New Apache RTX Launch Date: हेलो दोस्तों जैसा की आप लोग जानते हो की भारत में एडवेंचर बाइक का चलन बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण हर कंपनी कम प्राइस में एडवेंचर बाइक लॉन्च कर रही है जिसको देखते हुए TVS ने भी अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है TVS की Apache RTR पहले ही भारत काफी धूम मचती रही है लेकिन अब TVS ने अपनी बाइको की लिस्ट में एक और नाम Apache RTX जोड़ लिया है जिसका सभी लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे है।
New Apache RTX Launch Date और कीमत
एडवेंचर बाइक के चलन को देखते हुए उम्मीद की जा रही की इस बाइक को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक की लॉन्च डेट अभी तक TVS द्वारा आधिकारिक तोर पर नहीं बताई गई है परन्तु उम्मीद की जा रही है की इस बाइक को इस साल के अन्त में या अगले साल मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकती है। और यह भी उम्मीद की जा रही है की इस बाइक की कीमत 3 से 3.5 लाख रुपए के बीच राखी जा सकती है।
एक बार इसे भी देखें:- BMW M 1000 XR: सुपर बाइक की दुनिया में तहलका मचने आ गई है
New Apache RTX डिजाइन
अगर भारत में एडवेंचर स्टिक बाइक सेगमेंट की बात करे तो इस सेगमेंट में फिलहाल सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स 250, केटीएम एडवेंचर, हीरो एक्सपल्स, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस जैसी बाइक्स का दबदबा रहा है। इस लिए TVS की Apache RTX इस सेगमेंट को देखते हुए ही डिजाइन की गई है। अगर इसके डिजाइन की बात करे तो इसमें एक फ्रंट फेशिया, इंटीग्रेटेड LED हेडलाइट के साथ LED DRL, ऊपर की और उभरी फ्रंट चोंच, विंडस्क्रीन, लेयर्ड शोल्डर पैनल, गोल्डन यूएसडी फोर्क्स, कॉन्ट्रास्टिंग कलर में एक्सपोज्ड फ्रेम, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, रियर रैक और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे बेहतरीन डिजाइन के साथ देखने को मिल सकती है।
New Apache RTX फीचर
TVS की नई बाइक Apache RTX में फीचर की कोई कमी नहीं है। इसमें आपको एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जिसमे स्पीड और फ्यूल जैसी कई और चीजे देख सकते है और इसी के साथ इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TVS स्मार्टक्सोनेक्ट, कॉल अलर्ट, Google मैप्स के माध्यम से टर्न बटन नेविगेशन सिस्टम, चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच और एसएमएस अलर्ट जैसे और कई बेहतरी फीचर दिए जा सकते है।
इंजन | 313cc वॉटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन। |
शक्ति | 34bhp |
टॉर्क | 28एनएम |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड गियरबॉक्स |
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर | पूरी तरह से डिजिटल |
कनेक्टिविटी | TVS स्मार्टक्सोनेक्ट,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी |
नेविगेशन | Google मैप्स |
सुरक्षा सिस्टम | एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), डुअल-चैनल एबीएस, स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच। |
सस्पेंशन | फ्रंट: 41 मिमी यूएसडी फोर्क्स, रियर: मोनोशॉक सस्पेंशन। |
ब्रेक | फ्रंट: 300 मिमी डिस्क, रियर: 240 मिमी डिस्क। |
लॉन्च तिथि | 2024 (आधिकारिक तोर पर नहीं बताई गई है) |
कीमत | 3 से 3.5 लाख रुपए के बीच (आधिकारिक तोर पर नहीं बताई गई है) |
New Apache RTX इंजन
एक बार इसे भी देखें:- New TVS Ronin TD Special Edition: इन स्पेशल फीचर के साथ होगी लॉन्च
TVS की आने वाली नई बाइक Apache RTX को चलने के लिए इसमें एक नए ज़माने का 313 सीसी का 4 स्टॉक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो वॉटर-कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। Apache RTX का 313 सीसी का इंजन 34bhp की अधिकतम पावर पैदा करता है और 28nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है और इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स से भी जोड़ा जाएगा।
New Apache RTX सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
TVS की Apache RTX एडवेंचर बाइक को उबड़ खाबड़ रास्तो पर चलाते समय झटको से बचने के लिए इसमें 41 मिमी यूएसडी फोर्क्स, कास्ट एल्यूमीनियम डुअल स्विंग आर्म दिया गया है और साथ ही पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेक की बात करी जाए तो इसमें ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 300mm फ्रंट डिस्क दिया गया है और पीछे की तरफ 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमें सुरक्षा को बढ़ाने के लिए इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और डुएल चैनल ABS जैसे एडवांस सिस्टम देखने को मिलते है. जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।