HomeऑटोमोबाइलNew TVS Ronin TD Special Edition: इन स्पेशल फीचर के साथ होगी...

New TVS Ronin TD Special Edition: इन स्पेशल फीचर के साथ होगी लॉन्‍च, जाने क्या है खास?

हेलो दोस्तों आज में इस पोस्ट के माध्यम से आपको TVS की Ronin TD Special Edition बाइक के बारे में बताऊंगा। नए ज़माने की रेट्रो मोटरसाइकिल टीवीएस रोनिन के साथ दोपहिया उद्योग में सफलतापूर्वक एक नया सेगमेंट बनाने के बाद अब त्योहारी सीज़न के बीच टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी आधुनिक-रेट्रो मोटरसाइकिल रोनिन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। 1,72,700 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर,आने वाली इस मोटरसाइकिल में कुछ फीचर अपग्रेड और लुक्स के मामले में भी अपग्रेड किए गए हैं। यह स्पेशल एडिशन वेरिएंट रोनिन के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले टीडी वेरिएंट पर आधारित है।

New TVS Ronin TD Special Edition रंग और आकर्षक ग्राफिक डिजाइन

यह स्पेशल एडिशन रोनिन टीडी बाइक स्टैण्डर्ड टीडी बाइक की तुलना में एक अलग और आकर्षक ग्राफिक डिजाइन के साथ आती है। इसमें ट्रिपल-टोन डिज़ाइन शामिल है जिसमें सबसे पहले रंग के रूप में ग्रे, दूसरे रंग के रूप में सफेद और तीसरे टोन के रूप में एक लाल पट्टी शामिल है, जो पेट्रोल टैंक और साइड पैनल दोनों जगह बनाई गई है। मोटरसाइकिल के निचले हिस्से में ऑल-ब्लैक थीम है, यह बाइक वेरिएंट और 7 रंगो के साथ उपलब्ध है।

BMW M 1000 XR: सुपर बाइक की दुनिया में तहलका मचने आ गई है BMW की नई बाइक

New TVS Ronin TD Special Edition Features

TVS Ronin के फीचर्स की बात करे तो इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जर, वाइज़र और एफआई कवर की सुविधा भी दी गई है और साथ ही इसके मीटर में स्पीड मापने के लिए स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

New TVS Ronin TD Special Edition Overview

tvs ronin

TVS की Ronin TD Special Edition बाइक में 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ 7-स्टेप के एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते है, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें 300 मिमी फ्रंट और डुअल-चैनल एबीएस के साथ 240 मिमी रियर डिस्क भी मिलते है। और साथी ही बाइक में टी-आकार का एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

New TVS Ronin TD Special Edition इंजन

TVS Ronin TD Special Edition में एक 225.9cc सिंगल-सिलेंडर दिया गया है और एक ऑयल-कूल्ड मोटर भी दी गई है यह इंजन 7,750rpm पर 20.2 bhp की पवार जनरेट करता है और 3,750rpm पर 19.93 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में पांच-स्पीड गियरबॉक्स भी दिये गए है।


Ola S1 Pro | Price | Battrey & Full Specifications | Ola S1 Pro की कीमत?

Tata Harrier Facelift 2023 को देख हो जायेंगे हैरान रेंज रोवर जैसा है लुक

Ola S1 Air Full Specifications And Price

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here