Somansh Dangwal of Ramnagar Commentary in IPL 2024: भारत में टेलंट की उम्र कम होती जा रही है। इसका जीता जागता सबूत उत्तराखंड का रहने वाला सोमांश है। जिसने कम उम्र में ही काफी ऊँचा मुकाम प्राप्त किया है। सोमांश ने इस बार आईपीएल में भी अपना जादू चला दिया है। और लाइव कमेंट्री और खिलाडियों के इंटरव्यू से अपनी अलग पहचान बनाई हैं। आइये जानते है कौन है। सोमांश और क्यों फेमस हो रहे है।
कौन है सोमांश | Somansh Dangwal of Ramnagar Commentary in IPL 2024
बता दे की सोमांश उत्तराखंड के रामनगर में रहने वाला एक 9 वर्ष का बच्चा है। जिसका पूरा नाम सोमांश डंगवाल है। और वह इन दिनों अपने टेलेंट के दम पर इंडिया में काफी फेमस हो रहा है। और इनके फेमस होने का कारण आईपीएल में बड़े बड़े क्रिकेटर से मिलना और उनका इंटरवियू लेना है। साथ ही यह मैदान में लाइव कमेंट्री करते भी देखे जा रहे है। और हर कोई इनके स्टाइल और आवाज का दीवाना बन चूका है।
इसे भी पढ़े:- Black Swan Sustainability Champion of the year award: उत्तराखंड की आरुषि निशंक को मिला ये अवार्ड
सोमांश डंगवाल के पिता का नाम भुवन सिंह डंगवाल है। और वह उत्तराखड में रामनगर के ‘सभासद’ है। और सोमांश की माँ एक गृहिणी है। सोमांश काफी टेलेंटिड है। वह काफी अच्छा डांस भी करते है। और अपनी फोटो वीडियो को इंस्टाग्राम पर डालते है। जिसकी वजह से वह इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस है। और उनके इंस्टाग्राम पर 205k फ़ॉलोअर्स है।
टीवी शो में भी बिखेर चुके है अपना जलवा
सोमांश एक रिएल्टी शो डांस दीवाने में भी आ चुके है। और उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके है। इसमें उन्होंने जबरदस्त डांस किया था। और लोगो को अपने डांस का दीवाना बनाया था। और आज के समय में वह कई बॉलीवुड फिल्मो और एलबम में काम कर चुके है। साथ ही वह यूट्यूब पर भी व्लॉग डालते है। जिससे वह यूट्यूब पर भी काफी फेमस हो चुके है। और उनके यूट्यूब पर 90.5K सुसक्राइबर है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर शार्ट वीडियो भी डालते है जिनपर बहुत लाइक आते है।