Homeटेक्निकलNothing Phone 2a Price and Specifications: Nothing ने मचा दिया तहलका, इतनी...

Nothing Phone 2a Price and Specifications: Nothing ने मचा दिया तहलका, इतनी कम कीमत पर किया फोन लॉन्च, जाने फुल स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 2a Price and Specifications: हेलो दोस्तों यह स्मार्ट फोन का जमाना है। और भारत में हर कोई लेटिस्ट स्मार्ट फोन खरीदना चाहता है। और इस चीज को देखते हुए कंपनी भी एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन भारत में लॉन्च कर रही है। साथ ही हमें कुछ नए ब्रांड भी इस लिस्ट में शामिल होते हुए दिख रहे है। जिनमे उभरता हुआ एक ब्रांड Nothing है। जिसने अपने स्मार्ट फोन से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। और यह एक भरोसेमंद स्मार्ट फोन ब्रांड बन चूका है।

Nothing ने अपना एक नया स्मार्ट फोन लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार को देखते हुए काफी कम रखी गई है। इसलिए अगर आप एक लेटिस्ट और बेस्ट फोन काफी कम कीमत पर लेना चाहते है। तो आप Nothing ब्रांड का Nothing 2a फोन ले सकते है। और आज हम आपको इस नए स्मार्ट फोन के बारे में बताएंगे। ताकि आप इस फोन के बारे में जान पाए।

Nothing Phone 2a Price and Specifications

Androidv14
Fingerprint SensorIn Display
Display 6.7 inch, AMOLED, 1084 x 2412 pixels
Camera50 MP + 50 MP,  OIS
Front Camera32 MP, 1080p @ 30 fps FHD
ProcessorDimensity 7200 Pro
RAM8 GB
ROM128 GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi6
Battery5000 mAh
Charging 45W Fast Charging
Price23999 /-
Nothing Phone 2a Price

इसे भी पढ़े:- OPPO F25 5G Price in India: Oppo 5G लाया है कई सारे नए फीचर्स की भरमार जाने नये स्मार्टफ़ोन की कीमत

Nothing Phone 2a Design

बता दे की Nothing की तरफ से आने वाला Nothing 2a. एक शानदार डिजाइन के साथ देखने को मिलता है। जिसमे हमें पीछे की तरफ लाइटिंग देखने को मिलती है। और इसका बैक हमें ट्रांसपेरेंट दिया गया है। जो इस फोन को लुक के मामले में सबसे अलग बनाता है। और अगर इस फोन की लम्बाई चौड़ाई की बात करे तो. यह फोन 161.74mm की लम्बाई, 76.32mm की चौड़ाई और 8.55 mm की मोटाई के साथ आता है। और यह फोन 2 कलर ऑप्शन के साथ आता है। जिसमे ट्रांसपेरेंट ब्लेक और ट्रांसपेरेंट वाइट शामिल है।

Nothing Phone 2a Display

Nothing Phone 2a Price

Nothing 2a एक जबरदस्त डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें हमें 1084 x 2412 pixels वाली 6.7 inch की एक AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। AMOLED डिस्प्ले होने के कारण इसमें हमें कलर काफी अच्छे दिखाई देते है। और साथ ही यह डिस्प्ले 1300 nits की पीक Brightness के साथ आती है। और यह एक पंचहॉल डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले में हमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 240 Hz का टच सेम्पलिंग रेट दिया गया है। जिस वजह से यह डिस्प्ले चलने में काफी स्मूद लगती है।

इसे भी पढ़े:- 5 Upcoming Smartphone In India: iPhone को टक्कर देने आ रहे है ये 5 स्मार्टफोन, कुछ ही दिनों में होंगे लॉन्च

Nothing Phone 2a Camera

Nothing Phone 2a Camera

अगर nothing 2a के कैमरा की बात करी जाए. तो यह फोन 50 MP + 50 MP के ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में मिलने वाला कैमरा OIS के साथ आता है। जिससे वीडियो बनाते समय वीडियो ज्यादा हिलती नहीं है। यह फोन 30fps पर 4k रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इस फोन में हमें सामने की तरफ 32MP का कैमरा दिया गया है। जो बहुत अच्छी सेल्फी लेने में सक्षम है।

Nothing Phone 2a Storage and Connectivity

Nothing Phone 2a Price And Specifications 1 1

Nothing 2a एक 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस लिए आप इसमें 5G नेट चला सकेंगे। इसमें हमें wifi 6 देखने को मिलता है। जो की एक लेटिस्ट टेक्नोलॉजी है। साथ ही इसमें हमें लेटिस्ट ब्लूटूथ 5.3 भी दी गई है। और अगर इसकी स्टोरेज की बात करे. तो इसमें हमें 128 GB की स्टोरेज और 8 GB की रेम देखने को मिलेंगी। और इस फोन की रेम को आप वर्चुअली बढ़ा भी सकेंगे।

इसे भी पढ़े:- Asus ROG Phone 8 Series Launch: गेमिंग फोन की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है Asus यह स्मार्ट फोन, जाने कब होगा लॉन्च

Nothing Phone 2a Processor And Technical

अब अगर हम आपको इस फोन के प्रोसेसर के बारे में बताए. तो यह फोन MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर के साथ देखने को मिलता है। जो एक फास्ट प्रोसेसर है। इसमें हमें Android v14 दिया गया है। जो की एक लेटिस्ट एंड्राइड सिस्टम है। और इसी के साथ यह फोन Nothing OS 2.5.2 UI के साथ आता है।

Nothing Phone 2a Battery & Charging

Asus ROG Phone 8 Series Launch 2

इस फोन में हमें 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। जो इस फोन को लम्बे समय तक चलाने में सक्षम है। इस फोन में हमें 45w की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। जो इस फोन को काफी जल्दी चार्ज कर देता है। लेकिन इस फोन में हमें चार्जर देखने को नही मिलता। जो की आज कल कई ब्रांड नहीं देते. जो की गलत है।

Nothing Phone 2a Price in Rupees

Nothing Phone 2a Price in Rupees: इस फोन की कीमत की बात करे. तो इस फोन को 23999 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। जो की इस फोन की स्पेसिफिकेशन को देखते हुए काफी अच्छी कीमत है।

इसे भी पढ़े:- Best Cooler in 2024: आग उगलती गर्मियों में भी करा देंगे सर्दियों का एहसास, ये हैं कुछ खास कूलर


Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here