HomeUttarakhandबिना रजिस्ट्रेशन वाले 750 श्रद्धालुओं को भेजा वापस, अगर ट्रैवल एजेंट ने...

बिना रजिस्ट्रेशन वाले 750 श्रद्धालुओं को भेजा वापस, अगर ट्रैवल एजेंट ने ऐसा किया तो उन पर होगी कार्रवाही

750 Pilgrims Who Arrived Without Registration Were Returned And Action Will be Taken Against The Travel Agent if he Brings Anregistered Pilgrims: उत्तराखंड के चारधाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही सभी धामों में तीर्थयात्रियों की जमकर भीड़ देखने को मिल रही है। और हर रोज हजारों की संख्या में लोग धाम पर जा रहे है।

भक्तों की इतनी अधिक भीड़ को देखते हुए वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है। की यदि केदारनाथ में ऐसी ही हालत रही तो 2013 जैसी आपदा फिर से देखने को मिल सकती है। जिसको जानने के बाद सरकार भी बहुत चिंतित है। और धामों की स्थिति सुधारने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है ताकि 2013 जैसी आपदा फिरसे देखने को ना मिले।

सरकार ने चारधाम पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए उठाए सख्त कदम | 750 Pilgrims Who Arrived Without Registration Were Returned And Action Will be Taken Against The Travel Agent if he Brings Anregistered Pilgrims

धामों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा कई सख्त कदम उठाए गए है। जिनमे की बिना रजिस्ट्रेशन वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी ट्रैवल एजेंटों के द्वारा चार धाम की यात्रा कराई गई तो ऐसे ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यदि कोई श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन कराए चारधाम यात्रा करता। है तो उसे वापस भेज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े:- अमेरिका की सिमोना बनी इस साल की पहली साधक, केदारनाथ ध्यान गुफा में 2 दिन तक करी साधना

बता दे हाल ही में चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भद्रकाली तिराहा और विकासनगर में बिना रजिस्ट्रेशन करवाए आने पर वापस भेज दिया गया। और अब तक 750 श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा चूका है। अभी तक राज्य सरकार के द्वारा कई बार तीर्थयात्रियो को सूचित किया जा चूका है। की पंजीकरण कराए बिना यात्रा वर्जित है. लेकिन फिर भी कई यात्री रजिस्ट्रेशन कराए बिना धामों पर पहुँच रहे है।

बिना पंजीकरण वाले 750 श्रद्धालुओं को भेजा वापस

विनय शंकर पांडेय ने बताया की लगभग पिछले डेढ़ घंटे में 750 श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा चूका है। क्योकि वह बिना रजिस्ट्रेशन कराए तीर्थयात्रा पर आए थे। और यह सभी तीर्थयात्री लगभग 35 गाड़ियों में आए थे। विनय शंकर जी ने यह भी बताया की श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही यात्रा कर रहे है. साथ ही कुछ श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन में यात्रा के लिए दी गई तिथि से पहले ही यात्रा कर रहे हैं। जिसके कारण चारधाम पर अधिक भीड़ देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़े:- कलयुग के श्रवण कुमार बने UP के 2 बेटे, कई तीर्थ स्थलों पर माँ को कंधे पर बिठाकर करा चुके है दर्शन, अब है 4 धाम की बारी

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा की जो भी तीर्थयात्री उत्तराखंड में दर्शन करने आए है यह उनका सौभाग्य है। लेकिन चारधाम की यात्रा में ऊपर जाने पर उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो इस लिए अभी तीर्थयात्री ऊपर ना जाए। और जिस दिन की उनके यात्रा की तिथि निर्धारित है उसी दिन यात्रा के लिए धामों पर जाए। साथ ही तीर्थ यात्रियों के लिए धामों पर ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।

ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने एक घोषणा करते हुए जानकारी दी. की यदि कोई ट्रैवल एजेंट बिना रजिस्ट्रेशन वाले तीर्थयात्रि या रजस्ट्रेशन पर दी गई यात्रा तिथि से पहले किसी तीर्थयात्रि को चारधाम लेकर आता है। तो ऐसे एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इनके वाहनों के परमिट स्थायी रूप से रद्द किए जाएंगे।


इसे भी पढ़े:- Kedarnath Yatra 2024: रील बनाने पर केदारनाथ में हुआ हंगामा, धाम में भक्त हुए कम, यूट्यूबर की संख्या हुई अधिक

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here