HomeUttarakhandLok Sabha Election 2024 News: उत्तराखंड में प्रवर्तन एजेंसियों ने कर दिखाया...

Lok Sabha Election 2024 News: उत्तराखंड में प्रवर्तन एजेंसियों ने कर दिखाया बड़ा कारनामा, 72 घंटे में पकड़ी 60 लाख की अवैध सामग्री

Lok Sabha Election 2024 News: हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी आज की इस नई पोस्ट में. जैसा की लोकसभा के चुनाव होने वाले है और आचार संहिता लग चुकी है। और अब उत्तराखंड से एक खबर निकलकर आई है। जिसमे बताया जा रहा है की आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 72 घंटे के अंदर ही 60 लाख रुपये की कीमत वाली अवैध चीजे पकड़ी गई है। जिसमे अवैध शराब, नकदी और ड्रग्स जैसी चीजे शामिल है।

इन अवैध शराब, नकदी और ड्रग्स जैसी चीजों पर निगरानी करने का आदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के द्वारा जिलों में सभी आबकारी, पुलिस, आयकर जैसी लगभग 20 से अधिक प्रवर्तन एजेंसियों को दिया गया हैं। इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के स्टेट नोडल के अफसर मनमोहन मैनाली ने कहा की आचार संहिता लगने के बाद से जो की 16 मार्च से लगी थी तब से 18 मार्च तक सभी एजेंसियों के द्वारा मिलकर 60 लाख से ऊपर के ड्रग अवैध शराब और नकदी पकड़ी गई है।

इसे भी पढ़े:- Dehradun To Tanakpur Train: देहरादून से टनकपुर के लिए बनी स्पेशल ट्रेन

Lok Sabha Election 2024 News | लोकसभा चुनाव 2024 समाचार

Lok Sabha Election 2024 News 1

इलेक्शन के समय में सभी एजेंसिया अवैध चीजों को पकड़ने में जुटी हुई है। जिसमे की कुछ समय पहले 11 मार्च को हरिद्वार में तीन करोड़ 34 लाख रुपये की कीमत वाले ड्रग सीज किये गए थे। और बताया जा रहा है की 1 मार्च से 18 मार्च तक सभी एजेंसियों ने मिलकर लगभग 7 करोड़ 68 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत वाले ड्रग, अवैध शराब और अनाधिकृत नकदी सहित कई चीजों को सीज कर दिया है।

20 से अधिक एजेंसियों को मैनेज करने के लिए लगाया मैनेजमेंट सिस्टम | Management system has been installed to manage more than 20 agencies

इसे भी पढ़े:- Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Date: निर्वाचन आयोग ने बताई उत्तराखंड चुनाव की तारीख और क्या कहा –

जैसा की चुनाव आने वाले है। जिसे सुचारु रूप से चलाने के लिए और यह चुनाव निष्पक्ष व सकुशल रूप से हो इसके लिए 20 से अधिक एजेंसियां लगी हुई है। जिनको सही तरह से मैनेज करने के लिए एक मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है। जिसे इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम नाम दिया गया है। और इस सिस्टम से पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग समेत 20 से ज्यादा एजेंसियां जुडी हुई है।

इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम या ईएसएमएस एक तरह का सॉफ्टवेयर है। जिसमे अधिकतर एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई और सीजर रिपोर्ट को रोज रात 12 बजे तक दर्ज करा दिया जाता है। और यह रिपोट सभी जिलों की एजेंसियों के द्वारा इस सॉफ्टवेयर में दर्ज करी जाती है। इस रिपोर्ट पर चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड कार्यालय के द्वारा सीधी नजर रखी जा रही है।


इसे भी पढ़े:- UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2024: LT के 1544 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से आवेदन होंगे शुरू

Mohit Kumar
Mohit Kumar
आप सभी को नमस्कार और धन्यवाद साइट पर विजिट करने के लिए मेरा नाम Mohit kumar है। मैं addshine24x7 में काम करता हूँ। मेरी आर्टिकल लिखने में काफी रूचि है और हर रोज मेरा काम नए आर्टिकल खोजना और उन पर काम करना रहता है, उम्मीद है आपको मेरे लिए आर्टिकल अच्छे लगते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here