HomeUttarakhandगढ़वाल यूनिवर्सिटी से PG करने वाली परिवार की इकलौती बेटियों को मिलेंगे...

गढ़वाल यूनिवर्सिटी से PG करने वाली परिवार की इकलौती बेटियों को मिलेंगे 84 हजार रूपये, यहाँ करे आवेदन

Single Girl Will Get Scholarship of Rs 42 Thousand Per Year for Higher Education: यदि किसी के परिवार में उनकी एकलौती बेटी है। तो आज की खबर ऐसे ही लोगों के लिए है क्योकि इस सत्र से गढ़वाल केन्द्रीय विवि ने पीजी कर रही ऐसी छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। जो की अपने माता पिता की एकलौती लड़की है। यानी की जिसका कोई भाई-बहन ना हो। उन्हें स्कॉलरशिप के तहत 42 हजार रूपये प्रति वर्ष मिलेंगे।

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए इन छात्राओं को मिलेंगे 42 हजार | Single Girl Will Get Scholarship of Rs 42 Thousand Per Year for Higher Education

हमारे देश में लड़को को लड़कियों से ज्यादा महत्व दिया जाता है। और लड़कियों की पढ़ाई पर कोई खास जोर नहीं दिया जाता। जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा कई कदम भी उठाए जा रहे है और ऐसा ही एक कदम और उठाया गया है। जिसमे एक स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। जिसे इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना नाम दिया गया है।

डीएसडब्ल्यू प्रो. एम.एस. नेगी ने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष से गढ़वाल विवि में एडमिशन लेने वाली ऐसी लड़किया जो की अपने माता पिता की इकलौती बेटी है। उनको इस इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने वाली लड़कियों के लिए एक अधिकतम आयु सीमा भी निर्थारित की गई है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा की आयु 30 साल से कम होनी चाहिए। बता दे इस योजना में दी जा रही 42 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दोनों साल दी जाएगी। इस तरह से पीजी कर रही छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएशन के दोनों वर्षों को मिलाकर टोटल 84 हजार रुपये छात्रवृति के रूप में दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़े:- शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया गलत काम, गर्भवती होने पर गर्भपात की गोलियां खाने को किया मजबूर

स्कॉलरशिप योजना का लाभ पाने के लिए करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण

यदि कोई छात्रा इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृति की पात्रता को पूरा करती है। और इस छात्रवृति का लाभ उठाना चाहती है तो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण किये जा रहे है। जिसके लिए छात्रा को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। साथ ही इसमें कुछ जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

इसी के साथ विवि के ऑनलाइन पीजी पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भरते समय छात्रा को फॉर्म में भी सिंगल चाइल्ड का विकल्प चुनना होगा। इस योजना का लाभ उन छात्राओं को भी दिया जाएगा जो 1 साल का डिप्लोमा कोर्स करने वाली है। यह स्कॉलरशिप गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों के साथ ही इससे सम्बंधित सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में दी जाएगी।


इसे भी पढ़े:- देहरादून में जमीन खरीदते समय हुआ करोड़ों का फर्जीवाड़ा, पिता-पुत्री ने दूसरे की जमीन दिखाकर हड़पे 1.65 करोड़ रुपये

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here