12th Maths Candidates Will Get 7 Bonus Marks:हेलो दोस्तों उत्तराखंड में हुए इस बार के इंटरमीडिएट की परीक्षाओ में गणित की परीक्षा में 2 सवाल कोर्स से बहार के दिए गए थे। जिस पर कई दिनों से विवाद चल रहा था। और राजकीय शिक्षक संघ की तरफ से इन बहार से आई प्रश्नो के लिए उत्तराखंड बोर्ड से बोनस अंको की मांग की गई थी। जिस पर ऐतिहासिक फैसला लिया गया. और उत्तराखंड बोर्ड ने गणित की इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को बोनस अंक देने का निर्णय ले लिया।
उत्तराखंड बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला
इस बार 12वी की परीक्षाओ में गणित के पेपर में प्रश्न संख्या 12 और 21 संख्या के प्रश्न में कोर्स से बहार की प्रश्न पूछे गए थे। जिसमे की संख्या 12 वाले में प्रायिकता बंटन का प्रश्न पूछा गया था। और संख्या 21 में रेखा और वक्र का क्षेत्रफल का सवाल पूछा गया था। जो दोनो ही कोर्स से बहार के प्रश्न थे। जिसके लेकर छात्रों के द्वारा कोर्स से बहार के दिए गए प्रश्नो के लिए बोनस अंक की मांग की गई थी। जिस पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए उत्तराखंड बोर्ड ने उन प्रश्नो के बदले 7 अंक देने का फैसला किया।
जब शुरुआत में उत्तराखंड बोर्ड से कोर्स से बहार के प्रश्न परीक्षा में देने पर बोनस अंक की मांग करी गई थी। तो उनका कहना था. की इन प्रश्नों को कोर्स के बहार से नहीं लिया गया है। बस पैटर्न बदला है। जिसके बाद इस विवाद को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया गया था। इसके बाद कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सबमिट करी। और फिर उत्तराखंड बोर्ड ने छात्रों को बोनस के 7 अंक देने की घोषणा की।
किन छात्रों को मिलेंगे बोनस के अंक
बता दे की उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से 7 अंक बोनस के रूप में देने का फैसला सभी छात्रों के लिए लिया गया है। जिसमे यदि किसी ने गणित की परीक्षा में पूछे गए कोर्स से बहार के सवालों को हल नहीं भी किया हो उसे भी बोनस के सात अंक दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़े:- Roorkee News: 9 लाख की अंग्रेजी शराब 100 पेटियां हुई बरामद