HomeमनोरंजनRashmika Mandanna Deepfake Viral Video: जाने क्या कहा अमिताभ बच्चन ने रश्मिका...

Rashmika Mandanna Deepfake Viral Video: जाने क्या कहा अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना की वीडियो देखकर

Rashmika Mandanna Deepfake Viral Video: AI आज के समय में इस्तमाल होने वाली टेक्नोलॉजी में से एक है जिसका इस्तमाल हर कोई किसी न किसी तरह से करता है जहाँ AI का इस्तमाल काम को आसान बनाने तथा अच्छे कामो के लिए किया जाता है तो कुछ लोग इसका इस्तमाल गलत कामों के लिए करते है। जिसका शिकार बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस भी हो चुकी है। जिनका एक फेक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Rashmika Mandanna Deepfake Viral Video

जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है वह एक्ट्रेस और कोई नहीं रश्मिका मंदाना है जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसे देखने के बाद सभी सोशल मीडिया यूजर्स को वह वीडियो असली लगा क्योंकि इस वीडियो को देखने के बाद पता लगाना की यह वीडियो असली है या नकली बहुत मुश्किल है। यदि आप नहीं जानते हो की रश्मिका मंदाना कौन है तो हम आपको बता दे की यह बॉलीवुड और साऊथ की फिल्मो की एक प्रसिद्ध कलाकार है जो साऊथ की फिल्म पुष्पा की हिरोइन रह चुकी है और इनकी रणबीर कपूर के साथ एक नई बॉलीवुड फिल्म एनिमल भी आ रही है।

डीपफेक टेक्नोलॉजी

यदि वीडियो देखने के बाद भी आप यह पता नहीं लगा पा रहे है की यह वीडियो असली है या नकली है तो हम बता दे की यह वीडियो फेक है जो एक डीपफेक टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाई गई है बता दे की इस टेक्नोलॉजी के जरिये आप किसी व्यक्ति की वीडियो में किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगा सकते है जिस कारण कई लोग इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तमाल करते है इस लिए ऐसे IA टेक्नोलॉजी पर कानून बनाना बहुत जरुरी है।

ये है असली वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का यह वीडियो वायरल होने के कुछ समय बाद इस फेक वीडियो का असली सच सामने आ गया बताया जा रहा है की यह वीडियो रश्मिका मंदाना की नहीं बल्कि. यह एक ब्रिटिश इंडियन गर्ल ज़ारा पटेल का है। ज़ारा पटेल ने अपना यह वीडियो 9 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। बता दे ज़ारा पटेल के इंस्टाग्राम पर 432K फोल्लोवर है और यह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी रील और फोटोज डालती रहती है।

अमिताभ बच्चन ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

hindi fwd amitabh bachchan demand action againt morphed video of rahmika 20231106121205 20231106122947 6601 1

रश्मिका मंदाना का सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद, अमिताभ बच्चन ने भी इस डीपफेक वीडियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। जिससे ऐसे फेक वीडियो पर रोक लगाई जा सके और साथ ही कई लोगो ने भी अपने विचार सामने रखते हुए ऐसे IA टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाई गई फेक वीडियो पर कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की।


Kulhad Pizza Viral Couple Video Leaked mms 2023

Urfi Javed Police Video

Riya Rajput Viral Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here