Dumper Collides With Bus Parked at Dhaba in Shahjahanpur: उत्तराखंड में धाम पर दर्शन करने के लिए कई लोग उत्तराखंड आ रहे है। बता दे की कल शनिवार रात को यूपी से उत्तराखंड पूर्णागिरी माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बस से आ रहे थे। और उस बस में लगभग 40 श्रद्धालु मौजूद थे। और वह एक ढाबे पर खड़ी थी। जिसके बाद अचानक से एक डंपर तेज रफ़्तार में आया और बस से टकरा गया। और एक बड़ी दुर्घटना घट गई।
ढाबे पर खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर | Dumper Collides With Bus Parked at Dhaba in Shahjahanpur
आज के समय में आए दिन एक्सीडेंट की खबरे सामने आती रहती है। और ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से आई है। जहां पर जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की उत्तराखंड के पूर्णागिरी माता के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की एक बस का ढाबे पर खड़े खड़े एक्सीडेंट हो गया। जिसे तेज रफ़्तार में आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई।
इस एक्सीडेंट में 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई व 23 लोग घायल हो गए। और उनका इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना यूपी के शाहजहांपुर में गोला गोकर्णनाथ मार्ग पर खुटार कस्बे के पास एक ढाबे पर देर रात 12:15 पर घटी थी। जिसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई और सभी लोग अपने परिवार लोगो को तलाशने लगे।
इसे भी पढ़े:- चारधाम पर 15 दिन में व्यापार 200 करोड़ के पार, 2 से 3 गुना अधिक हुई भीड़
डंपर के ड्राइवर को आ गई थी नींद
इस बस के साथ घटी दुर्घटना के घटने का कारण डंपर के ड्राइवर को नींद की झपकी आने को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है की डंपर चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई और यह तेज रफ़्तार में जाकर ढाबे पर खड़ी बस से टकरा गया। इस हादसे के बाद से डंपर के ड्राइवर का पता नहीं चल सका है। और उसकी तलाश की जा रही है।
ड्राइवर की एक गलती के कारण पलक झपकते ही 12 श्रद्धालु मौत की नींद सो गए। बस दुर्घटना के बाद बस में सवार अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की यह बस सिधौली से लगभग 75 से 80 श्रद्धालुओं को लेकर पूर्णागिरि की ओर जा रही थी। जिसके बाद बस रात 10 बजे एक ढाबे पर रुकी और उनमे से कुछ लोग नीचे उतर गए और कुछ लोग बस में ही बैठे थे।
मरने वाले कुछ लोगो के नाम
- सोमवती
- छुटकी
- अजीत
- प्रमोद कुमार
- शिवशंकर
- मीना देवी
- सुमन
- आदित्य
इसे भी पढ़े:- बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने शुरू की 60 किलोमीटर की पैदल यात्रा, सिमोग मंदिर से क्यारी गांव तक जाएंगे पैदल
घायल होने वाले कुछ लोगो के नाम
- सोनावती
- अनिल
- वीरेंद्र
- अवंतिका
- सुशील
- अमित
- अजय
- शिवरानी
- बालकिशन
- बिट्टू
- आदित्य
- विजय कुमार
- रामू
- विजय
- महारानी
- विकास
इसे भी पढ़े:- भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर डाली केदारनाथ की फोटो, कांग्रेस प्रवक्ता ने कार्रवाई की करी मांग