HomeUttarakhandदेहरादून में जमीन खरीदते समय हुआ करोड़ों का फर्जीवाड़ा, पिता-पुत्री ने दूसरे...

देहरादून में जमीन खरीदते समय हुआ करोड़ों का फर्जीवाड़ा, पिता-पुत्री ने दूसरे की जमीन दिखाकर हड़पे 1.65 करोड़ रुपये

In Dehradun a Father and Daughter Grabbed Rs 1 Crore by Showing Someone Else’s Land: देहरादून में एक पिता और बेटी ने मिलकर एक बहुत बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। जिन्होंने किसी और की जमीन दिखाकर एडवांस 1.65 करोड़ रुपए ले लिए। और रजिस्ट्री कराने के समय बात को टालने लगे। जब जमीन खरीदने वाली पार्टी ने रजिस्ट्री कराने पर जोर दिया तो उन्होंने किसी तीसरे के जमीन की रजिस्ट्री करा दी।

बाप बेटी ने मिलकर लगाया करोड़ों का चूना | In Dehradun a Father and Daughter Grabbed Rs 1 Crore by Showing Someone Else’s Land

उत्तराखंड सहित पूरे देश में जमीन खरीदने बेचने में होने वाले फर्जीवाड़ो की घटना बढ़ती ही जा रही है। सरकार द्वारा इन फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए है। लेकिन फिर भी जमीन खरीदने बेचने में आए दिन फर्जीवाड़े होते रहते है। और नए-नए केस सामने आते रहते है। ऐसा ही एक केस हमें देहरादून में भी देखने को मिला है।

देहरादून में जमीन खरीदते समय हुई फर्जीवाड़े की घटना सेवलाकलां जीएमएस रोड पर हुई है। जहां पर पीड़ित को 2 लोगों ने करोड़ो का चूना लगा दिया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस में करते हुए बताया. की उसका नाम राकेश चंद्र है। जिनको अतीक अहमद और उसकी बेटी आयशा जो की शिमला रोड वन विहार की रहने वाली है। उन्होंने उनके साथ जमीन बेचने में धोखाधड़ी करी है।

इसे भी पढ़े:- शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया गलत काम, गर्भवती होने पर गर्भपात की गोलियां खाने को किया मजबूर

1.65 करोड़ रुपये लेकर रजिस्ट्री का दिया झूठा आश्वासन

आरोपियों ने पीड़ित को कहा की उनकी शीशमबाड़ा क्षेत्र में 25 बीघा जमीन है। जिसके बाद राकेश चंद्र ने उनसे 6 बीघा जमीन 40 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से खरीदने की डील की। जिसके लिए उन्होंने साल 2022 में एडवांस के तौर पर अहमद और आयशा को 1.65 करोड़ रुपये दिए। परन्तु काफी दिनों तक उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। और झूठा दिलासा देते रहे।

लेकिन जब पीड़ित राकेश चंद्र ने उन आरोपियों पर रजिस्ट्री करने का दबाव बढ़ाया. तो आरोपियों ने फ़रवरी 2022 में एक अन्य महिला जिसका नाम सुमिता चौधरी था उसकी जमीन दिखाते हुए. उसके साढ़े तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा दी. लेकिन अभी तक पीड़ित को न तो उस जमीन का कब्ज़ा मिला है और ना ही जमीन का दाखिला ख़ारिज दर्ज हो पा रहा है।

अहमद और आयशा के खिलाफ केस हुआ दर्ज

बताया जा रहा है की जिस साढ़े तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री हुई है वह सुमिता चौधरी की नहीं है। जिस मामले पर शिकायत दर्ज हो जाने के बाद पटेलनगर के इंस्पेक्टर ने जानकारी दी की पिता-पुत्री अहमद और आयशा के खिलाफ धोखाधड़ी करके पैसे हड़पने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। और पुलिस ने इस केस को लेकर जाँच शुरू कर दी है।


इसे भी पढ़े:- ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग होने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर पूर्व सैनिक के अकाउंट से उड़ाए 9.20 लाख रुपये

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here