Homeटेक्निकलRealme 12 Plus 5G Price in India: Price, Specifications, Features and Design

Realme 12 Plus 5G Price in India: Price, Specifications, Features and Design

Realme 12 Plus 5G Price in India: हेलो दोस्तों भारत में एक के बाद एक मोबाइल लॉन्च हुए जा रहे है। जिस कारण जो लोग फोन लेना चाहते है। उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है। सबसे अच्छ और लेटिस्ट फोन खरीदने का. और अगर आप Realme फोन कंपनी के फैन है. तो यह एक अच्छा मौका है। Realme का फोन खरीदने का। क्योंकि Realme अपना एक नया स्मार्ट फोन Realme 12 Plus 5G को लॉन्च कर दिया है। जो आपके लिए एक बेहतरीन स्मार्ट फोन हो सकता है। आइये जानते है Realme के इस नए स्मार्टफोन के बारे में।

Realme 12 Plus 5G Price and Specifications

Androidv14
Fingerprint SensorIn Display
Display 6.67 inch
Camera50 MP+8 MP+2 MP
Front Camera16 MP
ProcessorMediatek Dimensity 7050
RAM8 GB
ROM128 GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery5000 mAh
Charging67W Fast Charging
Price19999 /-
Realme 12 Plus 5G Price in India

इसे भी पढ़े:- Nothing Phone 2a Price and Specifications: Nothing ने मचा दिया तहलका, इतनी कम कीमत पर किया फोन लॉन्च, जाने फुल स्पेसिफिकेशन

Realme 12 Plus 5G Design

Realme 12 Plus 5G Design

Realme 12 Plus डिजाइन के मामले में एक जबरदस्त फोन है। क्योकि इसमें पीछे की तरफ हमें एक राउंड शेप का कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जो दिखने में काफी अच्छा लगता है। और इसका बैक पैनल लैदर फिनिश के साथ आता है। जिस कारण राउंड शेप का कैमरा सेटअप और लैदर फिनिश बैक पैनल मिलकर. इस फोन को एक जबरदस्त लुक देते है। साथ ही इसमें हमें बैक पैनल पर एक लाइन भी देखने को मिलती है। जो इस फोन के लुक को और ज्यादा इनहेंस करती है।

Realme 12 Plus 5G Display

Realme 12 Plus 5G Display

अब अगर इस फोन की डिस्प्ले की बात करे. तो यह फोन 6.67 inch की 1080 x 2400 pixels वाली OLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह एक OLED डिस्प्ले होने के कारण इसमें वीडियो काफी अच्छी दिखाई देती है। साथ ही यह डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट और 240 Hz टच सेम्पलिंग रेट के साथ आती है। जो इस फोन को स्मूद चलाने में मदद करती है। इस डिस्प्ले में हमें 2000 nits की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। जो इस फोन को धूप में चलने में काफी मदद करती है।

इसे भी पढ़े:- 5 Upcoming Smartphone In India: iPhone को टक्कर देने आ रहे है ये 5 स्मार्टफोन, कुछ ही दिनों में होंगे लॉन्च

Realme 12 Plus 5G Camera

जैसा की आज के समय में हर कोई चाहता है. की उसके फोन में सबसे अच्छी फोटो आए। जिसको देखते हुए Realme ने अपने फोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जो एक बेहतरीन फोटो खींच सकता है। साथ ही यह कैमरा OIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जो आपको एक स्टेबल वीडियो बनाने में मदद करता है। यह फोन 4K @ 30 fps की वीडियो बनाने में भी सक्षम है। और इसी के साथ सेल्फी के लिए इसमें हमें 16MP का कैमरा दिया गया है। जो इस फोन की प्राइस को देखते हुए एक अच्छी फोटो खींच सकता है।

Realme 12 Plus 5G Processor

Realme 12 Plus 5G Processor

यदि आप एक अच्छा फास्ट फोन लेना चाहते है। जो की कम कीमत पर अच्छी परफॉमेंस दे सके. और आप उसमे गेमिंग भी कर सके। तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा फोन हो सकता है। क्योकि इसमें हमें Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। जो एक Octa Core और 5G प्रोसेसर है। जो आपके फोन को अच्छी तरह से चलाने में सक्षम है।

Realme 12 Plus 5G Storage 

फोन को अच्छी तरह से चलाने के लिए फोन ने अच्छी RAM का होना भी आवश्यक है। इस लिए इसमें हमें 8 GB RAM दी गई है। और फोन में ऐप्प और फोटो वीडियो को रखने के लिए इसमें हमें 128 GB की मेमोरी दी गई है। और यदि आप इसकी मेमोरी को और बढ़ाना चाहते है। तो आप इसमें मेमोरी कार्ड डालकर इसकी मेमोरी को 2 Tb तक बड़ा सकते है।

Realme 12 Plus 5G Connectivity And Technical

इस फोन में हमें लेटिस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इसमें हमें 5G नेट कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही इसमें हमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। साथ ही इसमें हमें NFC का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। जो की एक अच्छी बात है। अब अगर इस फोन के सॉफ्वेयर की बात करे. तो इसमें हमें लेटिस्ट एंड्रॉयड सिस्टम Android 14 दिया गया है। और इसमें realme UI 5.0 भी मिलता है।

Realme 12 Plus 5G Battery & Charging

Realme 12 Plus 5G Battery & Charging

इस Realme 12 Plus 5G में हमें 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। साथ ही इसमें हमें 67W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। जो इस फोन को फास्ट चार्जिं करने के लिए जरूरी भी है।

Realme 12 Plus 5G Price in India

Realme 12 Plus 5G Price in India: Realme ने अपना एक और 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के नीचे रखी गई है। इस लिए यह फोन आपके लिए एक अच्छा फोन हो सकता है। और अभी-अभी पता चला है। की Realme ने अपने Realme 12 Plus 5G की कीमत 19999 रुपये रखी है। जो इस फोन को देखते हुए एक अच्छी कीमत है।


इसे भी पढ़े:- OPPO F25 5G Price in India: Oppo 5G लाया है कई सारे नए फीचर्स की भरमार जाने नये स्मार्टफ़ोन की कीमत

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here