Police Constable Cheats Shopkeeper of 49 Thousand Rupees: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक खबर निकलकर आई है जो रक्षक बना भक्षक जैसे वाकय को सही साबित करती है। क्योकि देहरादून से आए इस मामले में बताया जा रहा है की एक पुलिस वाले ने अपनी पावर और वर्दी का गलत फायदा उठाकर एक दुकानदार से 49 हजार रुपये ठग लिए। उस पुलिस वाले ने दुकानदार को कैश लेकर अपने अकाउंट में पैसे डालने को कहा और बाद में कैश पैसे देने पर मुकर गया। आइये विस्तार से जानते है इस खबर के बारे में।
सिपाही ने दुकानदार से ठगे हजारो रुपये | Police Constable Cheats Shopkeeper of 49 Thousand Rupees
देहरादून में हुए इस ठगी के मामले में बताया जा रहा है की. जौनी सिंह नाम का एक सिपाही दुकानदार अमित यादव के पास गया. और उस दुकानदार को मोबाइल में एक बूढ़ी महिला की तस्वीर दिखाते हुए कहा की. मेरी सास बीमार है और उसके इलाज के लिए मुझे पैसे चाहिए. तुम मेरे अकाउंट में 49 हजार रुपये डाल दो और में तुम्हे 49 हजार रुपये कैश दे दूंगा।
इसे भी पढ़े:- वनाग्नि को बढ़ावा देने पर पुलिस ने 3 लोगो को किया गिरफ्तार, वजह जानके हो गए सब हैरान
सिपाही की बात पर भरोसा करके दुकानदार ने सिपाही के अकाउंट में 49 हजार रुपये दाल दिए। लेकिन जब 49 हजार रुपये कैश देने की बात आई तो सिपाही मुकर गया. और अपनी वर्दी की धौंस दिखाते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया। दुकानदार के द्वारा बहुत देर तक पैसे मांगने पर भी सिपाही ने पैसे नहीं दिए और पुरे समय वर्दी का रौब दिखाता रहा।
दुकानदार ने लगाया पुलिस कंट्रोल रूम में फोन
सिपाही के द्वारा पैसे न देने की बात से परेशान होने के बाद. दुकानदार चंदन नगर निवासी अमित यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। फोन जाने के कुछ ही देर में शहर कोतवाल केसी भट्ट दुकान पर पहुंचे जहां पर यह घटना घटी थी। और उस जौनी सिंह नाम के सिपाही को वहाँ से अपने साथ ले गए। और जाँच के बाद ठगी करने वाले सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और उसे निलंबित कर दिया गया।
इसे भी पढ़े:- हर की पौड़ी पर भगवा पहनकर अभद्र वीडियो बनाना पड़ा भारी, लोगो ने सुनाई खरी खोटी