HomeUttarakhandDehradun Lachhiwala Toll Plaza New Rate List 2024: देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर जाना...

Dehradun Lachhiwala Toll Plaza New Rate List 2024: देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर जाना हुआ और महंगा, लच्छीवाला टोल पर बड़े रेट, जाने पूरी रेट लिस्ट

Dehradun Lachhiwala Toll Plaza New Rate List 2024: आज के समय में आप कही भी जाना चाहते हो तो आपको शहरो के अंदर भीड़ भाड़ वाले इलाको से जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योकि सरकार द्वारा हर जगह बाईपास और फ्लाईओवर बनाए जा रहे है। जिस वजह से लोगो का टाइम और पैसा बचता है। और लोग बिना किसी परेशानी के एक जगह से दूसरी जगह जा पाते है। लेकिन इन फ्लाईओवर पर जाने पर कुछ पैसे भी देने पड़ते है जिन्हे टोल टेक्स कहा जाता है। और अब उत्तराखंड के एक हाईवे पर जाना और ज्यादा महंगा होने जा रहा है।

इस हाइवे पर बढ़ेगा टोलटैक्स

बता दे की इस बार देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर पड़ने वाले लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कीमते बढ़ने वाली है। और लोगो को इस हाईवे पर जाने के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे। जैसा की नए वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है। जो की 1 अप्रेल से शुरू हो जाएगा। और इसी के साथ 1 अप्रेल से देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सफर और महंगा हो जाएगा। हाईवे पर जाने के लिए लगने वाले टोल में वृद्धि हर साल होती है। जो अब फिर से होने वाली है।

इसे भी पढ़े:- IIT Roorkee Passed Student Modified Bolero To Autonomous Car: आई आई टी रूडकी से पास एक छात्र ने बनायीं भारत की टेस्ला

मासिक पास बनवाना हुआ महंगा 

जैसा की हमने आपको बताया की Lachhiwala पर टोल की वृद्धि होने वाली है। तो बता दे की यह वृद्धि 100 से लेकर 105 रुपये की होने की उम्मीद है। जो की वाहनों के अनुसार बढ़ाए जाएंगे। अगर 01 अप्रैल 2024 से पहले की बात करे तो। जीप और कार के लिए मासिक पास 3375 रुपये में बनाया जाता था। जिसमे की 85 रुपये बढ़ गए है. ओर अब यह पास 3460 रुपये में बनाया जाएगा।

अब अगर हल्के कमर्शियल वाहनों की बात करे. तो पहले इनका पास 5450 रुपये में बनता था। जो अब बढ़कर 5590 रुपये में बनेगा। और इसमें 140 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। तथा टू एक्सल बस और ट्रक के मासिक पास में भी काफी अधिक वृद्धि हुई है। जिसमे की पहले इनका पास 11420 में बनता था। और अब इसमें 1360 की बढ़ोतरी हुई है। और अब इनका मासिक पास 12780 रुपये में बनेगा।

हाइवे पर नहीं मिलती सुविधा

कई लोगो का कहना है. की दून-हरिद्वार हाईवे पर Lachhiwala टोल प्लाजा पर टेक्स तो बढ़ जाता है। लेकिन आम लोगों को कोई खास सुविधा नहीं दी जाती। कुछ लोगो का कहना है की हाईवे पर कई जगह ऐसी है। जहाँ पर सड़क बहुत खराब है। और डिवाइडर भी काफी जगहों पर नहीं है। जिससे हादसों का खतरा रहता है। तथा टोल के पास मोबाइल नेटवर्क मिलने में भी लोगो को काफी दिक्कत होती है।

बताया जाता है की टोल प्लाजा के पास लाइट भी काफी कम देखने को मिलती है। और आस पास कोई रेस्टोरेंट भी नहीं है। और ना ही कोई रेस्ट रूम है। जिसके कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ का कहना है की अगर किसी व्यक्ति की गाड़ी हाइवे पर ख़राब हो जाती है. तो उस गाड़ी को एक जगह से दूसरी जगह लीजाने के लिए कोई क्रेन सुविधा भी नहीं है। इस वजह से यह सब वाहन के मालिक को ही झेलना पड़ता है।

इसे भी पढ़े:- MG Cyberster Price in India: आ रही है इंडिया में नई सुपर कार, कर देगी फरारी की छुट्टी

स्थानीय लोगों को भी देने होंगे ज्यादा पैसे

बता दे की यदि आप लच्छीवाला टोल के आस पास रहते है और हाइवे पर वाहन लेकर जाते है। तो उसके लिए बनने वाले पास की कीमतों में भी हर साल की तरह वृद्धि की गई है। यह पास 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले निजी वाहनों के लिए बनाए जाते है। जिसे पहले 330 रुपये में बनाया जाता था। और अब उसमे 10 रुपये बड़ा दिए गए है। तथा अब वह पास 340 रुपये में बनाया जाएगा।

Dehradun Lachhiwala Toll Plaza New Rate List 2024

वाहन की श्रेणी2020-212022-232023-242024-25
कार-जीप (एक तरफ)8595100105
कार-जीप (दो तरफ उसी दिन)125145150155
हल्के कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ)135155165170
हल्के कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन)200235245250
कॉमर्शियल वाहन श्री एक्सल (एक तरफ)305355375385
कॉमर्शियल थ्री एक्सल (दो तरफ उसी दिन)460535560575
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ)440510535550
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (दो तरफ उसी दिन)660765805825

इसे भी पढ़े:- Hyundai Creta N Line Price: हुंडई की तरफ से आ रही है एक नई कार जो कर देगी Creta की छुट्टी, जाने क्या है फीचर कीमत और सब कुछ

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here