HomeमनोरंजनPankaj Tripathi Net Worth: पंकज त्रिपाठी छोटे-छोटे नाटकों, टीवी सीरियल से लेकर...

Pankaj Tripathi Net Worth: पंकज त्रिपाठी छोटे-छोटे नाटकों, टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड तक का सफर, आज कमाते है इतना की हैरान हो जायेंगे आप सब

Pankaj Tripathi Net Worth: हेलो दोस्तों, अगर आप वेब सीरीज और बॉलीवुड में रूचि रखते है तोह, आप पंकज त्रिपाठी को जानते ही होंगे। जिन्होंने अपने गांव और स्कूल के छोटे-छोटे नाटकों में काम करके अपना टैलेंट पहचाना और फिर चल दिए एक्टिंग में अपना करियर बनाने। कड़ी मेहनत और काफी संघर्षो के बाद पंकज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त अच्छी पहचान बना डाली। जिनकी नेटवर्थ 2023 में लगभग 48 करोड़ रूपये रही है। आइये जाने पूरी जानकारी –

कौन है?Pankaj Tripathi, पंकज त्रिपाठी के बारे में

Pankaj Tripathi Net Worth: पंकज त्रिपाठी बिहार के छोटे से गांव बेलसंड गोपालगंज के रहने वाले है उनका जन्म 5 सितम्बर 1976 में हुआ और उनका बचपन काफी संघर्षो से गुजरा था। पंकज के पिताजी एक छोटे किसान थे और उन्हें भी पिताजी के साथ काम में हाथ बटाना पड़ता था। 10-12 साल की उम्र में वह अपने स्कूल और गांव में होने वाले नाटकों में हिस्सा लेते थे। तभी से उनकी रूचि एक्टिंग में हो गयी और एक्टिंग में अपना करियर बनाने का सोचा। स्कूल खत्म होने के बाद पंकज त्रिपाठी सन 1999 दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन लिया, तभी से उनकी एक्टिंग की शुरुआत हो गयी।

Real NamePankaj Tripathi
SurnameTripathi (Tiwari)
GenderMale
ProfessionActing, Producer, Model
Born (DOB)5 September 1976
BirthplaceBelsand Gopalganj Bihar
StateBihar, India
SchoolDPH School Bihar
GraduateNational School of Drama
Age47
Instagram5 Million+ Followers
First MovieRun Bollywood
Height 178cm OR 5 Feet 10 inches
Weight70 Kg
Pankaj Tripathi Net Worth

Pankaj Tripathi Net Worth, Monthly Income, Yearly Income

Pankaj Tripathi Net Worth: Pankaj Tripathi ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो के दिलो में जगह बना ली है। ये सब हुआ Gangs of Wasseypur वेब सीरीज के बाद से जिसमे पंकज ने सुल्तान कुरैशी का रोल अदा किया। गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर में उनका रोल लोगो को काफी पसंद आया जिसके बाद पंकज त्रिपाठी को एक्टिंग इंडस्ट्री में नई पहचान मिली।

अब अगर Pankaj Tripathi की कमाई के बारे में जाने तो रिपोर्ट्स के अनुसार पंकज त्रिपाठी हर महीने 30- 35 लाख रूपये कमाते है। और अगर उनकी Yearly Income में बात करें तो वह लगभग 6 करोड रूपये के आस पास कमाते होंगे

Monthly IncomeRs. 30-35 Lakhs
Yearly Income Rs. 6 Crores
Net worth Rs. 48+ Crores
Properties Owned and their ValuationRs. 16+ crores
Miscellaneous Assets and their Valuation
Rs. 2.08 crores
Pankaj Tripathi Net Worth

यह भी जाने : संपति में बॉलीवुड अभिनेत्रियों और अपने पति को छोड़ा पीछे! नेटवर्थ जानकर हो जायेंगे हैरान

Pankaj Tripathi Career

पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष का सामान करना पड़ा। लेकिन उन्होंने अपने जींवन काल में सभी कठिनाइयों का सामना किया। तब जाकर पंकज त्रिपाठी एक्टिंग में अपनी शानदार पहचान बना पाये।

स्कूल टाइम में किये गए छोटे-छोटे किरदारो से उनके अंदर एक्टिंग का हुनर आ गया था। तब से वह एक्टिंग में करियर बनाने की ठान ली थी। स्कूल की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद पंकज एक्टिंग सिखने के लिए 1999 में दिल्ली चले गये और वहां ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने लगे। ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (National School Of drama) सन 2004 में कम्पलीट की।

पंकज अपना करियर बनना की दौड़ लगे हुए थे तभी उन्ही शादी मिर्दुला नाम की लड़की से करा दी गयी। 2004 में वह दोनों मुंबई शिफ्ट हो गए और पंकज ने अब वहां ऑडिशन देने स्टार्ट कर दिए काफी संघर्ष के बाद उन्हें छोटे-छोटे सीरियल में छोटे-छोटे रोल मिलने स्टार्ट हो गए थे। 2004 में उन्हें अभिषेक बच्चन की मूवी रन में काम करने का मौका मिला जोकि उनकी पहली बॉलीवुड मूवी थी।

Pankaj Tripathi Movies

Movie NameYearCharacter Name
Run Movie2004Unknown Man
Lakshya Movie2004Kuldeep Singh
Singham Returns 2014Altaf Khan
Fukrey 2013Pandit
Dabangg 2 2012Filawar
Pankaj Tripathi Movies

Pankaj Tripathi Web Series

NameYearCharacter Name
Gangs of Wasseypur2012Sultan Qureshi
Mirzapur2018Akhandanand Tripathi

Sacred Games2018 Khanna Guruji
Pankaj Tripathi Web Series

Pankaj Tripathi Car Collection

पंकज त्रिपाठी को गाड़ियों में कुछ ज्यादा दिलचस्पी नहीं है उनके पास पहली कार Toyota Fortuner और दूसरी कार Mercedes Benz E200 है।

pankaj tripathi car collection
Toyota Fortuner45 Lakh
Mercedes Benz E20080 Lakh
Pankaj Tripathi Car Collection

यह भी जाने : जाने, कैसे 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़, 1000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी

Pankaj Tripathi Family

पंकज त्रिपाठी की फॅमिली में उनके पिताजी पंडित बनारस त्रिपाठी, माताजी हेमंती देवी, पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी आशी त्रिपाठी है।

pankaj tripathi family photos

Last Years Pankaj Tripathi Net Worth

YearEarnings
Net Worth in 2023Rs. 48+ Crore
Net Worth in 2022440 million OR Rs. 44 Crore
Net Worth in 2021400 million OR Rs. 40 Crore
Net Worth in 2020360 million OR Rs. 36 Crore
Net Worth in 2019320 million OR Rs. 32 Crore
Net Worth in 2018290 million OR Rs. 29 Crore
Net Worth in 2017260 million OR Rs. 26 Crore
Last 8th Year Pankaj Tripathi Net Worth

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here