HomeUttarakhandNamakwali Shark Tank India Season 3: उत्तराखंड की नमकवाली ने शार्क टैंक...

Namakwali Shark Tank India Season 3: उत्तराखंड की नमकवाली ने शार्क टैंक इंडिया में दिखाया कमाल, अमन जैन से की 50 लाख की डील

Namakwali Shark Tank India Season 3: हेलो दोस्तों आपने कभी ना कभी शार्क टैंक इंडिया टीवी शो का नाम जरूर सुना होगा। नहीं सुना तो बता दे की शार्क टैंक इंडिया भारत का एक जाना माना टीवी शो है। जहां पर भारत के कई छोटे-छोटे बिजनसमेन अपने बिजनस को बड़ा करने के लिए इन्वेस्टमेंट के लिए आते है। और शार्क टैंक इंडिया में बैठे इन्वेस्टर इनके बिजनस को देखते हुए उनके बिजनस में इन्वेस्ट करते है। और लोगो के छोटे बिजनस को बड़ा बनाने में मदद करते है।

इस बार Shark Tank India टीवी शो के सीजन 3 में उत्तराखंड का एक जाना माना बिजनस जिसे काफी लोग नमकवाली के नाम से जानते है। वह अपने बिजनस को बड़ा करने के लिए शार्क टैंक इंडिया में इन्वेस्टमेंट की लिए गए थे। और उन्हें वहां एक अच्छी डील मिली। और एक इन्वेस्टर ने उनके बिज़नस पर भरोसा करके उनके इस बिजनस में इन्वेस्ट किया। साथ ही उनके बिजनस को देखकर बाकि इन्वेस्टर भी काफी खुश हुए।

इसे भी पढ़े:- Anushka Sharma Net Worth: बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक अनुष्का शर्मा कमाती है करोडो रुपये, जाने इनकी कुल संपत्ति

What is Namakwali | नमकवाली क्या है

Namakwali Shark Tank India Season 3 1

नमकवाली एक ब्रांड है। जो एक ऑर्गेनिक ब्रांड है। और यह ब्रांड उत्तराखंड के पहाड़ो के ऑर्गेनिक नमक, हल्दी, घी, पहाड़ी मिक्स मसाला, राजमा, गहेट दालें और शहद जैसे लगभग 15 प्रोडॉट बेचता है। यह बिजनस एक महिला चलाती है जिनका नाम शशि बहुगुणा रतुरी है। इस बिजनस को आगे बढ़ाने में उनका बेटा सुवेन्दु रतुरी भी उनका साथ देता है। और अपनी माँ के बिजनस को सफल बनाने में उनका बखूबी साथ देता है।

यह अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन और अपनी वेबसाइट के माद्यम से पुरे देश विदेश में बेचते है। और इससे काफी अच्छा प्रॉफिट जनरेट कर लेते है। इनका यह बिजनस पहाड़ के लोगो को रोजगार देने के लिए भी कार्य करता है। ताकि पहाड़ में भी बिजनस फैले. साथ ही शशि बहुगुणा रतुरी का कहना है. की वह जैसे खुद बिना कैमिकल वाले प्रोडक्ट या नमक का इस्तेमाल करती है वैसे ही सभी लोग बिना कैमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करे।

Success story of Namakwali | नमकवाली की सफलता की कहानी

Namakwali बिजनस की शुरुआत साल 2018 में हुई. जिसे उत्तराखंड की रहने वाली शशि बहुगुणा रतुरी ने शुरू किया था। शुरुआत में इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से शशि बहुगुणा रतुरी जी ने अपने प्रोडक्ट को बेचना शुरू किया। जिसके बाद 2020 में उन्होंने अपनी कंपनी को रजिस्टर करवा लिया। इसके बाद 2020 में करोना आ गया जिस वजह से उनके बेटे सुवेन्दु रतुरी का काम कम हो गया।

जिस वजह से उन्होंने अपनी माँ के बिजनस में हाथ बटाने की सोची और उनके बिजनस में हाथ बटाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने वेबसाइट बनाई तथा अमेज़न पर भी अकाउंट बनाया. और दोनों जगह अपने प्रोडक्ट सेल करने शुरू कर दिए। इसके बाद उनका बिजनस बढ़ता ही चला गया।

साल 2021 से 2022 के बीच नमकवाली ने 5 लाख की सेल्स की. और 2022 से 2023 में उन्होंने 11 लाख की सेल्स की. तथा 2023 से 2024 में उन्होंने 38 लाख रूपये के प्रोडक्ट बेचे। इन प्रोडक्ट पर उन्होंने 17% का प्रॉफिट कमाया। शशि बहुगुणा रतुरी एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है और वह काफी समय से यह काम कर रही है उन्होंने बताया की वह 1982 से सोशलवर्क कर रही है। आज के समय में नमकवाली एक बहुत बड़ा ब्रांड बन गया है। और कई लोग इस ब्रांड को जानते है. और इसके प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है।

इसे भी पढ़े:- Tiger Shroff Net Worth: डांस और बॉडी से लोगो को अपना दीवाना बनाने वाले इस एक्टर की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते

Namakwali Shark Tank India Season 3 | अमित जैन ने दी यह डील

शार्क टैंक इंडिया में आए इस नमकवाली बिजनस में शार्क टैंक के किसी भी शार्क ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन उनके प्रोडक्ट को और उनके बिजनस को शार्क द्वारा काफी पसंद किया गया। लेकिन अमन गुप्ता ने कहा की उनकी पैकजिंग अच्छी नहीं है। और आपके प्रोडक्ट की सेल भी कम है. साथ ही उन्होंने नमकवाली को अभी इन्वेस्टर के चक्कर में ना पड़ने की सलाह दी। और अपने बिजनस को ऐसे ही करते रहने को कहा।।

अमन गुप्ता की इस बात पर शार्क के बीच कुछ बहस भी हुई. और अंत में एक शार्क अमित जैन ने उन्हें एक डील दी। इस नमकवाली बिजनस के लिए सुवेन्दु रतुरी ने 50 लाख 5% इक्विटी की डील दी। जिसके बाद अमित जैन के द्वारा नमकवाली को 10 लाख रुपये 5% इक्विटी और 3 वर्षों में 8% ब्याज में 40 लाख रुपये का ऑफर दिया। जिसे कुछ बात चीत के बाद एक्सेप्ट कर लिया गया. और यह डील पूरी हो गई।


इसे भी पढ़े:- Desi Cow Dairy Farm: अमेरिका से पढ़ाई करके आई लड़की ने गायपालन से किया करोड़ो का बिज़नेस

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here