HomeखेलIPLऋषभ पंत ने खेली 51 रन की ताबड़तोड़ पारी, और अपनी टीम...

ऋषभ पंत ने खेली 51 रन की ताबड़तोड़ पारी, और अपनी टीम को जिताया सीजन का पहला मैच

Rishabh Pant wins with Comeback Half Century: हेलो दोस्तों आईपीएल मैच चल रहे है। जिसमे कल शाम एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में DC और CSK के बीच मैच खेला गया। बता दे DC के कप्तान ऋषभ पंत है। जिन्होंने कल के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. और अपनी टीम को मैच भी जिताया। इसी के साथ उन्होंने उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया।

ऋषभ पंत ने कप्तानी करते हुए बनाए 51 रन

कल DC और CSK के बीच खेले गए. आईपीएल के इस 13वे मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसमे ऋषभ पंत की टीम में ओपनर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 और 52 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने आईपीएल की सबसे मजबूत टीम की बॉलिंग को तेहस नेहेस करते हुए 32 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली. और अपना अर्ध शतक पूरा किया। जिसके बाद ऋषब पंत की टीम ने 20 ओवर में 193 रन का बड़ा लक्ष्य नंबर 1 कप्तान धोनी की टीम CSK के सामने रखा।

इसे भी पढ़े:- Somansh Dangwal of Ramnagar Commentary in IPL 2024: 9 साल के बच्चे ने कर दिखाया कमाल, आईपीएल में चलाया जादू

CSK हुई ऋषभ पंत की कप्तानी के सामने ढेर

ऋषभ पंत की टीम DC के 190 रन का पीछा करने उत्तरी धोनी की टीम CSK. ऋषभ पंत की बेहतरीन कप्तानी में बॉलिंग कर रहे बोलरो के सामने कुछ खास नहीं कर पाई। और CSK ने 3 रन पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद 7 रन पर ही ऋषभ पंत की टीम ने CSK के दोनों ओपनरों को आउट कर दिया।

इसके बाद CSK की टीम ने थोड़े रन बनाए. लेकिन 190 के रन का लक्ष्य प्राप्त करने में असफल रहे. लेकिन धोने ने अंत में 16 बोलो पर 37 रन की बेहतरीन पारी खेली. पर फिर भी ऋषभ पंत की टीम DC के द्वारा लक्ष्य के रूप में दिए गए 190 रन तक नहीं पहुँच पाई।

इसे भी पढ़े:- IPL Teams 2024 and Captains: आई पी एल 2024 कौन-कौन बनेंगे कप्तान ?

कार का हुआ था भीषण एक्सीडेंट

बता दे की दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत के साथ एक दुखद घटना घटी थी। जिसमे ऋषभ पंत का उत्तराखंड के रुड़की शहर में अपने घर आते हुए एक्सीटेंट हो गया था। साथ ही उनकी गाड़ी जलकर राख हो गई थी। लेकिन ऋषभ पंत बच गए लेकिन उन्हें काफी चोटें आई। और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जिसके बाद अब ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो गए है।

Rishabh Pant wins with Comeback Half Century

उन्होंने DC और CSK के मैच में अपनी टीम DC के लिए कप्तानी करते हुए 51 रन की शानदार पारी खेली. जो कम गेंदों में बनाए गए थे। साथ ही इस मैच में ऋषभ पंत अपनी पुरानी फोम में नजर आए। जिसके बाद पुरे इंटर नेट पर ऋषभ पंत चर्चा का विषय बन गए।

ऋषभ पंत की शानदार कप्तानी और काफी समय बाद उनकी हाफ सेंचुरी की सरहाना करते हुए. भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ऋषभ पंत की आईपीएल 2024 की पहली हाफ सेंचुरी की जमकर तारीफ की। और अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट से Rishabh Pant is well and truly back. Brilliant inning this लिखकर ट्वीट किया।


इसे भी पढ़े:- Road Accident of Dehradun family in Moradabad: गाड़ी चालक को लगी झपकी, खाई में गिरने से 4 की हुई मौत 2 गंभीर रूप से हुए घायल

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here