A Man From Uttarkashi Raped a Girl by Promising her Marriage Then Forced her to Abort the Baby When She Became Pregnant: देहरादून से एक खबर सामने आई है। जहां पर एक युवक ने युवती को शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया और जब वह प्रग्नेंट हो गई तो उसने शादी के लिए मना कर दिया। इसके बाद युवती ने युवक के पिता से भी इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने उसकी एक ना सुनी और उसको जान से मारने की धमकी दे दी। युवक और उसके पिता पर केस दर्ज कर लिया गया है।
शादी का सपना दिखाकर बनाए शारीरिक संबंध | A Man From Uttarkashi Raped a Girl by Promising her Marriage Then Forced her to Abort the Baby When She Became Pregnant
बताया जा रहा है की उत्तरकाशी जिले की रहने वाली एक युवती के साथ उत्तरकाशी के ही रहने वाले एक युवक ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. परन्तु जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसने शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने जब युवक के पिता से उसकी शिकायत की तो उन्होंने अपने बेटे का पक्ष लिया और युवती को जान से मारने की धमकी भी दी।
जिसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस को स्पीड पोस्ट से शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद युवती ने कोर्ट को प्रार्थनापत्र देकर अपने साथ हुए इस अत्याचार के बारे में बताया। की वह उत्तरकाशी जिले की निवासी है। साल 2018 से 2021 के बीच वह देहरादून में स्थित एक पालिटेक्निक कॉलिज में पढ़ाई कर रही थी।
इसे भी पढ़े:- फैक्ट्री में धड़ल्ले से चल रहा था नकली पनीर का कारोबार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मार सामान किया जब्त
प्रग्नेंट हो जाने पर गर्भपात करने के लिए किया मजबूर
कॉलिज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात अभिषेक चुनार से हुई जो की उत्तरकाशी के पुरोला का निवासी था। धीरे-धीरे अभिषेक ने उससे दोस्ती की और आगे चलकर वह उसके किराये पर लिए कमरे पर भी आने लगा। जिस बीच शादी का झांसा देकर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। और जिसके बाद वह प्रग्नेंट हो गई। जब उसने प्रग्नेंट हो जाने के बारे में अभिषेक को बताया तो उस पर गुस्सा हो गया। और उसे गालियां देने लगा साथ ही गर्भपात करने के लिए दबाव भी बनाने लगा।
जिसके बाद उसे मजबूरन गर्भपात की दवाई खानी पड़ी। दवाई खाने से उसकी तबियत भी खराब हो गई। जिसके बाद उसने ओम प्रकाश जो की अभिषेक के पिता है उनसे अभिषेक की शिकायत की तो उन्होंने उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। और यह भी कहा की वह आपने बेटे की शादी उसी से करेगा जो दहेज़ में कार व 10 लाख रुपये नकद देगा। कोर्ट के आदेश पर अभिषेक चुनार व उसके पिता ओम प्रकाश के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने से जुडी धाराओं के साथ केस दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़े:- Kedarnath News: केदारनाथ में हुआ भयानक हिमस्खलन, वहां मौजूद कई श्रद्धालुओं ने बनाई वीडियो