HomeUttarakhand12th Maths Candidates Will Get 7 Bonus Marks: उत्तराखंड बोर्ड ने सुनाया...

12th Maths Candidates Will Get 7 Bonus Marks: उत्तराखंड बोर्ड ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, सभी विद्यार्थयों को मिलेंगे 7 अंक

12th Maths Candidates Will Get 7 Bonus Marks:हेलो दोस्तों उत्तराखंड में हुए इस बार के इंटरमीडिएट की परीक्षाओ में गणित की परीक्षा में 2 सवाल कोर्स से बहार के दिए गए थे। जिस पर कई दिनों से विवाद चल रहा था। और राजकीय शिक्षक संघ की तरफ से इन बहार से आई प्रश्नो के लिए उत्तराखंड बोर्ड से बोनस अंको की मांग की गई थी। जिस पर ऐतिहासिक फैसला लिया गया. और उत्तराखंड बोर्ड ने गणित की इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को बोनस अंक देने का निर्णय ले लिया।

उत्तराखंड बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला

इस बार 12वी की परीक्षाओ में गणित के पेपर में प्रश्न संख्या 12 और 21 संख्या के प्रश्न में कोर्स से बहार की प्रश्न पूछे गए थे। जिसमे की संख्या 12 वाले में प्रायिकता बंटन का प्रश्न पूछा गया था। और संख्या 21 में रेखा और वक्र का क्षेत्रफल का सवाल पूछा गया था। जो दोनो ही कोर्स से बहार के प्रश्न थे। जिसके लेकर छात्रों के द्वारा कोर्स से बहार के दिए गए प्रश्नो के लिए बोनस अंक की मांग की गई थी। जिस पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए उत्तराखंड बोर्ड ने उन प्रश्नो के बदले 7 अंक देने का फैसला किया।

इसे भी पढ़े:- Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: 8 अप्रैल से शुरू हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया, Saksham App से मिलेगी व्हील चेयर और डोली जैसी सुविधाए

जब शुरुआत में उत्तराखंड बोर्ड से कोर्स से बहार के प्रश्न परीक्षा में देने पर बोनस अंक की मांग करी गई थी। तो उनका कहना था. की इन प्रश्नों को कोर्स के बहार से नहीं लिया गया है। बस पैटर्न बदला है। जिसके बाद इस विवाद को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया गया था। इसके बाद कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सबमिट करी। और फिर उत्तराखंड बोर्ड ने छात्रों को बोनस के 7 अंक देने की घोषणा की।

किन छात्रों को मिलेंगे बोनस के अंक

बता दे की उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से 7 अंक बोनस के रूप में देने का फैसला सभी छात्रों के लिए लिया गया है। जिसमे यदि किसी ने गणित की परीक्षा में पूछे गए कोर्स से बहार के सवालों को हल नहीं भी किया हो उसे भी बोनस के सात अंक दिए जाएंगे।


इसे भी पढ़े:- Roorkee News: 9 लाख की अंग्रेजी शराब 100 पेटियां हुई बरामद

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here