लोविंग सोशल मीडिया पर भी काफी बढ़ती गयी।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम चैनल से एक वीडियो जारी किया। जिसमे वह अपने करियर के 20 साल की ख़ुशी शेयर करती दिखी उनका कहना था कि “आज एक्टिंग करियर में मेरे 20 साल पुरे हो गए है। 14 दिसंबर 2003, मैंने अपनी पहली भूमिका केकुसुम (बालाजी टेलीफिल्म्स) में की सिर्फ एक संवाद दृश्य भगवान दयालु हैं और दर्शक भी अपना प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं। इसी तरह अपना आशीर्वाद बरसाते रहो आगामी वर्ष….
आपका धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद… जेनिफरमिस्ट्रीबंसीवाल #जेएमब्रेल्स #जेएमबी “
एक बार इसे भी देखें:- Best Time Travel Movies: टाइम ट्रेवल से जुड़ी 5 ऐसी फिल्में जिन्हें देख उड़ जाएंगे आपके होश
वह सोशल मीडिया के माध्यम से TMKOC में बीती यादों को शेयर करती रहती है
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सफर
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का सफर तारक मेहता सीरियल में 2008 से 7 मार्च 2023 तक रहा। जिसमे वह रोशन (मिसेज सोढ़ी) के किरदार में नजर आई इस शो से निकल के बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था, की वो एक दिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ देंगी। जिससे उनके प्रशंसक काफी नाराज़ हुए और तारक मेहता में हो रहे किरदारों में बदलाव के कारण लोगो ने इस शो को बयकॉट करने की मांग भी की। तारक मेहता के बयकॉट होने की मांग पर उन्होंने यहाँ कहा था, की शो को चलते रहना चाहिए इस शो से काफी लोगो का रोजगार चलता है प्रशंसको को शो देखना चाहिए।वर्तमान में मोनाज़ मेवावाला रोशन की भूमिका निभा रही है
एक बार इसे भी देखें:- Upcoming 2024 Movies: साल 2024 में तहलका मचाने आ रही है ये बड़ी फिल्मे, देखे पूरी लिस्ट
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोडूसर के लगातार परेशान किये जाने पर उन्होंने इस शो से निकलने का निर्णय किया था। असित मोदी और तीन लोगो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।