HomeUttarakhandकैंची धाम मेले में आएंगे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, प्रसाद बांटने...

कैंची धाम मेले में आएंगे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, प्रसाद बांटने के लिए आए 42 क्विंटल थैली और चार लाख गिलास

More Than 2 Lakh Devotees Will Come to Kainchi Dham Fair 42 Quintal Paper Bags And Four Lakh Glasses Cames For Distribute Prasad: कैंची धाम में हर साल की तरह इस साल भी एक बड़े मेले का आयोजन होने वाला है। और जैसे-जैसे मेले की तिथि पास आ रही है वैसे ही बड़े स्तर पर मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसमे की मेले में आए भक्तों की सुविधाओं और पर्यावरण संरक्षण दोनों का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद बाटने के लिए 42 क्विंटल कागज की थैली और चार लाख गिलासों का इंतजाम किया गया है।

More Than 2 Lakh Devotees Will Come to Kainchi Dham Fair 42 Quintal Paper Bags And Four Lakh Glasses Cames For Distribute Prasad

नीम करोली बाबा को आज के समय में हर कोई जानता है। और नैनीताल में उनका एक आश्रम भी है। जिसे सभी लोग कैंची धाम के नाम से जानते है। जहां पर कई बड़े-बड़े सिलेब्रिटी भी आ चुके है। कैंची धाम में हर वर्ष एक बहुत बड़ा मेला लगता है. जो की प्रत्येक वर्ष 15 जून को आयोजित किया जाता है। पिछले साल भी इस मेले में सवा लाख से अधिक लोग आए थे।

इसे भी पढ़े:- केदारनाथ की एक दुकान से बरामद हुआ मांस, आरोपी को गिरफ्तार कर दुकान करी सील

इस मेले में सेवा के लिए एक महीना पहले से ही भक्त जुट जाते हैं। और इस साल उम्मीद है की पिछले साल से अधिक लोग मेले में आएँगे। जिसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने इस बार दो लाख से अधिक लोगों को मालपुआ देने के लिए 42 क्विंटल थैली दिल्ली से मंगाई है। जो की कागज से बनी है। प्रसाद के साथ सब्जी भी दी जाती है जिसे कागज के गिलास में दिया जाएगा।

प्रसाद बाटने के लिए आई कागज की 42 क्विंटल थैली और 4 लाख गिलास

मुख्य रूप से बने यह 4 लाख कागज के गिलास मंदिर में पहुंच गए है। मंदिर के ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए कागज से बने इन गिलास और थैली का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही 12 जून से पूजा पाठ के साथ प्रसाद यानी मालपुआ बनाने का काम शुरू होगा। और यह सिलसिला मेला खत्म होने तक चलेगा।

कैंची के ग्राम प्रधान के द्वारा और मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पंकज निगल्टिया ने कहा की उम्मीद है की इस बार 2 लाख से अधिक लोग मेले में आएँगे। साथ ही इतने लोगों के लिए प्रसाद बनाने का सामान मंदिर परिसर में पहुंच गया है।


इसे भी पढ़े:- डीएम ने जारी किया अजीबो गरीब फरमान, शिक्षकों कों करना होगा ट्रैफिक पुलिस का काम

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here