HomeमनोरंजनVedaa Movie Teaser Review : जॉन अब्राहम का हुआ कमबैक देखिये मूवी...

Vedaa Movie Teaser Review : जॉन अब्राहम का हुआ कमबैक देखिये मूवी कैसी होगी

Vedaa Movie Teaser Review : असीम अरोरा जिन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म को लिखा है जैसे बेल्ल बॉटम, और मिशन मजनू इन्होने ही “वेदा” मूवी को लिखा है और यह मूवी मशहूर डायरेक्टर निखिल आडवाणी की डायरेक्शन में बनेगी फिलाल वेदा मूवी का टीज़र आया है जिसमे बॉलीवुड के देसी बॉय जॉन अब्राहम एक अलग ही रूप में दिख रहे है और उनका साथ दे रही है शर्वरी वाघ दोनों टीज़र में एक्शन करते दिख रहे है जिससे पता चलता है ये कोई रोमांटिक नहीं एक्शन मूवी हो सकती है।

विषयसूची (Table of Contents)
Vedaa Movie Teaser Review

Vedaa Movie Release Date

वेदा मूवी जुलाई-12-2024 को रिलीज़ होगी उससे पहले आपको वेदा का ट्रेलर देखने को मिलेगा और उसके साथ ही इस मूवी के बजट के बारे में भी पता चल जाएगा टीज़र को देखकर बजट का अंदाजा लगाना आसान नहीं है लेकिन फिल्म काफी एक्शन मार धाड़ वाली लग रही है।

टीज़र में जॉन अब्राहम और तमन्ना के किरदारों के बीच रोमांटिक झलक देखने को मिलती है। कुल मिलाकर, टीज़र एक रोमांचकारी एक्शन फिल्म के लिए मंच तैयार करता है जिसकी कहानी बहुत जबरदस्त दिखाई जायेगी किउकी यह मूवी 2024 में रिलीज़ हो रही है तो लोगो को इससे काफी उम्मीद होगी की इस बार कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है

Opinion

टीज़र देख कर जितना हमें पता चलता है उतना बताने की कोशिश करेंगे जैसे की मूवी के मुख्य किरदार कौन है टीज़र में शर्वरी वाघ बोलती है की मेरा नाम वेदा है और जाति या उपनाम मेरे जूते से मतलब यह कहानी वेदा नाम की लड़की की है जिसको जातियों से कुछ लेना देना नहीं है और उसको लगता है की उसको अपने आलावा किसीकी जरुरत नहीं है
लेकिन समय के साथ उसको लगे गए की एक हथ्यार की तरह कोई तो साथ होना चाहिए

Vedaa Movie Teaser Review

तब शायद वेदा को जॉन अब्राहम अभी इनके किरदार का नाम नहीं पता चला है वो मिलते है जो लड़ना जानते है या फिर उनका बैकग्राउंड फौजी या कमांडो का भी हो सकता है जैसा की टीज़र में जॉन एक डायलॉग बोल रहे है की मैं झगड़ना नहीं आता मुझे सिर्फ जंग लड़नी आती है ये डायलॉग वो शायद वेदा के लिए बोलते है किउकी वो एक लड़की है लेकिन यह सिर्फ हमारा अपना ओपिनियन है सच कुछ और भी हो सकता है

और उसके बाद टीज़र में दिखाया है की वेदा और जॉन दोनों दुश्मनो से लड़ते है और यह दोनों काफी सीरियस भी दीखते है जिससे मान सकते है की इनके साथ पहले कुछ बुरा हुआ होगा जिसका यह बदला ले रहे है मूवी में जॉन वेदा को एक तरह से लड़ना सीखा रहे है बाकी की कहानी का अंदाज़ा हम ट्रेलर देख कर लगा सकते है।

इसे भी पढ़ें:- War 2 Release Date: स्पाई यूनिवर्स yrf की एक और मूवी जिसमे जूनियर एनटीआर का क्या रोल होगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here