HomeमनोरंजनUrfi Javed Police Video: उर्फी ने ये क्या कर दिया हो गई...

Urfi Javed Police Video: उर्फी ने ये क्या कर दिया हो गई FIR दर्ज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Urfi Javed Police Video: हेलो दोस्तों जैसा की आप लोग जानते होंगे की उर्फी जावेद सुर्खियों में रहने के लिए अतरंगी कपडे पहनती रहती है परन्तु इस बार सुर्खियो में रहने के लिए उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा कर दिया है की उन्हें ऐसा करने पर लेने के देने पड़ गए। आये जानते हैं की ऐसा क्या किया उर्फी जावेद ने।

इस बार उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमे दिखाया जा रहा था की उर्फी को 2 पुलिस कर्मियों द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है परन्तु कुछ देर बाद पता चला की उर्फी को पुलिस कर्मियों द्वारा गिरफ्तार करने वाला वीडियो नकली था जिस वजह से उर्फी पुरे दिन सुर्खियों में रही।

क्या है वायरल वीडियो

Urfi Javed Police Video

एक बार इसे भी देखें:- Urfi Javed Top 5 SHOCKING fashion choices

Urfi Javed Police Video: इस वायरल वीडियो में, उर्फी जावेद एक कॉफी शॉप में बैठी होती है तभी 2 महिला पुलिस उर्फी जावेद के पास जाती है और उर्फी जावेद को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती है । जब उर्फी जावेद महिला पुलिस से पूछती है की में पुलिस स्टेशन क्यों जाऊं , तो महिला पुलिस उन्हें कहती है की तुम छोटे कपड़े पहनकर घूमती हो इस वजह से आपको हमारे साथ पुलिस स्टेशन जाना होगा।
इसके बाद महिला पुलिस उर्फी जावेद को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर पुलिस स्टेशन ले कर चली जाती है। इस वीडियो को देख सभी लोगो को लगा की इस वीडियो में दिखाई गई गिरफ्तारी सच है परन्तु ऐसा नहीं था। यह सब उर्फी जावेद और फैशन ब्रांड के बीच सहयोग को दिखने के लिए किया गया था।

उर्फी के खिलाफ हुई FIR

Urfi Javed Police Video

एक बार इसे भी देखें:- Riya Rajput Viral Video: सोशल मिडिया पर रिया राजपूत का प्राईवेट वीडियो हुआ वायरल

उर्फी जावेद की गिरफ्तारी की नकली वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने उर्फी के साथ 3 और लोगो के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “लोगों को वीडियो सच लगी है , इसलिए यह संदेश दुनिया भर में फैल रहा है कि मुंबई पुलिस छोटे कपड़े पहनने पर महिलाओं को गिरफ्तार करती है और इससे मुंबई पुलिस का नाम खराब हो रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा दो महिलाओं और एक पुरुष ने पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिसकर्मी होने का झूठा नाटक किया है। जबकि वह वास्तव में पुलिस कर्मी नहीं थे, इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये धारा लगी है उर्फी सहित 3 लोगो पर

गिरफ्तारी की नकली वीडियो वायरल होने के बाद उर्फी सहित 3 लोगो पर धारा 171 , धारा 419 ,धारा 500 और धारा 34 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है जिसमे की धारा 171 धोखा धड़ी या जालसाजी के मकसद से पुलिस की वर्दी पहने के लिए लगाई गई है और धारा 419 धोखा देने के लिए और धारा 500 मान हानि के लिए तथा धारा 34 दो या दो से अधिक कानून तोड़ने के लिए लगाई गई है।


एक बार इसे भी देखें:- Kulhad Pizza Viral Couple Video Leaked mms 2023: वायरल हुआ mms

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here