Volkswagen Virtus Price 2023: वोक्सवैगन भारत सहित दुनिया की एक जानी मानी कम्पनी है। जिसने दुनिया को कई बेहतरीन गाड़िया दी है। वोक्सवैगन की कार अपने दमदार इंजन, लग्जरी और सेफ्टी फीचर के लिए जानी जाती है। यह एक जर्मन कंपनी है। और इसकी गाड़िया पर्फोमेंस बेस्ड होती है।
लेकिन इस बार वोक्सवैगन ने भारत में एक ऐसी गाड़ी लॉन्च करी है जिसने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। क्योंकी वोक्सवैगन एक लग्जरी ब्रैंड है। और इसकी गाड़िया महंगी होती है। लेकिन आज हम जिस गाड़ी के बारे में बात करेंगे वह कम कीमत में एक दमदार गाड़ी है। जिसने सभी को अपना दीवाना बनाया है।
Volkswagen Virtus design | Volkswagen Virtus Price 2023
वोक्सवैगन की तरफ से आने वाली यह कार Volkswagen Virtus है। जिसके डिजाइन की बात करे तो यह एक लम्बी सेडान है। जो एक आकर्षक डिजाइन के साथ आती है। इसमें हमें वोक्सवैगन का एक लोगो देखने को मिलता है। साथी ही हमें इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी हेडलैम्प्स के साथ एक ब्लैक कलर की फ्रंट ग्रिल, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एक कंट्रास्ट छत, शार्प डुअल शोल्डर लाइन्स
डुअल-टोन एक्सटीरियर में बोनट पर बनी शानदार लाइनें और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs के साथ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, एक चमकदार काला रियर स्पॉइलर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और एक शारकफिन एंटीना भी देखने को मिलता है। जो इस कार को एक स्टाइलिश और शानदार लुक देता है।
इसे भी पढ़े:- Kia Sonet Facelift Brochure 2024: kia ने लॉन्च कर दी है अपनी बेहतरीन SUV कार
Volkswagen Virtus Features | Volkswagen Virtus Price 2023
इस कार के फीचर्स की बात करे तो। इसमें हमें आगे की तरफ आठ-तरफा मैनुअल एडजस्टेबल और हवादार सीट दी गई है। इसके आलावा इसमें हमें ग्लॉस ब्लैक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेड एम्बिएंट लाइटिंग और एक लेदरेट फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, फोल्डेबल रूफ ग्रैब हैंडल, कप होल्डर्स , एक रियर सेंटर आर्मरेस्ट देखने को मिलता है। और इसके आलावा इसमें हमें फ्रंट और रियर में फैले हुए आठ स्पीकर के साथ एक एकीकृत 2DIN ऑडियो सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
Car name | Volkswagen Virtus |
Safety | 5 Star |
Max Torque (nm@rpm) | 250Nm@1600-3500rpm |
Max Power (bhp@rpm) | 147.51bhp@5000-6000rpm |
Engine | 999 to 1498 cc |
Mileage | 18.45 to 20.66 kmpl |
Transmission | Manual & Automatic |
Fuel Tank Capacity | 45 |
Price | Rs. 11.47 Lakh onwards |
इसे भी पढ़े:- 5 Upcoming Tata Electric cars in India 2024: टाटा 2024 में मचाने जा रहा है धमाल
Volkswagen Virtus Safety Features
वोक्सवैगन अपनी सेफ्टी के लिए जानी जाती है। तो इस कार में भी हमें भर भर के सेफ्टी फीचर देखने को मिलते है। वोक्सवैगन की यह कर 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। इस कार को स्टेबल रखने के लिए इसमें हमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम, एंटिलोक ब्रेकिंग और इलेक्ट्रिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम देखने को मिलता है। इसी के साथ इसमें हमें 6 एयरबैग, एक मल्टी-टकराव ब्रेक, सेंट्रल लॉकिंग, बच्चों की सुरक्षा के लिए दरवाजे के लॉक, हिल होल्ड कंट्रोल और बच्चो के लिए इसमें हमें ISOFIX का फीचर भी दिया गया है।
Volkswagen Virtus Engine
वोक्सवैगन की इस कार में हमें 1498cc का 1.5L TSI EVO इंजन देखने को मिलता है। जो ईंधन बचाने वाली सक्रिय सिलेंडर तकनीक के साथ आता है। यह एक ऐसा इंजन है। जो कम ईंधन में अधिक शक्ति पैदा करता है। यह इंजन 5000 RPM पर 148 Bhp की पावर पैदा करता है। और 1600 RPM पर 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वोक्सवैगन की इस कार में हमें 1.0L TSI इंजन वाला मॉडल भी देखने को मिलता है। जो 5000 RPM पर 114 Bhp की पावर पैदा करता है। और 1750 RPM पर 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह इंजन 7 स्पीड ऑटोमैटिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है। इस कार का इंजन 9.03 sec में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। और इस कार के माइलेज की बात करे तो यह कार 19.40 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
इसे भी पढ़े:- Xiaomi Electric Car: मोबाइल की दुनिया में तहलका मचाने के बाद कार की दुनिया में तहलका मचाने आ रही है Xiaomi कार
Volkswagen Virtus Launch Date and Price
इस कार के लॉन्च की बात करे तो इस कार के 2023 मॉडल को 22 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था। और अगर इस कार की कीमत की बात करे तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.47 लाख से शुरू होती है जो 19.29 लाख तक जाती है।