HomeऑटोमोबाइलAprilia RS 457 Launch: स्पोर्ट बाइक की दुनिया में Ninja और KTM...

Aprilia RS 457 Launch: स्पोर्ट बाइक की दुनिया में Ninja और KTM को टक्कर देने आ रही है ये धसू बाइक, जाने कब होगी लॉन्च

Aprilia RS 457 Launch: हेलो दोस्तों आपका स्वागत है। हमारे इस नए पोस्ट में अगर आप एक स्पोर्ट बाइक लेना चाहते है तो थोड़ा रुक जाइए क्योकि भारतीय बाजार में एक नई स्पोर्ट बाइक लॉन्च होने वाली है। जो Aprilia RS 457 के नाम से भारत में लॉन्च होगी यह बाइक भारत में नहीं बल्कि इटली से बनकर आई है। इस बाइक की डिजाइनिंग इटली में की गई है। और साथ ही इसको इटली में ही बनाया गया है।

यह बाइक Piaggio कंपनी के द्वारा भारत में लॉन्च होगी। इस बाइक में आपको 457 cc का इंजन देखने को मिलेगा। और अगर आप एक 457 cc सेगमेंट में एक स्पोर्ट बाइक देख रहे है। तो यह बाइक आपके लिए एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है। इस बाइक में आपको कई जबरदस्त फीचर देखने को मिलेंगे। साथ ही इस बाइक के लुक को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Aprilia RS 457 का डिज़ाइन

Aprilia RS 457 Launch 1

इस बाइक के डिजाइन की बात करे तो इस बाइक का डिजाइन कावासाकी निंजा के डिजाइन से इंस्पायर लगता है। जिस कारण इसका लुक देखने में जबरदस्त है। इस बाइक को भारत में लाल और काले 2 रंगो के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में आपको एक अच्छी क्वालटी की बॉडी देखने को मिलती है। तथा सामने की और आपको एक अच्छे डिजाइन के DRl देखने को मिलेंगे। साथ ही इस बाइक में आपको काफी सारे टेटू भी देखने को मिलते। जो इस बाइक को एक आकर्षक लुक देते है।

इसे भी एक बार पढ़ें:- New Apache RTX Launch Date: क्या अब BMW और KTM का होगा खेल ख़त्म?

Aprilia RS 457 के फीचर

इस बाइक के फीचर की बात करे तो इस बाइक में आपको भर भर के फीचर देखने को मिलते है। इस बाइक में आपको फ्रंट में छोटे वाइजर और क्लिप-ऑन हैंडलबार, शॉर्ट टेल सेक्शन और अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ डुअल एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। यह 3-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एबीएस के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है।

Aprilia RS 457 Launch 3
FeatureDetail
इंजन450cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन
पावर आउटपुट48bhp
ट्रांसमिशन6-स्पीड गियरबॉक्स
कनेक्टिविटीब्लूटूथ कनेक्टिविटी
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरTFT कंसोल
टॉप स्पीड180 किमी प्रति घंटे की
सुरक्षा फीचर डुअल-चैनल एबीएस
सस्पेंशनअपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक
ब्रेक डिस्क ब्रेक दोनों पहियों में
लाइटिंगLED लाइट
लॉन्च की तारीख8 दिसंबर 2023 (Expected)
कीमत4 लाख रुपये से 5 लाख रुपये (Expected)

इसे भी एक बार पढ़ें:- New TVS Ronin TD Special Edition: इन स्पेशल फीचर के साथ होगी लॉन्‍च, जाने क्या है खास?

Aprilia RS 457 का इंजन

Aprilia RS 457 Launch 5

Aprilia की तरफ से आने वाली RS 457 बाइक को चलाने के लिए इसमें 457cc का इंजन दिया गया है। जो एक लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन है। यह इंजन अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर बना है। जो की इस बाइक को एक सुपर बाइक बनाता है। यह इंजन 47 bhp की शक्ति पैदा करता है। और 48 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक की टॉप स्पीड 180kmph है।

इसे भी एक बार पढ़ें:- BMW M 1000 XR: सुपर बाइक की दुनिया में तहलका मचने आ गई है BMW की नई बाइक

Aprilia RS 457 सस्पेंशन और ब्रेक

इस शानदार रेसिंग बाइक में आपको 2 प्रकार के सस्पेंशन देखने को मिलते है। जिसमे आपको फ्रंट टायर में प्रीलोड एडजेस्टेबल 41mm का USD सस्पेंशन देखने को मिलता है तो वही पिछले टायर में आपको एडजेस्टेबल मोनो शौक सस्पेंशन मिलता है।

जैसा की आपको अब तक पता चल गया होगा की यह एक स्पोर्ट बाइक है। तो इसलिए इसमें आपको अच्छी ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए है। जो की डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आते है। साथ ही इसमें आपको 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते है।

Aprilia RS 457 Launch की तारीख

Aprilia की आने वाली Aprilia RS 457 बाइक के लॉन्च के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है की इस बाइक को भारत में 8 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जा सकता है।

Aprilia RS 457 की कीमत

Aprilia RS 457 की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। फिर भी कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत 4 लाख से 5 लाख हो सकती है।


Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here