Miscreants Stopped Two Trains By Putting Mud on Signal Tried to Loot and Stone Pelting: उत्तराखंड के लक्सर से एक खबर सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। जहां पर आधी रात को कुछ लुटेरों ने ट्रेन को लूटने की कोशिश की जिसको लेकर सभी चिंतित है। बता दे की यह दुर्घटना सहारनपुर मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर लक्सर के पास घटी है।
लक्सर के पास बदमाशों ने की ट्रेन को लूटने की कोशिश | Miscreants Stopped Two Trains By Putting Mud on Signal Tried to Loot and Stone Pelting
शुक्रवार को सहारनपुर मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर लक्सर के पास कुछ बदमाशों ने 2 ट्रेनों को लूटने की कोशिश करी थी। जिसके बाद से पुरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बता दे बदमाशों ने ट्रेन को रोकने के लिए सबसे पहले सिग्नल पर मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोक दिया. और फिर उसे लूटने की कोशिश की।
इसे भी पढ़े:- बिना रजिस्ट्रेशन वाले 750 श्रद्धालुओं को भेजा वापस, अगर ट्रैवल एजेंट ने ऐसा किया तो उन पर होगी कार्रवाही
बताया जा रहा है की जब बदमाशों ने यात्रियों को लूटने की कोशिश की. तो यात्रियों ने उनका विरोध किया। तो बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव भी किया। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो स्थानीय पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई। और इस घटना की जाँच करने में लग गई।
बावरिया गैंग पर पुलिस को है संदेह
आज के समय में भी ट्रेनों को लूटा जा रहा है। ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता लेकिन ऐसा हमें शुक्रवार को देखने को मिला। इस बदमाशों द्वारा लूट की कोशिश की घटना पर एसओ जीआरपी संजय शर्मा ने कहा की यह लूट की घटना रात 3 बजे की है। जब पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को सिग्नल पर मिट्टी लगाकर कुछ बदमाशों ने रोक दिया और फिर ट्रेन में बैठे लोगों को लूटने की कोशिश की।
परन्तु यात्रियों में यह देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद यात्रियों के शोर और ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता व समझदारी से बदमाश लूट की घटना को अंजाम नहीं दे सके। पुलिस को इस लूट की घटना का शक बावरिया गैंग पर है। लेकिन अभी जाँच चल रही है।
इसे भी पढ़े:- अमेरिका की सिमोना बनी इस साल की पहली साधक, केदारनाथ ध्यान गुफा में 2 दिन तक करी साधना