HomeUttarakhandHaridwarAdmission in 11th Class Before Passing 10th: शिक्षा निदेशक ने दिया आदेश,...

Admission in 11th Class Before Passing 10th: शिक्षा निदेशक ने दिया आदेश, 10वी के रिजल्ट से पहले मिलेगा 11वीं में एडमिशन

Admission in 11th Class Before Passing 10th: हेलो दोस्तों उत्तराखंड में 10वीं की और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। लेकिन 10वीं की परीक्षा देने वालो के लिए एक खुशखबरी है। क्योकि उत्तराखंड माध्यमिक से 10वीं की परीक्षा देने वाले हजारों छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम आने से पहले ही उन्हें 11वी कक्षा में एडमिशन दे दिया जाएगा।

Admission in 11th Class Before Passing 10th

उत्तराखंड में 10वीं की परीक्षा देने के बाद छात्रों का काफी समय 10वीं बोर्ड के रिजल्ट के इंतजार में बीत जाता है। जिस कारण छात्रों को पढ़ाई का काफी नुकसान हो जाता है। और छात्र 11वीं कक्षा की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते। इस लिए अब 10वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को एक महीना पहले ही 11वीं में दाखिला दे दिया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया की छात्र छात्राओं की पढाई का काफी नुकसान हो रहा है। और जिस कारण छात्रहित में एक निर्णय लिया गया है। जिसमे की 10वीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आने से पहले ही उन्हें 11वीं कक्षा में दाखिला दे दिया जाएगा। और इस संबंध में सभी सीईओ को निर्देश जारी कर दिए गए है।

इसे भी पढ़े:- Somansh Dangwal of Ramnagar Commentary in IPL 2024: 9 साल के बच्चे ने कर दिखाया कमाल, आईपीएल में चलाया जाद

शिक्षा निदेशक ने दिए आदेश

महावीर सिंह बिष्ट जो शिक्षा निदेशक भी है। उन्होंने यह भी बताया की अगर किसी छात्र का 11वीं में दाखिला हो गया है।और वह 10वीं में अधिकतम 2 विषय में पास नहीं हो पाता है। तो उस छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। और उसे अंक सुधार परीक्षा के माध्यम से पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। और यदि वह अंक सुधार परीक्षा में पास हो जाता है। तो उसे पास ही समझा जाएगा। लेकिन अगर वह पास नहीं हो पाता है। या 10वीं में 2 से अधिक विषय में फेल हो जाता है। तो उसे फेल ही माना जाएगा।

एक महीने बाद आएगा रिजल्ट

जैसा की उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पूरी हो चुकी है। और इसके बाद छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी कार्य शुरू हो गया है। जिसके लिए उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा 29 मूल्यांकन केंद्र बनवाए गए है। जिसमे की 13 मूल्यांकन केंद्र कुमाऊं मंडल में और 16 मूल्यांकन केंद्र गढ़वाल मंडल में बनवाए गए है।

इन परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अभी कुछ समय लगने वाला है। जो की 1 महीना बताया जा रहा है। और इस लिए शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने सभी अधिकारियों को 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए है। ताकि जल्द ही एडमिशन की प्रकिर्या शुरू की जा सके और छात्रों की पढाई का निक्सन न है।


इसे भी पढ़े:- 12th Maths Candidates Will Get 7 Bonus Marks: उत्तराखंड बोर्ड ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, सभी विद्यार्थयों को मिलेंगे 7 अंक

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here