HomeUttarakhandHaridwarउत्तराखंड की 10 दवाई कंपनियों के लाइसेंस हुए निरस्त, CDSCO की रिपोर्ट...

उत्तराखंड की 10 दवाई कंपनियों के लाइसेंस हुए निरस्त, CDSCO की रिपोर्ट हुई जारी

Samples of 12 Medicines of 10 Pharma Companies of Uttarakhand Failed: हेलो दोस्तों एक खबर सामने आई है। जिसमे 10 फार्मा कंपनियों के 12 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। पिछले महीने भी उत्तराखंड में फार्मा कंपनियों के 11 सैंपल फेल होने पर सीडीएससीओ ने उन फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए थे। और इस बार भी सीडीएससीओ ने इन 10 फार्मा कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।

उत्तराखंड की 10 कंपनियों के 12 नमूने हुए फेल | Samples of 12 Medicines of 10 Pharma Companies of Uttarakhand Failed

जैसा की आपको पता होगा की देश भर में नकली दवाइयों का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। और इसी चीज को देखते हुए केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन हर महीने दवाओं के नमूने लेकर रिपोर्ट जारी कर रहा है। इसी के चलते केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन के द्वारा अप्रैल महीने में अलग-अलग फार्मा कंपनियों के दवाओं के नमूने लिए गए थे। जिसके बाद उनमे से 50 दवाएं गुणवत्ता के आधार पर खरी नहीं उतर पाई। और उन दवाओं के नमूने फेल हो गए।

इसे भी पढ़े:- 20 मई को 37 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये केदारनाथ में दर्शन, अब रोज 20 घंटे खुलेंगे मंदिर के द्वार

जिस दवाओं के नमूने फेल हुए है उनमे से 12 दवाइयों को बनाने वाली कंपनी उत्तराखंड में स्थित है। जिसमे की उत्तराखंड के हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और देहरादून की निर्माण इकाईयों में निर्मित उच्च रक्तचाप, गैस्ट्रोपेरेसिस, न्यूरो, नेत्र रोग, हृदय रोग और एसिडिटीकी आदि की दवाएं शामिल हैं। बीते कुछ महीने पहले भी प्रदेश की 11 दवाई कंपनियों के सैंपल फेल हो गए थे।

10 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस हुए निरस्त

ताजबर सिंह जो की ड्रग्स कंट्रोलर है उन्होंने बताया की केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन से अलर्ट मिलने के बाद उत्तराखंड की इन 12 दवाओं से संबंधित कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है। और इसी के साथ उन्होंने कहा की जनता इन दवाइयों का प्रयोग ना कर सके इसके लिए कंपनियों को कहा गया है की वह उन दवाइयों को बाजार से वापस मँगाए जिन बैच की दवाओं के नमूने फेल हुए हैं। जिन फार्मा कंपनियों के नमूने फेल हुए है वह कंपनियां देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में स्थित हैं।

इसे भी पढ़े:- यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर लगी धारा 144, 60 मिनट में दर्शन न करने पर वापस लौट आएंगे घोड़े खच्चर

उत्तराखंड की इन कंपनियों के लाइसेंस हुए निरस्त

NO.दवाई दवाई कंपनीशहर
1मेटोक्लोप्रमाइड इंजेक्शनएसवीपी लाइफ साइसेंज सेलाकुईदेहरादून
2गैबापेंटिन टैबलेटमैस्काट हेल्थ सीरीज प्राइवेट लिमिटेडहरिद्वार
3बिमाटोप्रोस्ट आई ड्रापकोटेक हेल्थकेयररुड़की
4साइक्लोस्पोरिन कैप्सूलजॉनली फार्मास्यूटिकल्सहरिद्वार
5रेबेप्राजोल सोडियम टैबलेटखंडेलवाल लेबोरेटरीज पंतनगरऊधमसिंहनगर
6सेफ्ट्रिएक्सोन इंजेक्शनहिमालय मेडिटेक प्राइवेट लिमिटेडसेलाकुई देहरादून
7सिल्निडिपिन टैबलेटमैस्काट हेल्थ सीरीज प्राइवेट लिमिटेडहरिद्वार
8ट्रैनेक्सैमिक एसिड इंजेक्शनसाइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेडहरिद्वार
9क्विनिन सल्फेट टैबलेटश्रेया लाइफ साइसेंस प्राइवेट लिमिडेटभगवानपुर रुड़की
10एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शनएसवीपी लाइफ साइसेंज सेलाकुईदेहरादून
11एमोक्सिसिलिन पोटेशियम क्लैवुलनेट लैक्टिक एसिड बैसिलस टैबलेटसुपरमैक्स लैब सेलाकुईदेहरादून
12एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड टरबुटलाइन सल्फेट गुआइफेनसिन मेन्थोल सिरपजिनेका हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेडहरिद्वार

इसे भी पढ़े:- व्हाट्सएप पर साइबर ठगी का शिकार बना लेफ्टिनेंट कर्नल, ठगों ने लगाया 9 लाख का चूना

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here