Homeटॉप स्टोरीज़Urfi Javed Top 5 SHOCKING fashion choices: नहीं देखी होंगी ऐसी ड्रेसेस...

Urfi Javed Top 5 SHOCKING fashion choices: नहीं देखी होंगी ऐसी ड्रेसेस जो पहनती हैं उर्फी जावेद

Urfi Javed Top 5 SHOCKING fashion choices: उर्फी जावेद हमेसा अपने विवादित बयाना और अपने पहनावे से हमेसा सुर्खियों में रहती है। इसी के चलते वह काफी बार अपने पहनावे को ले कर ट्रोल भी किया गया है। हालाकिं उनका कहना है की उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके फैन्स उनके नए स्टाइल्स कपड़ो से काफी दफा खुश भी हुए। वह मिडिया पर अपने पहनावे को प्रदर्शित करती रहती है। उर्फी जावेद को छोटे कपड़ो में देख लोगो हक्का बक्का रह जाते है। ज्यादातर उर्फी जावेद अपने लुक में बिना एक भी कपडे पहने दिखाई देती है आइये जाने ऐसे 5 लुक

उर्फी जावेद की सीप से बानी ड्रेस

उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेस से लोगों का दिमाग हिला देती हैं। उर्फी के ड्रेसिंग सेंस को देखकर हर किसी के दिमाग के तार हिल जाते हैं।

अब हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने नए लुक के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की इन तस्वीरों में उर्फी सीप से बानी ड्रेस पहनें नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद के इस ड्रेसिंग सेंस को देख सभी लोगों के भी होश उड़ गए हैं।

urfi javaid 4

उर्फी जावेद की कंघों(combs) से बानी ड्रेस

चलिए उर्फी जावेद की कुछ और भी अनोखे कपड़ो को देखते है और उनके बारे में बताते हैं। ऐसा लिबास जिसे देखकर खुद उर्फी भी दांग रह जायगी।

उर्फी का ये स्टाइल जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया। भला कंघों से कौन ड्रेस बनाता है। लेकिन उर्फी जादूगरनी हैं और वो कुछ भी कर सकती हैं।

urfi javaid 2

उर्फी जावेद की पोधो और जड़ो से बानी ड्रेस

अब जरा इस तस्वीर को देखिए। कपड़े नहीं मिले तो बदन को जड़ो और पोधो से ही ढक लिया और ये कमाल तो बस उर्फी ही कर सकती हैं।

उर्फी जो करें सो थोड़ा और इस स्टाइल में तो उनका जवाब ही नहीं।

urfi javaid 3

उर्फी जावेद की केलो के छिलको से बानी ड्रेस

उर्फी जावेद को कपड़ों की जरूरत नहीं इसका पता उर्फी की इस ड्रेस से चलता है इस ड्रेस में केवल कुछ केलो के छिलको की आवश्यकता है।

लेकिन इस ड्रेस में अगर किसी चीज़ की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वो है संतुलन. इस स्टाइल में संतुलन बिगड़ा तो समझिए सब कुछ बिगड़ा गया।

urfi javaid 5

उर्फी जावेद सीप से बानी ड्रेस

आपने रस्सी से बनी ड्रेस कहीं देखी है जब उर्फी को शीशा ना मिले, कपड़े ना मिले, जंजीरे ना मिले, तो उर्फी ने रस्सियों के जाल से ही अपनी नई ड्रेस बनाली जिसका कोई जवाब नहीं है है।

उर्फी की इस कला को देखने वाले भी उनके दिमाग को दाद देने लगे।

urfi javaid 1

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here