Homeटॉप स्टोरीज़Urfi Javed Makkhi Dress: मक्खियों को भी नहीं छोड़ा उर्फी ने बना...

Urfi Javed Makkhi Dress: मक्खियों को भी नहीं छोड़ा उर्फी ने बना डाली मक्खियों वाली ड्रेस, लोग देखकर हो गए हैरान

Urfi Javed Makkhi Dress: जैसा की आपको पता होगा आज के समय में उर्फी जावेद को भारत में हर कोई व्यक्ति जानता है। इन्हे अपने अतरंगी कपड़ो से पूरे भारत में जाना जाता है। यह अक्सर अपने अतरंगी कपड़ो के पहनावे के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। और हाल ही में उन्होंने फिर से कुछ ऐसा कर दिया है। की जिस वजह से वह एक बार फिर से चर्चा का कारण बन चुकी है।

उर्फी जावेद

उर्फी जावे ने पहले भी कई ऐसी ड्रेस पहनी है। जिसमे वह अलग अलग चीजों का इस्तेमाल करती है। हाल ही में उर्फी ने केले के छिलको से बनी ड्रेस भी पहनी थी। जिसे देखकर कुछ लोगो ने उनकी क्रिएटिव्हीटी की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें बुरा भला कहा। आइये जानते है। की इस बार उर्फी ने किस तरह की अतरंगी ड्रेस पहनी है।

नामउर्फी जावेद
जन्म तिथि15 अक्टूबर 1997 
जन्म स्थानलखनऊ, उत्तर प्रदेश
कामसोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एक्टर
धर्ममुस्लिम
इंस्टाग्राम फोल्लोवर4.2M
इंस्टाग्राम IDurf7i

एक बार इसे भी देखें:- Urfi Javed Top 5 SHOCKING fashion choices: नहीं देखी होंगी ऐसी ड्रेसेस जो पहनती हैं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने पहनी मक्खियों से बनी ड्रेस

उर्फी जावेद ने इस बार एक ऐसी ड्रेस पहनी है। की उर्फी के इस लुक को देखकर सभी लोग हैरान है। और उनकी यह ड्रेस तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उर्फ़ी जावेद ने कल अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमे शुरुआत में एक मक्खी हाथ पर बैठी दिखाई देती है।

और फिर थोड़ी देर बाद उर्फी मक्खी के डिजाइन वाली ड्रेस में सामने आ जाती है। जिस पर नकली मक्खी लगी होती है। और साथ ही वीडियो पर लिखा है की “मक्खी को भी नहीं छोड़ के मैंने अपनी औकात दिखा दी” और नीचे वीडियो के कैप्शन में लिखा की “अच्छा हुआ ससुराल का वाली सिमर के टाइम में नहीं थी ,बच गई सिमर”।

उर्फी जावेद को किया गया ट्रोल

उर्फी जावेद के इस नए लुक को देख कर कुछ लोगो ने इनके इस नए लुक की तारीफ की तो किसी ने उन्हें उल्टा सीधा कहा। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया की “उर्फी को ऐसे अवतार में देखकर अब मेरा दिन कैसे जाएगा,कौन जानता है।” और एक ने कमेंट में लिखा की “मक्खियाँ अब उर्फी से डर जाएँगी”।

Urfi Javed 1

एक बार इसे भी देखें:- Urfi Javed Police Video: उर्फी ने ये क्या कर दिया हो गई FIR दर्ज पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनोखी ड्रेस के अलावा एक्टिंग में भी दिखा चुकी है अपना जलवा

उर्फ़ी जावेद के लिए ऐसी अतरंगी ड्रेस पहनना कोई नई बात नहीं है। उर्फ़ी पहले भी ऐसी कई अजीबो गरीब ड्रेस पहन चुकी है। जिसमे की उर्फी पहले कंघियों, लोहे की जंजीरो और केले के छिलको से बनी ड्रेस पहन चुकी है। और अपने पहनावे से काफी सुर्खियां भी बटोर चुकी है।

अधिकतर लोग उर्फ़ी जावेद को उनके अतरंगी कपड़ो के कारण जानते है। लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जायंगे की उर्फ़ी जावेद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ एक एक्टर भी है। जो पहले “बड़े भैया की दुल्हनिया”, बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है। जैसे कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। और साथ ही यह कुछ हिंदी और पंजाबी गानों में भी काम कर चुकी है।


Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here