Homeटॉप स्टोरीज़Bikaji Success Story: जाने, कैसे 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़, 1000 करोड़...

Bikaji Success Story: जाने, कैसे 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़, 1000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी

Bikaji Success Story: हेलो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे फ़ूड ब्रांड(Foods brand ) की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताएंगे जिसका नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा। नहीं तो सुबह नाश्ते के वख्त यह शाम को इस ब्रांड के स्नैक्स(Snacks) का आनंद जरूर लिया होगा। और आज हम यह भी बताएंगे की कैसे एक छोटा ब्रांड इतना बड़ा ब्रांड बन गया।

बीकाजी फूड्स(Bikaji Foods)

Bikaji Success Story: बता दे यह फ़ूड ब्रांड और कोई नहीं बीकाजी फूड्स(Bikaji Foods) है। यह भारत में जानी मानी बड़ी कंपनियों में से एक है। यदि इस कंपनी के वैल्यूएशन की बात करे तो इस कंपनी की वैल्यू 1000 करोड़ से भी अधिक है। तो चलिए बीकाजी फूड्स कंपनी के सक्सेस की कहानी शुरू करते है।

इस कंपनी की शुरुआत शिवरतन अग्रवाल ने की थी। और इनके दादा जी का भी नमकीन का बिजनस था। जिनका नाम गंगा बिशन अग्रवाल था और इन्होने “हल्दीराम” नमकीन ब्रांड की शुरुआत की थी जिसे आज भारत का बच्चा बच्चा जानता है। साथ ही शिवरतन अग्रवाल के पिता मूलचंद भी इसी बिजनस में थे। लेकिन किसी निजी कारण से शिवरतन अग्रवाल ने अपने खुद का ब्रांड “बीकाजी(Bikaji)” शुरू किया और देखते-देखते यह छोटा सा ब्रांड 1000 करोड़ से ऊपर की वैल्यूएशन वाला ब्रांड बन गया।

ऐसे हुई बीकाजी फूड्स की शुरुवात

Bikaji Success Story

शिवरतन अग्रवाल जी एक मेहनती इंसान थे जिन्होंने बीकाजी ब्रांड की शुरुआत की और आज बीकाजी ब्रांड के फाउंडर और डायरेक्टर भी है। इन्होने इस बिजनस की नॉलिज बचपन से ही लेनी शुरू कर दी थी क्योकि इनके पिता मूलचंद और दादा गंगा बिशन अग्रवाल पहले से ही इस बिजनस में थे। जिस वजह से शिवरतन जी की इस बिजनस में रूचि बड़ी और उन्होंने 8 कक्षा के बाद पढ़ाई ना करने का फैसला लिया और अपने दादा की कंपनी ‘हल्दीराम(Haldiram)’ में ही काम करना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें : How to make money on Youtube (Youtube से पैसे कैसे कमाएं)?

बिजनस में रूचि होने और मेहनत के दम पर उन्होंने कम समय में अधिक सफलता प्राप्त की और हल्दीराम कंपनी को आगे बढ़ाया। लेकिन कुछ समय बाद परिवार में लड़ाई झगडे शुरू हो गए। जिसको देखते हुए उन्होंने अपना अलग ब्रांड शुरू करने की सोची।

और उन्होंने 1987 में बीकाजी फैक्टरी में नमकीन बनाने की शुरुआत की लेकिन उन्हें किसी बैंक ने लोन नहीं दिया। और फिर बहुत मुश्किल के बाद एक बैंक उन्हें लोन देने के लिए तैयार हुआ और फिर 1993 में फेमली बिजनस के बटवारे के बाद 1993 में शिवरतन जी ने बीकाजी ब्रांड की शुरुआत की जिसके लिए वह विदेश गए और उन्होंने वह पर स्नैक्स(Snacks) बनाने की विधि सीखी और स्नैक्स(Snacks) बनाने में इस्तमाल की जाने वाली मशीनों की जानकारी ली।

अलग-अलग स्नैक्स(Snacks) बनाने किए शुरू

बीकाजी ब्रांड के शुरुआत होने के कुछ दिनों बाद अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए शिवरतन जी ने अपनी फैक्टरी में अलग अलग तरह के Snacks बनाने की शुरुआत की। और आज भी वह यही सोचते रहते है की कैसे किसी और वैरायटी और टेक्नीक से अपने ब्रांड को आगे बढ़ाया जा सके। और आज के समय में बीकाजी ने अलग-अलग वैरायटी और टेक्नीक के दम पर 1000 करोड़ की कंपनी बनादी है। जहाँ कई प्रकार की नमकीन और मिठाई बनाती है।

बन चुकी हैं 1000 करोड़ की कंपनी

बीकाजी(Bikaji) जिस ब्रांड को स्नैक्स(Snacks) बनाने के लिए जाना जाता है। और जिसका आज के समय में ब्रांड वैल्यूएशन 1000 करोड़ से अधिक है। यह सब शिवरतन जी की मेहनत का नतीजा है। जिसमे उनकी पत्नी ने भी उनकी मदद की थी। 1993 में बनी इस कंपनी ने मात्र 10 सालो में ही इतनी तरक्की कर ली थी। की इस कंपनी के Snacks का एक्सपोर्ट UAE और Australia जैसे बड़े बड़े देशो में शुरुआती 10 सालो में ही होने लगा था।

इसे भी पढ़ें : Navalben Chaudhary Success Story: रिटायर होने की उम्र में कर डाली 1 करोड़ की कंपनी खड़ी

और आज के समय में यह कंपनी 40 अलग-अलग देशो में अपना माल एक्सपोर्ट करती है। यह कंपनी 300 से ज्यादा प्रकार की नमकीन बनाती है और रोज 200 टन से अधिक का Snacks बनाती है। बताया जाता है की सन्न 2022 में इस कंपनी ने 1600 करोड़ रुपय का रेवेन्यू जनरेट किया था। परन्तु यह सब इतना आसान नहीं था शुरुआत में अपनी कंपनी के स्नैक्स (Snacks) बेचने के लिए शिवरतन और उनके दोस्त को दर दर भटकना पड़ा था। लेकिन उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा जिस वजह से आज वह एक सफल व्यक्ति है।

Bikaji Success Story Overview

Startup NameBikaji Foods
HomeplaceUdaipur, Rajasthan, India
FounderShivratan Aggarwal
Bikaji Revenue (FY 2022)₹1600 Crore
Grandfather Startup NameHaldiram
Valuation1000
Official Websitehttps://bikaji.com/

इसे भी पढ़ें : Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye ?

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here