HomeUttarakhandअल्मोड़ा के रेस्टोरेंट में हुआ बड़ा धमाका, फोरेंसिक टीम भी नहीं पता...

अल्मोड़ा के रेस्टोरेंट में हुआ बड़ा धमाका, फोरेंसिक टीम भी नहीं पता लगा पाई धमाके की वजह

A Massive Explosion Occurred in The Restaurant Kausani Almora: अल्मोड़ा से एक खबर सामने आई है। जिसने सभी को हैरान परेशान कर दिया है। बता दे की शनिवार रात को कौसानी के एक रेस्टोरेंट में अचानक से धमाका हुआ। इस धमाके में रेस्टोरेंट पूरी तरह से टूट गया और साथ ही पास में स्थित पर्यटन विभाग की खिड़कियों के शीशे और दरवाजे भी टूट गए। इसी के साथ रेस्टोरेंट के आस पास स्थित 6 से ज्यादा मकानों में दरारें भी पड़ गई।

रेस्टोरेंट में हुआ धमाका पास के मकानों में आई दरारे | A Massive Explosion Occurred in The Restaurant Kausani Almora

जैसा की हमने बताया की 25 मई को अल्मोड़ा के कौसानी में स्थित रेस्टोरेंट में अचानक से धमाका हुआ है। इस धमाके ने पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। और इसी के साथ आस पास के 6 मकानों में आई दरारों के कारण लोग और होटलों में ठहरे पर्यटक डर के कारण पूरी रात सो भी नहीं सके। लेकिन इस धमाके का कारण अभी पता नहीं चला है। और धमाके का कारण पता लगाने के लिए पुलिस, फायर सर्विस और उनके साथ फोरेंसिक टीम रेस्टोरेंट पर गई।

इसे भी पढ़े:- Chardham Yatra 2024: फर्जी पंजीकरण कर श्रद्धालुओं से लिए हजारो रुपये, रुड़की में चेकिंग के दौरान सच आया सामने

लेकिन किसी भी तरह से इसका पता नहीं चल सका। यह धमाका रेस्टोरेंट में शनिवार रात लगभग 12 बजे के आस पास हुआ था। और इस धमाके से रेस्टोरेंट में रखा सभी सामान मलबे के नीचे दब गया। जिससे रेस्टोरेंट संचालक को काफी अधिक नुकसान झेलना पड़ा है। यह विस्फोट इतना तेज हुआ था की रेस्टोरेंट के दीवारों की ईंटे और अन्य चीजे पास के घरो व होटलों के पास तक पहुंच गई।

पूरा दिन ढूंढ़ने पर भी नहीं पता चली धमाके की वजह

अल्मोड़ा के कौसानी में स्थित रेस्टोरेंट में धमाके के होते ही इसकी सूचना लोगो द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद रविवार 26 मई को सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस, फोरेंसिंक की टीम और फायर सर्विस धमाके का शिकार हुए रेस्टोरेंट में पहुंची। और वहां का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुरे दिन टीम उस जगह का निरिक्षण करने में जुटी रही और धमाके का कारण खोजती रही।

इसे भी पढ़े:- ढाबे पर खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर, उत्तराखंड में पूर्णागिरी आ रहे 12 श्रद्धालुओं की मौत और 23 हुए घायल

लेकिन टीमों को कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे पता चल सके की धमाके का कारण क्या है। साथ ही कहा जा रहा है की यदि इस विस्फोट का कारण कोई विस्फोटक सामग्री है. तो सवाल उठता है. की वह सामग्री क्या थी. कौन उसे लेकर आया. साथ ही क्यों लेकर आया. और टीम इन सब सवालों का जवाब भी ढूंढ़ने में लगी है।

सिलेंडर फटने को बताई जा रही थी धमाके की वजह

रेस्टोरेंट में धमाकों का कारण अक्सर सिलेंडरों का फटना ही देखा जाता है। और शायद इसी को देखते हुए लोगों के द्वारा कौसानी के रेस्टोरेंट में हुए इस धमाके का कारण भी सिलेंडर के फटने को ही बताया जा रहा था। जिसे देखते हुए जब रविवार को टीमों ने रेस्टोरेंट के मलबे को हटाया तो होटल के सभी सिलेंडर सही सलामत निकले। जिसे देखने के बाद टीमों सहित सभी लोग हैरान हो गए। और धमाके का सही कारण नहीं पता चला।


इसे भी पढ़े:- चारधाम पर 15 दिन में व्यापार 200 करोड़ के पार, 2 से 3 गुना अधिक हुई भीड़

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here