Daughter in Law Got Mother in Law Murdered by Giving Contract Worth Rs 1 lakh: उत्तराखंड के लालतप्पड़ से खबर सामने आई है जहां बहू ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर अपनी सास की हत्या करवा दी। हत्या करने के बाद तीन आरोपी भाग गए। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे की बुधवार की रात पुलिस ने फरार तीनो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
बहु ने एक लाख की सुपारी देकर करवाई सास की हत्या | Daughter in Law Got Mother in Law Murdered by Giving Contract Worth Rs 1 lakh
यह घटना उत्तराखंड में स्थित लालतप्पड़ के निवासी हरजीत सिंह की पत्नी कुलदीप कौर के साथ घटी है। जिन्हे उनकी बहु ने तीन लोगों को एक लाख की सुपारी देकर मरवा दिया। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीनो फरार आरोपीयों आवेश अंसारी उर्फ छोटू, सोनू और राहुल को बुधवार रात हरिद्वार के बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। और पूछ ताछ में तीनो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
इसे भी पढ़े:- कारोबारी के घर में घुस कर बदमाशों ने करी लाखो की चोरी, खुद को बताया क्राइम ब्रांच अधिकारी
तकिया से दम घोटकर हत्यारों ने ली जान
कुलदीप कौर की हत्या के आरोपी आवेश अंसारी, सोनू और राहुल तीनों लक्सर हरिद्वार के निवासी है। और वहीं उनकी बहु ज्योति उर्फ डिंपी डोईवाला की है। आरोपी आवेश उर्फ छोटू ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया की छह-सात महीने से वह कुलदीप कौर के घर में ही रह रहा था। और कुलदीप कौर की बहु ज्योति को उन्होंने अपनी बहन माना हुआ था। सास कुलदीप कौर अपनी बहु ज्योति(डिंपी) को बहुत प्रताड़ित करती थी।
जिसके बाद ज्योति ने सास कुलदीप कौर को मारने के लिए आवेश अंसारी को कहा और बदले में एक लाख रुपये देने को कहा। अपनी सास को मारने के लिए ज्योति ने भी आरोपियों का साथ दिया। और जब सास कुलदीप कौर अपने आंगन में लेटी हुई थी. तभी आरोपियों ने सास का तकिया से मुंह दबा दिया। और कुलदीप कौर को मार दिया।
इसे भी पढ़े:- मैक्स गाड़ी खाई में गिरने से 6 की हुई मौत 7 हुए घायल, छुट्टी मनाने जा रहे एक परिवार के 3 सदस्यों की हुई मृत्यु
हत्यारों के फरार होते समय परिवार के लोगों की पड़ी नजर
अपनी सास कुलदीप कौर को मौत की नींद सुलाने वाली पुत्रवधू ज्योति(डिंपी) इस घटना में मुख्य षड्यंत्रकारी रही। कहा जा रहा है की ज्योति अपने मुँह बोले भाई आवेश को अपनी व्यथा सुनाती थी। और एक दिन ज्योति ने अपनी सास कुलदीप कौर को मारने के लिए आवेश अंसारी को 1 लाख रुपये देने का ऑफर दिया। जिसे सुनते ही वह एकदम से तैयार हो गया। और इस काम में उसने दो और लोगों को जोड़ लिया। जिन्हे 10-10 हजार रुपये देने का वादा किया था।
लेकिन जब वह हत्या करके फरार हो रहा था तभी परिवार के ही लोगों ने उसे देख लिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ किया और कुछ ही घंटो में इसका खुलासा कर दिया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़े:- धारी देवी मंदिर बनेगा वेडिंग डेस्टिनेशन, खाने रहने जैसी सभी व्यवस्था होंगी उपलब्ध